Monday, 7 April 2025

आजमगढ़ सपा MLC गुड्डू जमाली ने गरीबों और असहायों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ 2.70 लाख की आर्थिक सहायता किया वितरित हमेशा बिना भेदभाव के लोगों की मदद के लिए एक पैर पर खड़ा रहूंगा-शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली


 आजमगढ़ सपा MLC गुड्डू जमाली ने गरीबों और असहायों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ


2.70 लाख की आर्थिक सहायता किया वितरित


हमेशा बिना भेदभाव के लोगों की मदद के लिए एक पैर पर खड़ा रहूंगा-शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे समाजवादी पार्टी के नेता और विधान परिषद सदस्य (MLC) शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने आजमगढ़ आवास से 01 अप्रैल 2025 से 06 अप्रैल 2025 तक विभिन्न गांवों और क्षेत्रों के गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया। इस दौरान उन्होंने गरीब मरीजों के इलाज और जरूरतमंद बच्चियों की शादी के लिए कुल दो लाख सत्तर हजार रुपये (2,70,000) की आर्थिक सहायता चेक के माध्यम से प्रदान की।


शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने इस अवसर पर कहा, "मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा। गरीबों और असहायों की सेवा ही सच्ची मानवता है। मैंने हमेशा बिना भेदभाव के लोगों की मदद की है और आगे भी अपने जिले व क्षेत्र के लोगों के लिए एक पैर पर खड़ा रहूंगा।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनका राजनीति में आने का मकसद गरीब और कमजोर वर्ग की सेवा करना है, न कि इससे कोई व्यक्तिगत लाभ लेना। गुड्डू जमाली ने कहा, "अल्लाह का शुक्र है कि लोग मुझे इस लायक समझते हैं। यह उनका एहसान है कि वे मुझ पर भरोसा करते हैं।"


इस सहायता कार्यक्रम में कई जरूरतमंद लोगों को चेक वितरित किए गए। लाभार्थियों में सईदुल खोजौली 7 हज़ार, नाजमा खातून असगर अली 7 हज़ार शंकरपुर बलिया, अनीश सरोज कोल्हूखोर 7 हज़ार, निर्मल राजभर मधनापार 10 हज़ार, मीना देवी अरविंद कुमार समेंदा 7 हज़ार, अरीबा मंगरवा 5 हज़ार, मुन्नी आजमगढ़ 10 हज़ार, रुकसाना अब्दुर्रहीम सठियांव 7 हज़ार, सायरा बानो नसीम देवली 7 हज़ार, सलमा पत्नी अब्दुल्लाह गदाईपुर तरवां 10 हज़ार, रमाकांत यादव पिपरहा 10 हज़ार, जुबादा खातून मुबारकपुर 10 हज़ार, शिव नारायण गुप्ता लच्छीरामपुर 7 हज़ार, राबिया टिम्मल नवापुरा खालसा 7 हज़ार, रीना बेगम पत्नी मुन्ना गदाईपुर तरवां 5 हज़ार, जैनुल आब्दीन जीयनपुर (ढ़ोलीपुर) 10 हज़ार, अहसान अंजानशहीद 7 हज़ार, शहनाज़ आजमगढ़ 10 हज़ार, सायरून रुस्तम आजमगढ़ 10 हज़ार, विद्या पत्नी सुरेश रसूलपुर 5 हज़ार, सविता विश्वकर्मा किशनदासपुर 7 हज़ार, असलम शाहगढ़ 7 हज़ार, फैजान हाफिजपुर 7 हज़ार, रुआब महमूद ढकवा 10 हज़ार, अंसारुलहक कोपागंज 7 हज़ार, इश्तियाक मुबारकपुर 10 हज़ार, मुसिम अहमद देवली 7 हज़ार, जमालुद्दीन देवली 7 हज़ार, इस्मतुल्लाह मुबारकपुर 10 हजार, नामरुज्जमा मुबारकपुर 10 हज़ार, कृष्णा मुबारकपुर 10 हज़ार, बद्रेआलम c/o सिकंदर आजमगढ़ 10 हज़ार, शादाब फखरुद्दीनपुर 10 हज़ार शामिल हैं।


गुड्डू जमाली के इस प्रयास की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि उनकी यह पहल गरीबों और असहायों के लिए एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है।

वाराणसी खिलाड़ी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म नशीला पेय पदार्थ पिला कर जघन्य कृत्य को दिया अंजाम, 6 हिरासत में


 वाराणसी खिलाड़ी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म



नशीला पेय पदार्थ पिला कर जघन्य कृत्य को दिया अंजाम, 6 हिरासत में



उत्तर प्रदेश, वाराणसी के हुकुलगंज क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती के पिता की तहरीर के आधार पर लालपुर पांडेयपुर थाना पुलिस ने शनिवार रात छह युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं और आरोपियों से पूछताछ जारी है। मामले में देर रात तक मुकदमा दर्ज होने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। 


 पुलिस के अनुसार, हुकुलगंज क्षेत्र की रहने वाली यह युवती इंटरमीडिएट पास है और स्पोर्ट्स कोर्स में दाखिले की तैयारी कर रही थी। इसके लिए वह यूपी कॉलेज परिसर में दौड़ने भी जाया करती थी। युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 29 मार्च 2025 को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर 4 अप्रैल 2025 को लालपुर पांडेयपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी दिन शाम को पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया।


घर लौटने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों से बातचीत में युवती ने बताया कि 29 मार्च 2025 को वह अपने एक परिचित युवक के साथ गई थी। युवक उसे पिशाचमोचन क्षेत्र के एक हुक्काबार में ले गया, जहां कुछ अन्य युवक भी शामिल हो गए। वहां उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाया गया और फिर सिगरा क्षेत्र के अलग-अलग होटलों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। युवती ने बताया कि इस जघन्य कृत्य में उसका परिचित युवक, इंस्टाग्राम से जुड़े कुछ युवक और पढ़ाई के दौरान मिले साथी शामिल थे। कुछ आरोपियों को वह पहचानती है, जबकि कुछ की पहचान नहीं कर सकी।


शनिवार को परिजन युवती को लेकर लालपुर पांडेयपुर थाने पहुंचे। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिगरा क्षेत्र के होटल और हुक्काबार में छापेमारी की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से छह संदिग्ध युवकों को चिह्नित कर हिरासत में लिया गया। फुटेज भी जब्त कर ली गई है।

डीसीपी चंद्रकांत मीना ने बताया कि युवती की तहरीर और बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हिरासत में लिए गए छह युवकों से पूछताछ चल रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।