Sunday, 6 April 2025

आजमगढ़ फूलपुर पूर्व विधायक ने मुनीब के साथ मारपीट कर शराब की दुकान में लगाया ताला पीड़ित ने कोतवाली और डीआईजी कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत


 आजमगढ़ फूलपुर पूर्व विधायक ने मुनीब के साथ मारपीट कर शराब की दुकान में लगाया ताला



पीड़ित ने कोतवाली और डीआईजी कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर क्षेत्र में सरकारी देसी शराब की दुकान चलाने वाले रजनीश यादव ने एक पूर्व विधायक पर मारपीट और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस मामले में फूलपुर कोतवाली और डीआईजी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। रजनीश ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक ने उसके मुनीब के साथ मारपीट की, उसे घायल कर दिया और दुकान से भगा कर बाहर से ताला लगा दिया। पीड़ित ने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।


महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी रजनीश यादव ने बताया कि उसने सरकार द्वारा आयोजित ई-लॉटरी में हिस्सा लिया था, जिसके बाद उसे अंबारी में सरकारी देसी शराब की दुकान आवंटित हुई। रजनीश के मुताबिक, सभी मानकों को पूरा करने के बाद उसने 3 अप्रैल को दुकान शुरू की और वहां अपने मुनीब को छोड़कर चला गया। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद स्थानीय पूर्व विधायक 10-15 लोगों के साथ दुकान पर पहुंचे और लाठी-डंडों से मुनीब पर हमला कर दिया। हमले में मुनीब घायल हो गया, जिसके बाद हमलावरों ने दुकान में ताला लगाकर उसे बंद कर दिया। मुनीब ने इस घटना की जानकारी रजनीश को दी।


रजनीश ने यह भी दावा किया कि इससे पहले 27 मार्च को उसे फोन पर धमकी मिली थी, जिसमें कहा गया था कि अगर वह अपनी जान की सलामती चाहता है तो अंबारी में दुकान शुरू न करे। पीड़ित ने इस घटना को लेकर फूलपुर कोतवाली और डीआईजी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।


वहीं, इस मामले में फूलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद यादव ने बताया कि उन्हें रजनीश का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। उन्होंने आबकारी निरीक्षक के साथ मिलकर मामले की जांच की, लेकिन प्रारंभिक जांच में आरोपों की सत्यता नहीं पाई गई। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वाराणसी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली 4 महीने से थे छुट्टी पर इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडे


 वाराणसी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली



4 महीने से थे छुट्टी पर इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडे



उत्तर प्रदेश, वाराणसी में तैनात इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडे ने खुद को गोली मार ली है। वह म्योर रोड स्थित एक मकान में रहते थे। इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडे वाराणसी के क्राइम ब्रांच में तैनात थे। अपनी राइफल से उन्होंने सिर पर गोली मार ली और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पिछले चार महीने से इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडे मेडिकल छुट्टी पर घर आए हुए थे। आशंका है कि बीमारी से तंग आकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया है।

आजमगढ़ रानी की सराय विदेश से फोन पर कही ऐसी बात पत्नी के उड़े होश, पहुंची थाने पति सहित परिवार के 5 सदस्यों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आजमगढ़ रानी की सराय विदेश से फोन पर कही ऐसी बात पत्नी के उड़े होश, पहुंची थाने



पति सहित परिवार के 5 सदस्यों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना रानी की सराय क्षेत्र के ग्राम सम्मोपुर आयमा में दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता रहिमा पत्नी सहाबुद्दीन, ने थानाध्यक्ष रानी की सराय को एक लिखित शिकायत देकर अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रहिमा ने बताया कि उसका पति सहाबुद्दीन, जो रोजी-रोटी के लिए विदेश में रहता है, और उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और दो लाख रुपये की मांग की जा रही है।


रहिमा के अनुसार, उसकी सास रहिसुननिशा, ननद रुमाना, जेठ समसुद्दीन, और जेठानी दरक्शा बानो सहित पति सहाबुद्दीन ने उसे लगातार प्रताड़ित किया। उसने कहा, मेरे मायके वाले गरीब हैं और मांग पूरी नहीं कर सकते, जिसके चलते ससुराल वाले मुझे आए दिन गाली-गलौज और धमकियां देते हैं।" रहिमा ने यह भी आरोप लगाया कि सास और ननद के कहने पर उसके पति ने फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया और खर्चे के लिए कोई सहायता नहीं दी जा रही है। तीन बच्चों की मां रहिमा ने शिकायत में लिखा, "ऐसी स्थिति में मैं अपने बच्चों को लेकर कहां जाऊं? ससुराल वाले आए दिन मुझे परेशान करते हैं।


 उसने थानाध्यक्ष से उचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। रहिमा की तहरीर पर पुलिस ने पति सहाबुद्दीन सहित रहीसुननिशा, रूमाना, दरक्शा बानो, शमसुद्दीन के खिलाफ थाना रानी की सराय पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 95/2025 दर्ज कर लिया है।

 

आजमगढ़ सरायमीर स्वच्छ भारत मिशन योजना को ठेंगा दिखा रहे हैं जिम्मेदार, पशु चिकित्साधिकारी ने की कार्यवाही की मांग


 आजमगढ़ सरायमीर स्वच्छ भारत मिशन योजना को ठेंगा दिखा रहे हैं जिम्मेदार, पशु चिकित्साधिकारी ने की कार्यवाही की मांग 



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर मे स्वच्छ भारत मिशन योजना को जिम्मेदार ठेंगा दिखा रहे हैं शिकायत के बावजूद भी नही हुआ कोई निदान 


आप को बता दे की सरायमीर पशु चिकित्सालय परिसर मे पिंक शौचालय संचालित किया जा रहा हैं। जिसमें अवैध तरीके से सेफ्टी टैंक पशु चिकित्सालय परिसर मे बनाया गया हैं। जो ओवर फ्लो होकर परिसर मे तथा अण्डर ग्राउंड लीकेज की वजह से पूरे पशु चिकित्सालय का फर्श जमीन मे धंस गया हैं।


साथ ही पशु चिकित्साधिकारी सरायमीर डा0 संजय सिंह ने यह भी बताया की वर्षों से पिंक शौचालय का किराया बिजली का बिल, तथा पानी का बिल का भुगतान नही किया गया हैं। परिसर मे फैले गन्दगी से डेंगू मच्छर एवं संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया हैं।


उक्त के बाबत पशु चिकित्साधिकारी सरायमीर द्वारा पूर्व मे कई बार प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सरायमीर आजमगढ़ को एवं अध्यक्ष नगर पंचायत सरायमीर आजमगढ़ को टेलीफोन व मौखिक रूप से आग्रह किया गया लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई। जिससे यह लगता हैं की जिम्मेदार किसी बड़ी व भयावाह बीमारी फैलने का इन्तेजार कर रहे हैं।


अब देखना यह हैं की कुम्भ करणी नींद से जिम्मेदार कब जागते हैं और पशु चिकित्सालय परिसर सरायमीर गन्दगी के झाम से कब निदान पाता हैं।



आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।

आजमगढ़ पुलिस ने 14 माह में 1555 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए, फोन स्वामियों को सौंपे हमारा लक्ष्य हर गुमशुदा फोन को उसके मालिक तक पहुंचाना, चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण


 आजमगढ़ पुलिस ने 14 माह में 1555 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए, फोन स्वामियों को सौंपे



हमारा लक्ष्य हर गुमशुदा फोन को उसके मालिक तक पहुंचाना, चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद में गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद करने का अभियान पिछले 14 माह से जारी है। इस अभियान के तहत मार्च महीने में 109 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 23 लाख रुपये) बरामद किए गए, जिन्हें शनिवार, 6 अप्रैल 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन द्वारा उनके स्वामियों को सौंपा गया।


पुलिस के अनुसार, यह अभियान फरवरी 2024 से शुरू किया गया था, जिसके तहत नागरिक अपने खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायत सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कराते हैं। इन शिकायतों के आधार पर सीसीटीएनएस प्रभारी, जनपद आजमगढ़ को बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया था। फरवरी 2024 से फरवरी 2025 तक पुलिस ने कुल 1446 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 2 करोड़ 57 लाख रुपये) बरामद कर स्वामियों को सौंपे। इसके बाद मार्च 2025 में 109 और फोन बरामद किए गए।


कुल मिलाकर, पिछले 14 माह में आजमगढ़ पुलिस ने 1555 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कुल कीमत लगभग 2 करोड़ 80 लाख रुपये) बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किए हैं। वर्ष 2025 में अब तक 327 फोन बरामद हो चुके हैं, जिसमें जनवरी में 111, फरवरी में 107 और मार्च में 109 फोन शामिल हैं।


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि यह अभियान नागरिकों की सुविधा और उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य हर गुमशुदा फोन को उसके मालिक तक पहुंचाना है। सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

आजमगढ़ सिधारी प्रॉपर्टी डीलर पर विधवा छात्रा ने लगाया उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप कहा आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है आरोपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच


 आजमगढ़ सिधारी प्रॉपर्टी डीलर पर विधवा छात्रा ने लगाया उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप


कहा आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है आरोपी


पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय विधवा महिला, जो विधि की छात्रा है और एक बच्ची की मां भी है, ने राकेश यादव नामक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौंपा है। महिला ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति ने न केवल उससे 5 लाख रुपये ठग लिए, बल्कि उसका पीछा करने, अश्लील टिप्पणी करने और सोशल मीडिया के जरिए पूरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम किया है। महिला ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की मांग की है। सिधारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 154/2025 अंतर्गत धारा 74,296,316(2),351(2) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


प्रार्थिनी के अनुसार, राकेश यादव, जो जमीन के खरीद-फरोख्त का काम करता है, उसकी बहन से उसकी दोस्ती के चलते 2019 से परिचय था। राकेश यादव ने उसे 5 लाख रुपये देने पर अच्छा लाभांश देने का वादा किया था। इसके बाद महिला ने अपने पिता और परिवार से पैसे लेकर 20 फरवरी 2024 को राकेश को राशि दी। बदले में राकेश ने कोटक बैंक का एक चेक और नोटरी कराई, लेकिन न तो मूल राशि लौटाई गई और न ही कोई लाभांश दिया गया। पैसे मांगने पर राकेश ने टालमटोल शुरू कर दी और उल्टे उसे परेशान करना शुरू कर दिया।


महिला का कहना है कि राकेश ने उसका पीछा किया, गलत टिप्पणियां कीं और सोशल मीडिया पर झूठे आरोप लगाकर उसे व उसके परिवार को बदनाम किया। उसने बताया कि 24 अप्रैल 2024 को पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन लोकलाज के चलते FIR दर्ज नहीं कराई। इसके बावजूद राकेश ने पिछले तीन महीनों से फेसबुक और व्हाट्सएप पर परिवार की तस्वीरें डालकर मानसिक प्रताड़ना जारी रखी।


हाल ही में 23 मार्च 2025 को सिधारी मार्केट में राकेश ने फिर उसका पीछा किया, हाथ पकड़ा और अश्लील बातें कीं। महिला ने कहा, "वह मुझे आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है। मैंने पहले भी शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।" अब उसने थानाध्यक्ष से उचित धाराओं में कार्रवाई की गुहार लगाई है।