Tuesday, 8 April 2025

आजमगढ़ सठियांव अचानक चीनी मिल पहुंचे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, अधिकारियों, कर्मचारियों में मचा हड़कंप औचक निरीक्षण कर लिया कार्यों का जायजा, गन्ना पिराई को लेकर दिया यह आदेश


 आजमगढ़ सठियांव अचानक चीनी मिल पहुंचे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, अधिकारियों, कर्मचारियों में मचा हड़कंप



औचक निरीक्षण कर लिया कार्यों का जायजा, गन्ना पिराई को लेकर दिया यह आदेश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे मंगलवार की शाम करीब छह बजे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सठियांव स्थित चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चीनी मिल में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि गन्ना पेराई का कार्य पूरी तरह समाप्त होने के बाद ही चीनी मिल को बंद किया जाए। उनके अचानक पहुंचने से मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सभी अपने-अपने कार्यों में तन्मयता से जुट गए।


जिलाधिकारी ने मिल हाउस और को-जनरेशन (बिजली उत्पादन) की गुणवत्ता, चीनी उत्पादन की प्रक्रिया और चीनी के प्रकारों की जानकारी ली। उन्होंने उत्पादित चीनी के नमूनों की जांच की और पैकिंग प्रक्रिया को भी देखा। इसके साथ ही गन्ने की बुआई के रकबे के बारे में पूछताछ की और बुआई का क्षेत्रफल बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी महेंद्र कुमार को उन्नत प्रजातियों के गन्ने की बुआई को प्रोत्साहित करने के लिए कहा।

गर्मी के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने चीनी मिल प्रबंधन को किसानों के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो। साथ ही, उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का पूरा गन्ना खेतों में बाकी है, तब तक मिल का संचालन जारी रखा जाए और सभी गन्ने की पेराई सुनिश्चित की जाए।


इस दौरान उप जिलाधिकारी सुनील कुमार धनवंता, फेडरेशन के अधिकारी ज्योति मौर्य, जिला गन्ना अधिकारी महेंद्र कुमार, जीएम डॉ. नीरज कुमार, इसजेक कंपनी के मैनेजर वीके मिश्रा और प्रमोद सरोज सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

आजमगढ़ शहर कोतवाली में दिनदहाड़े छेड़छाड़ की घटना, बदमाशों के हौसले बुलंद घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरापट्टी टीचर्स कॉलोनी में दिन दहाड़े हुई घटना


 आजमगढ़ शहर कोतवाली में दिनदहाड़े छेड़छाड़ की घटना, बदमाशों के हौसले बुलंद



घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद


कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरापट्टी टीचर्स कॉलोनी में दिन दहाड़े हुई घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरापट्टी टीचर्स कॉलोनी में एक युवती के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब युवती सामान लेकर अपने घर की ओर लौट रही थी और वह अपने घर से महज 10 मीटर की दूरी पर थी। इस शर्मनाक घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।


सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार युवक युवती के पास से गुजरते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करता है। पीड़िता एक मुस्लिम महिला बताई जा रही है। दिन के उजाले में हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। यह पहली बार नहीं है जब आजमगढ़ में इस तरह की घटना सामने आई हो। इससे पहले भी जिले में कई बार बदमाशों की गुंडागर्दी और छेड़छाड़ की वारदातें सुर्खियों में रह चुकी हैं, जिससे यह साफ होता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बाइक के नंबर और आरोपी की शिनाख्त के लिए तकनीकी सहायता भी लेना शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


इस घटना ने आजमगढ़ की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े गलियों में इस तरह की वारदातें होना बेहद चिंताजनक है। खासकर महिलाओं और युवतियों के लिए असुरक्षा का माहौल बढ़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधी बेखौफ हो गए हैं।

आजमगढ़ अहरौला नकली शराब मामले में 25000 रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार गैंग के सरगना रमाकांत यादव के सहयोगी के रूप में रही रवि कुमार क्षत्रि की भूमिका


 आजमगढ़ अहरौला नकली शराब मामले में 25000 रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार


गैंग के सरगना रमाकांत यादव के सहयोगी के रूप में रही रवि कुमार क्षत्रि की भूमिका



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना अहरौला पुलिस ने अपमिश्रित नकली शराब तस्करी मामले में वांछित अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य और 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। अभियुक्त को मंगलवार सुबह करीब 8:40 बजे बरामदपुर पुलिया के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर धर दबोचा गया।


थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त रवि कुमार क्षत्रि को हिरासत में लिया। रवि मूल रूप से वाराणसी जिले के काशीपुरा, थाना चौक विशेश्वरगंज का निवासी है और वर्तमान में ग्राम खालीसपुर, थाना सारनाथ क्षेत्र में रह रहा था। यह गिरफ्तारी मुकदमा संख्या 97/2022 के तहत की गई, जिसमें उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 3(1) के तहत मामला दर्ज है। रवि कुमार क्षत्रि के खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज हैं:

पुलिस के अनुसार, रवि अंतर्राज्यीय गैंग IS-133/2025 का सक्रिय सदस्य है, जो अपमिश्रित नकली शराब की तस्करी में संलिप्त है। इस गैंग के सरगना रमाकांत यादव के सहयोगी के रूप में उसकी भूमिका रही है। गैंग के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें रंगेश यादव सहित 12 लोगों के खिलाफ गैंगचार्ट तैयार किया गया था।


गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल सर्वेश यादव, कांस्टेबल सौरभ राय और महिला कांस्टेबल अनामिका कुशवाहा शामिल थे। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


रवि कुमार क्षत्रि पर आजमगढ़ जिला प्रशासन द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

आजमगढ़ अहरौला भाजपा एमएलसी पुत्र भी न्याय के लिए लगा रहे थाने का चक्कर होशियार अपराधियों के आगे लाचार दिख रही पुलिस महीने बीत जा रहे नहीं हो पा रहा इन मामले का खुलासा


 आजमगढ़ अहरौला भाजपा एमएलसी पुत्र भी न्याय के लिए लगा रहे थाने का चक्कर



होशियार अपराधियों के आगे लाचार दिख रही पुलिस


महीने बीत जा रहे नहीं हो पा रहा इन मामले का खुलासा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में आए दिन हो चोरी की घटनाएं आम बात हो गई हैं। रानी की सराय थाना क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व विनोद वर्मा के घर हुई लाखों की चोरी मामले में जहां पुलिस के हाथ आज भी खाली है, वहीं अहरौला थाना क्षेत्र में भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर के यहां हुई चोरी मामले में भी पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई। इन चोरों को जमीन खा गई या आसमान निकल गया यह भी एक विचारणीय विषय है।


बताते चलें कि एक माह पूर्व रानी की सराय थाना क्षेत्र के रानी की सराय कस्बा निजामाबाद रोड निवासी विनोद वर्मा के घर चोरों ने गहनों सहित लाखों रुपए की चोरी कर ली। पीड़ित द्वारा रानी की सराय थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, इस मामले में पुलिस के हाथ आज तक कुछ नहीं लग पाया।


वहीं अहरौला थाना क्षेत्र निवासी अमित राजभर पुत्र रामसूरत राजभर (भाजपा एमएलसी) ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि मेरे पिता विधान परिषद सदस्य हैं, 24-25 फरवरी की रात ग्राम सभा रसूलपुर में मेरे ट्यूबवेल में लगा दो मोटर अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। काफी तलाश की गई लेकिन कोई सफलता नहीं हासिल हो सकी। इस मामले में भी करीब डेढ़ माह बीत गए लेकिन पुलिस के हाथ आज तक कुछ नहीं लग पाया। एमएलसी पुत्र द्वारा पुनः 7 अप्रैल 2025 को अहरौला थाने में तहरीर देकर मामले का पर्दाफाश किया जाने की मांग की गई।


बताते चले कि जब पुलिस भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार पद पर आसीन नेता के मामले में इतनी उदासीन है तो अन्य लोगों के बारे में क्या कहा जा सकता है। भाजपा एमएलसी पुत्र द्वारा भी मामले के खुलासे के लिए भी बार-बार थाने का चक्कर लगाना पड़ रहा है। अब पीड़ितों को न्याय की उम्मीद बड़े कप्तान से ही है कि शायद उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ जाए और पीड़ितों को न्याय मिल जाए।