Wednesday, 23 April 2025

आजमगढ़ कमिश्नर आफिस के सामने वन निगम की लकड़ियों में लगी भीषण आग पुलिस सहित दमकल की गाड़िया आग बुझाने में जुटी


 आजमगढ़ कमिश्नर आफिस के सामने वन निगम की लकड़ियों में लगी भीषण आग



पुलिस सहित दमकल की गाड़िया आग बुझाने में जुटी



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ मण्डलायुक्त कार्यालय के सामने सिधारी थाने से कुछ कदम दूर वन निगम द्वारा रखी गयी लकड़ियों में बुधवार की रात्रि लगभग आठ बजे आग लग गयी। आग की सूचना पाकर सिधारी थाना प्रभारी सहित दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक आग ने विकराल रूप पकड़ लिया था और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आजमगढ़ हीटवेव के चलते स्कूलों के समय में बदलाव सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक होगी पढ़ाई


 आजमगढ़ हीटवेव के चलते स्कूलों के समय में बदलाव



सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक होगी पढ़ाई



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ भीषण गर्मी और हीटवेव (लू-प्रकोप) के खतरे को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया गया है। शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ के 11 अप्रैल 2025 के पत्र के आधार पर, जिलाधिकारी की अनुमति से 24 अप्रैल 2025 से कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे।


यह निर्देश परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों, सीबीएसई, आईसीएसई, उत्तर प्रदेश बोर्ड, मदरसा बोर्ड और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। साथ ही, स्कूलों में छाया और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आउटडोर शारीरिक गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने सभी स्कूलों को इन निदेर्शों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है। यह कदम बच्चों को गर्मी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के लिए उठाया गया है।

आजमगढ़ कप्तानगंज मनबढ़ ने पान-किराना की दुकान में लगाई आग, सैलून भी जला उधार का गुटका न देने पर दिया घटना को अंजाम, मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ कप्तानगंज मनबढ़ ने पान-किराना की दुकान में लगाई आग, सैलून भी जला



उधार का गुटका न देने पर दिया घटना को अंजाम, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता बाजार में उधार गुटका न देने से नाराज एक मनबढ़ ने पान और किराना की गुमटी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग की चपेट में पास की सैलून की दुकान भी जलकर खाक हो गई। दोनों गुमटियों में रखा हजारों का सामान और नकदी राख हो गई। पीड़ितों ने गांव के ही एक मनबढ़ के खिलाफ स्थानीय थाने में नामजद तहरीर दी है।


चेवता गांव निवासी राकेश चौरसिया (पुत्र हरिलाल चौरसिया) वर्ष 1980 से चेवता बाजार में जूनियर हाईस्कूल के पास पान की दुकान चलाते हैं। बाद में उन्होंने गुमटी को बड़ा कर किराना का सामान भी बेचना शुरू किया। राकेश ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि बीती रात गांव के ही अरुण सिंह (पुत्र नागेंद्र प्रताप सिंह) ने उनकी दुकान पर उधार सामान मांगा। राकेश ने पूर्व के बकाया उधार का हवाला देकर मना किया, जिससे नाराज अरुण ने देर रात करीब 12 बजे गुमटी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।


आग इतनी तेजी से फैली कि पास में दिनेश शर्मा पुत्र श्यामबिहारी की सैलून की गुमटी भी इसकी चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने देर रात दोनों दुकानदारों को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक किराना-पान की दुकान में हजारों का सामान और सैलून में रखे 15 हजार रुपये नकद जलकर राख हो गए।


बुधवार को स्थानीय दुकानदारों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया और थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बताया जाता है कि आरोपी अरुण सिंह कुछ वर्ष पहले फर्जी आरटीओ बनकर वसूली करता था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।


एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि राकेश चौरसिया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश 4 जिलों के एसपी सहित 15 आईपीएस अफसर का तबादला, देखें सूची अंकुर अग्रवाल के आईपीएस बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प


 
उत्तर प्रदेश 4 जिलों के एसपी सहित 15 आईपीएस अफसर का तबादला, देखें सूची


अंकुर अग्रवाल के आईपीएस बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प


लखनऊ, उत्तर प्रदेश शासन ने चार जिलों के कप्तान सहित 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का एसपी बनाया गया है। वहीं, एसपी बांदा रहे अंकुर अग्रवाल को सीतापुर का एसपी बनाया गया है। अंकुर अग्रवाल 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं, पलाश बंसल बांदा और प्रबल प्रताप सिंह महोबा के पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। अभिषेक सिंह पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं।




हरियाणा के अंबाला के मूल निवासी अंकुर अग्रवाल के आईपीएस बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प बताई गई है। अंकुर अग्रवाल की प्राथमिक शिक्षा अंबाला से हुई। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई और बंगलुरू में सॉफ्टवेयर कंपनी में लाखों के पैकेज की नौकरी की। नौकरी के दौरान ही कंपनी ने उन्हें अमेरिका भेज दिया और वहां उन्होंने नौकरी के साथ ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। अपने पहले ही प्रयास में आईपीएस बनकर देश सेवा का संकल्प लिया।

अंकुर अग्रवाल की पत्नी वृंदा शुक्ला भी आईपीएस हैं। अंकुर और वृंदा ने प्राथमिक शिक्षा एक ही स्कूल से की है, इसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और वृंदा अमेरिका चली गई। किस्मत ने एक बार फिर से पलटी मारी और अंकुर की कंपनी ने उन्हें भी अमेरिका भेज दिया। इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और दोनों ने यूपीएससी की परीक्षा पास करने का प्रण कर लिया और काम के साथ ही परीक्षा की तैयारी में जुट गए। गौरतलब है कि वृंदा शुक्ला 2014 बैच की आईपीएस हैं। वहीं, अंकुर अग्रवाल उनसे दो साल जूनियर 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस बनने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और विवाह बंधन में बंध गए।