Tuesday, 15 April 2025

कौशाम्बी सगी बेटी का 5 लाख रुपये में किया सौदा किशोरी बोली- युवक ने खरीदकर 2 दिन किया दुष्कर्म... मैं चुंगल से निकल आई


 कौशाम्बी सगी बेटी का 5 लाख रुपये में किया सौदा



किशोरी बोली- युवक ने खरीदकर 2 दिन किया दुष्कर्म... मैं चुंगल से निकल आई



उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के करारी इलाके की एक किशोरी ने अपने माता-पिता पर बिचौलिए की मदद से उसे पांच लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया है। कहा कि एटा निवासी युवक ने खरीदने के बाद दो दिन तक उसके संग दुष्कर्म किया है। मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ मंझनपुर जांच कर रहे हैं।


 पुलिस के अनुसार 13 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि गांव बिहरोजपुर निवासी कमलेश पासी उसके घर आता था। कई बार वह एटा जिले के राजा कोतवाली के नगला रामपुर गांव निवासी कर्मवीर को भी साथ लेकर आता था। 14 मार्च 2025 को भी दोनों घर आए। शाम को माता-पिता ने उन्हें खाना खिलाया। उस दिन नींद व चक्कर आने पर जल्दी सो गई। दूसरे दिन आंख खुली तो खुद को एटा में कर्मवीर के घर पाया।


किशोरी के मुताबिक, पूछने पर कर्मवीर ने बताया कि पांच लाख रुपये में उसके माता-पिता से उसे खरीद कर लाया है। 16 मार्च 2025 की रात किशोरी मौका पाकर वहां से भाग कर घर आई तो परिजनों ने उसे अपनाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद वह मंझनपुर क्षेत्र में रहने वाली अपनी बुआ के घर पर रुकी है।


 करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि पीड़िता अपनी बुआ के साथ आई थी। उसकी तहरीर पर माता-पिता समेत चार आरोपियों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - शिवांक सिंह, सीओ सिटी

आजमगढ़ फूलपुर अध्यापिका से दिन दहाड़े 1 लाख रुपये और सोने की चैन की लूट बदमाशों ने तमंचे से घायल कर घटना को दिया अंजाम


 आजमगढ़ फूलपुर अध्यापिका से दिन दहाड़े 1 लाख रुपये और सोने की चैन की लूट



बदमाशों ने तमंचे से घायल कर घटना को दिया अंजाम



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के खंजहापुर गांव के पास मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक अध्यापिका को तमंचे से घायल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने अध्यापिका के पर्स में रखे 1 लाख रुपये नकद, सोने की चैन, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। घटना की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।


जानकारी के अनुसार, पीड़िता चंद्रकला (45 वर्ष), पत्नी धर्मेंद्र आर्य, मूल रूप से लखनऊ की निवासी हैं। उनका मायका फूलपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में है, जहां वह अपने पिता राम धनी के घर रहकर सैदपुर के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। मंगलवार को चंद्रकला अपने पति धर्मेंद्र के साथ पलिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, अमरथु शाखा से 1 लाख रुपये निकालकर बाइक से वापस लौट रही थीं। जैसे ही वह खंजहापुर गांव के पास पहुंचीं, बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी, जिससे चंद्रकला और उनके पति बाइक सहित सड़क पर गिर गए।


बदमाशों ने तमंचे से चंद्रकला के सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया और उनके पर्स में रखे 1 लाख रुपये, गले की सोने की चैन, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। चंद्रकला ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर 112 पुलिस के साथ-साथ अम्बारी पुलिस चौकी और फूलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फूलपुर कोतवाली के प्रभारी सच्चिदानंद ने बताया कि अध्यापिका से लूट की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में छानबीन की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

फिरोजाबाद जिस जज ने जारी किया वारंट, उसे ही गिरफ्तार करने निकली पुलिस लापरवाह दरोगा लाइन हाजिर, जांच सीओ को सौंपी गई


 फिरोजाबाद जिस जज ने जारी किया वारंट, उसे ही गिरफ्तार करने निकली पुलिस


लापरवाह दरोगा लाइन हाजिर, जांच सीओ को सौंपी गई



उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस की लापरवाही का बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां चोरी के मामले में आरोपी राजकुमार उर्फ पप्पू के खिलाफ अपर सिविल जज नगमा खान ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, लेकिन पुलिस का कमाल देखिए पुलिस वाले वारंट की तामील करने आरोपी के पते पर पहुँच गए और वारंट जारी करने वाली जज यानी नगमा खान को ही ढूंढना शुरू कर दिया. यही नहीं उन्होंने इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर 23 मार्च 2025 को कोर्ट में पेश की और सूचित किया किया आरोपी नगमा खान अपने घर नहीं मिल पाई।


मिली जानकारी के अनुसार दरअसल फिरोजाबाद न्यायालय में अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन नगमा खान की अदालत में चोरी करने और चोरी का माल घर में बरामद होने का मुकदमा विचाराधीन था इस मामले में न्यायालय की ओर से आरोपी पप्पू उर्फ राजकुमार निवासी कोटला रोड के विरुद्ध गैर हाजिर चलने के मामले में कई बार वारंट जारी किए थे. लेकिन, आरोपी राजकुमार के हाजिर न होने पर कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के साथ ही कुर्की की कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।


थाना उत्तर पुलिस के दारोगा बनवारी लाल ने अपनी जांच में वारंटी राजकुमार की जगह अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन नगमा खान को ढूंढना शुरू कर दिया और अंत में दारोगा बनवारी लाल ने कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट में लिखा कि वारंट तामील करने के लिए अंकित पते पर नगमा खान को तलाश किया गया लेकिन इस पत्ते पर कोई नहीं मिला।


कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट को पढ़ते ही सीनियर डिवीजन सिविल जज नगमा खान हैरान रह गईं, जज ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए इसे बेहद लापरवाही पूर्ण रवैया माना और इस संबंध में आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार और एसपी सौरभ दीक्षित से शिकायत की। जिसके बाद फिरोजाबाद पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने इस मामले में दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है और इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ सदर अरुण चौरसिया को सौंप दी गई है। इस मामले में अगली तारीख 26 अप्रैल 2025 को नीयत हैं