Thursday, 10 April 2025

आजमगढ़ अहरौला कमरे में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, एक व्यक्ति हिरासत में


 आजमगढ़ अहरौला कमरे में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल


सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, एक व्यक्ति हिरासत में



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के अरूशा गांव में बृहस्पतिवार को एक घर में कई लोग एकत्रित होकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर चली गई। ग्रामीणों के अनुसार, मौके पर 30 से अधिक महिलाएं और पुरुष मौजूद थे। ग्रामीणों का आरोप है कि इस गतिविधि में बाहरी लोग शामिल हैं, जो स्थानीय लोगों को देवी-देवताओं की पूजा करने से रोकते हैं और लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। उनका कहना है कि यह सिलसिला लगातार चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित करने का फैसला किया।


अहरौला थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और घटनास्थल पर पहुंची। वहां कुछ लोग मौजूद थे, जिनमें से गृह स्वामी को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की तह तक जाया जा सके। थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

सीतापुर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में मंदिर के पुजारी सहित 3 गिरफ्तार गोली मारने वाले 2 शूटरों को पुलिस ने वांछित घोषित किया दिन दहाड़े ओवरब्रिज पर 4 गोलियां मारकर की गई थी पत्रकार की हत्या


 सीतापुर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में मंदिर के पुजारी सहित 3 गिरफ्तार


गोली मारने वाले 2 शूटरों को पुलिस ने वांछित घोषित किया


दिन दहाड़े ओवरब्रिज पर 4 गोलियां मारकर की गई थी पत्रकार की हत्या


उत्तर प्रदेश, सीतापुर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड का 34 दिनों के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में शामिल पांच लोगों का चेहरा बेनकाब हुआ है। साजिश में शामिल कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी को उनके दो परिचितों संग गिरफ्तार किया गया है। वहीं, गोली मारने वाले दो शूटरों को पुलिस ने वांछित घोषित किया है। उन्हें पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की तीन टीमों के अलावा एसटीएफ की सात टीमों ने नोएडा के आसपास डेरा डाला हुआ है।


महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की 8 मार्च 2025 को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हेमपुर ओवरब्रिज पर चार गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से ही एसपी चक्रेश मिश्र के निर्देश पर क्राइम ब्रांच निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया। वहीं, एएसपी डॉ प्रवीण रंजन सिंह के नेतृत्व में कुल 12 टीमों ने अपनी जांच शुरू की। 34 दिनों में एक हजार से अधिक नंबरों को रडार पर लिया गया। वहीं, सवा सौ संदिग्धों से पूछताछ की गई। टीमों ने करीब 250 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले।


पुलिस ने धान सिंडिकेट, खीरी में एक शख्स से करीबी के साथ साथ कारेदेव बाबा मंदिर में राघवेंद्र संग एक पुजारी की करीबियों के एंगल पर पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी कैमरों में दो लोग कारेदेव बाबा मंदिर, राघवेंद्र के घर के आसपास और महोली कस्बे में संदिग्ध रूप से घूमते नजर आए। इन पर शक पुख्ता होते ही गहनता से जांच की गई।


 पूछताछ में कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर, उनके करीबी निर्मल सिंह और असलम गाजी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि राघवेंद्र के हाथ शिवानंद बाबा के कुछ ऐसे राज लग गए थे। जिससे उनकी काफी बदनामी होती। इसका जिक्र शिवानंद ने अपने करीबी निर्मल सिंह से किया। निर्मल सिंह ने असलम गाजी की मदद से दो शूटरों को राघवेंद्र की सुपारी दी। इसके बाद रेकी कर शूटरों ने राघवेंद्र की हत्या कर दी।


इस हत्याकांड में पुजारी के पीछे एक सफेदपोश का हाथ होने की चर्चा है। कुछ संदिग्ध रडार पर हैं। उनकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द पुलिस उन पर भी शिकंजा कसेगी।


https://www.news9up.com/2025/03/3_8.html


https://www.news9up.com/2025/03/blog-post_75.html

आजमगढ़ अहरौला आकाशीय बिजली गिरने से युवती की हुई मौत भूसा लेकर जा रही थी घर, कुछ ही दूरी पर थी माँ


 आजमगढ़ अहरौला आकाशीय बिजली गिरने से युवती की हुई मौत


भूसा लेकर जा रही थी घर, कुछ ही दूरी पर थी माँ



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा ग्राम सभा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 23 वर्षीय संजू, पुत्री स्वर्गीय महेंद्र, अपने खेत में भूसा लाने गई थी, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी जान चली गई। यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है, जब संजू अपनी माँ के साथ खेत में थी।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संजू भूसा लेकर अपनी मां के पास से कुछ कदम दूर ही पहुंची थी कि अचानक बिजली गिरी। इस हादसे में वह बुरी तरह झुलस गई। अपनी बेटी को इस हाल में देखकर माँ जोर-जोर से चीखने लगी। आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और संजू को तुरंत अहरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजू तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। इस घटना से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है।