Saturday, 12 April 2025

अयोध्या पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर 5 साल के मासूम को दी रूह कंपाने वाली मौत


 अयोध्या पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर 5 साल के मासूम को दी रूह कंपाने वाली मौत



उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक युवक ने शनिवार को अपनी पत्नी एवं पांच वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बछड़ा सुल्तानपुर स्थित शिवपुरी कॉलोनी की है। मूल रूप से असम के बरपेटा जिले के सारथी बारी थाना क्षेत्र स्थित खुदरो फलादी गांव निवासी शाहजान खंडकर अपने परिवार के साथ बछड़ा सुल्तानपुर में रहता था। वह कबाड़ बीनने का काम करता था।


बताया गया कि शाहजान की किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि उसने अपनी पत्नी नेशिया बेगम (35) की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। इसके बाद पांच वर्षीय बेटे साहादकर खंडकर को गला दबाकर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।


सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी मधुबन सिंह एवं नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आजमगढ़ सिधारी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने घेरा एसएसपी का आवास दलित युवक की हत्या को लेकर गुस्सा फूटा, पुलिस ने दिया आश्वासन


 आजमगढ़ सिधारी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने घेरा एसएसपी का आवास



दलित युवक की हत्या को लेकर गुस्सा फूटा, पुलिस ने दिया आश्वासन


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में दलित युवक संतोष कुमार की हत्या के मामले में शनिवार को परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने एसपी आवास का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि, परिजन एसपी से मुलाकात नहीं कर सके। मौके पर पहुंची सिधारी थाने की पुलिस ने आश्वासन देकर उन्हें शांत किया और घर भेज दिया।


जाफरपुर गांव निवासी फूलमती ने बताया कि 30 मार्च 2025 को उन्होंने सिधारी थाने में तहरीर दी थी, जिसमें पुरानी रंजिश के चलते सुरेश, हरिनंद और लल्लू पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इस घटना में उनके बेटे संतोष कुमार को पेट में गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। इलाज के दौरान 9 अप्रैल 2025 को अस्पताल में संतोष की मौत हो गई।


परिजनों का आरोप है कि हत्या के तीन दिन बाद भी सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को एसपी आवास पर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का भरोसा देकर भीड़ को तितर-बितर किया।


सिधारी थानाध्यक्ष शशि चंद चौधरी ने बताया कि एक आरोपी सुरेश को शुक्रवार को हरबंशपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

बदायूं महिला आईपीएस अधिकारी से सोशल मीडिया पर अभद्र चैट भारी मात्रा में पहुंची फोर्स में घर को चारों तरफ से घेरा युवक को हिरासत में लेकर गई थाने, लेकिन छोड़ा...


 बदायूं महिला आईपीएस अधिकारी से सोशल मीडिया पर अभद्र चैट


भारी मात्रा में पहुंची फोर्स में घर को चारों तरफ से घेरा


युवक को हिरासत में लेकर गई थाने, लेकिन छोड़ा...



उत्तर प्रदेश के बदायूं में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नोएडा से कई गाड़ियों में भर पुलिस फोर्स बदायूं पहुंच गई। इतनी बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स देखकर लोग हैरान रह गए। पुलिस ने एक घर को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। दरअसल नोएडा की दादरी थाना पुलिस आधा दर्जन गाड़ियों के साथ बदायूं के एक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची थी। मूसाझाग थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गुलड़िया के रहने वाले अभिषेक पटेल पर नोएडा में तैनात एक महिला आईपीएस अधिकारी से सोशल मीडिया पर अभद्र चैट करने का आरोप लगा है। युवक ने किसी तरह महिला अधिकारी का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया था और लगातार उन्हें मैसेज करता रहा।


अधिकारी की शिकायत पर दादरी पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी की मदद से युवक की जानकारी जुटाई और मूसाझाग पुलिस की सहायता से दादरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। भारी पुलिस बल को देखकर नगर पंचायत में दहशत फैल गई। पुलिस ने अभिषेक के घर को चारों तरफ से घेर लिया और बिना किसी को कुछ समझने का मौका दिए युवक को हिरासत में ले लिया। मोहल्ले के लोगों ने कुछ पूछने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के रवैये को देखकर कोई सामने नहीं आया।


पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से ग्रामीण हैरान रह गए। मामले में मूसाझाग थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवक एक महिला आईपीएस अधिकारी के सोशल अकाउंट पर आपत्तिजनक चैट करता था। शिकायत के आधार पर दादरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। दादरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद माफीनामा लेकर छोड़ दिया गया है।