आजमगढ़ कप्तानगंज मनबढ़ ने पान-किराना की दुकान में लगाई आग, सैलून भी जला
उधार का गुटका न देने पर दिया घटना को अंजाम, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता बाजार में उधार गुटका न देने से नाराज एक मनबढ़ ने पान और किराना की गुमटी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग की चपेट में पास की सैलून की दुकान भी जलकर खाक हो गई। दोनों गुमटियों में रखा हजारों का सामान और नकदी राख हो गई। पीड़ितों ने गांव के ही एक मनबढ़ के खिलाफ स्थानीय थाने में नामजद तहरीर दी है।
चेवता गांव निवासी राकेश चौरसिया (पुत्र हरिलाल चौरसिया) वर्ष 1980 से चेवता बाजार में जूनियर हाईस्कूल के पास पान की दुकान चलाते हैं। बाद में उन्होंने गुमटी को बड़ा कर किराना का सामान भी बेचना शुरू किया। राकेश ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि बीती रात गांव के ही अरुण सिंह (पुत्र नागेंद्र प्रताप सिंह) ने उनकी दुकान पर उधार सामान मांगा। राकेश ने पूर्व के बकाया उधार का हवाला देकर मना किया, जिससे नाराज अरुण ने देर रात करीब 12 बजे गुमटी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
आग इतनी तेजी से फैली कि पास में दिनेश शर्मा पुत्र श्यामबिहारी की सैलून की गुमटी भी इसकी चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने देर रात दोनों दुकानदारों को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक किराना-पान की दुकान में हजारों का सामान और सैलून में रखे 15 हजार रुपये नकद जलकर राख हो गए।
बुधवार को स्थानीय दुकानदारों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया और थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बताया जाता है कि आरोपी अरुण सिंह कुछ वर्ष पहले फर्जी आरटीओ बनकर वसूली करता था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि राकेश चौरसिया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।