Friday, 4 April 2025

आजमगढ़ गंभीरपुर प्रेम विवाह के ढाई माह बाद युवक ने लगाई फांसी पत्नी से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम


 आजमगढ़ गंभीरपुर प्रेम विवाह के ढाई माह बाद युवक ने लगाई फांसी



पत्नी से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित शिवा कॉम्प्लेक्स में गुरुवार की रात एक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुधांशु प्रजापति (21 वर्ष), पुत्र जंगीलाल प्रजापति के रूप में हुई, जो मूल रूप से गंभीरपुर थाना क्षेत्र के पाहिलेपुर रानीपुर रजमो गांव का निवासी था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार, सुधांशु प्रजापति दिल्ली में एटीसी कंपनी में नौकरी करता था। वहां उसकी मुलाकात नेपाल की रहने वाली सिंपल यादव से हुई, जो एक इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर कोर्स कर रही थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और 17 जनवरी 2025 को दोनों ने दिल्ली से भागकर बनारस के एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद वे गंभीरपुर में शिवा कॉम्प्लेक्स में किराए के मकान में रहने लगे।


मृतक की पत्नी सिंपल यादव ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सुधांशु के व्यवहार में चिड़चिड़ापन बढ़ गया था और दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होने लगा था। बीती रात भी उनके बीच विवाद हुआ, जिसके बाद सुधांशु ने उसे बगल के कमरे में सोने के लिए कहा। सिंपल बगल के कमरे में सोने चली गईं। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे तक जब सुधांशु नहीं उठे, तो मकान मालिक शिवा सिंह ने खिड़की से झांककर देखा और उनका शव पंखे से लटकता हुआ पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पंखे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के कारणों की जांच जारी है।

आजमगढ़ सिधारी कलयुगी पुत्र ने पिता को मारा चाकू इस बात को लेकर था नाराज, हालत गंभीर


 आजमगढ़ सिधारी कलयुगी पुत्र ने पिता को मारा चाकू


इस बात को लेकर था नाराज, हालत गंभीर



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के एकरामपुर गांव में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नशे में धुत कलियुगी पुत्र ने अपने पिता पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब पिता रात करीब 9 बजे घर में खाना खा रहे थे।


जानकारी के अनुसार, एकरामपुर गांव निवासी राम कैलाश यादव (50) पुत्र स्व. शिवपूजन अपने घर में भोजन कर रहे थे। तभी उनका पुत्र, जो शराब के नशे में था, खेत में हिस्सा मांगने लगा। पिता द्वारा हिस्सा देने से इनकार करने पर पुत्र ने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार पिता के पेट के बाईं ओर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल राम कैलाश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।

बरेली पुलिसकर्मियों ने युवक को किया अगवा, मांगे 2 लाख रुपये एसएसपी अनुराग आर्य ने चौकी प्रभारी समेत 3 को किया निलंबित


 बरेली पुलिसकर्मियों ने युवक को किया अगवा, मांगे 2 लाख रुपये



एसएसपी अनुराग आर्य ने चौकी प्रभारी समेत 3 को किया निलंबित



उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्मैक तस्करी के लिए चर्चित फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में वसूली की वजह से एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। भिटौरा निवासी बलवीर नाम के युवक के घर बृहस्पतिवार रात फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु पहुंचे।


 आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर तलाशी के नाम पर सामान फैलाया। फिर बलवीर को घर से उठाकर ले गए और प्रबड़ फैक्टरी कॉलोनी के एक निजी आवास में बंधक बना लिया। बलवीर के परिवार वालों से कहा गया कि वह स्मैक का काम करते हैं। उन्हें छोड़ने के बदले दो लाख रुपये मांगे गए। बलवीर संपन्न काशतकार हैं और उन पर कोई एनसीआर भी नहीं हैं। उनके घरवालों ने आईजी और एसएसपी बरेली को कॉल की। पुलिसकर्मियों पर अपहरण का आरोप लगाया। एसएसपी के निर्देश पर सीओ हाईवे ने मौके पर जाकर जांच की तो चौकी प्रभारी व दोनों सिपाही भाग गए।


 सीओ हाईवे पीड़ित बलवीर को छुड़ाकर ले आए। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी समेत तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ उसी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। तीनों पुलिसकर्मी अभी तक गायब हैं। एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने तीनों को निलंबित करने की संस्तुति की। इस पर एसएसपी अनुराग आर्य ने आरोपी चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं।

आजमगढ़ फूलपुर सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत बाइक से खेत की तरफ जाते समय नीलगाय से बाइक टकराने से हुआ हादसा


 आजमगढ़ फूलपुर सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत


बाइक से खेत की तरफ जाते समय नीलगाय से बाइक टकराने से हुआ हादसा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार एक युवक की नीलगाय से टक्कर के कारण मौत हो गई। घटना अम्बारी-फूलपुर रोड पर मुस्तफाबाद गांव के पास सुबह करीब 7 बजे की है। मृतक की पहचान सनोज यादव (36 वर्ष) पुत्र हंसराज यादव के रूप में हुई, जो फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के निवासी थे।


पुलिस के अनुसार, सनोज सुबह अपनी बाइक से खेत की ओर जा रहे थे। मुस्तफाबाद गांव के पास अचानक सड़क किनारे की झाड़ियों से नीलगायों का झुंड सड़क पर आ गया। इस दौरान सनोज की बाइक एक नीलगाय से टकरा गई, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


 हादसे की सूचना मिलते ही अम्बारी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सनोज मुंबई में रहकर अपना व्यवसाय करते थे और जौनपुर जिले के शाहगंज में मकान बनवा रहे थे। इसके देखरेख के लिए वह करीब एक महीने पहले अपने पिता हंसराज के साथ गांव आए थे। उनके परिवार में पत्नी प्रियंका, दो बेटे अंश (15 वर्ष) और अभिषेक (13 वर्ष), मां सुदामा, और छोटा भाई संदीप हैं। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


 फूलपुर कोतवाली के प्रभारी सच्चिदानंद ने बताया कि नीलगाय से टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा चोरों का आतंक 5 घरों में सेंधमारी, कीमती सामान चोरी


 आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा चोरों का आतंक


5 घरों में सेंधमारी, कीमती सामान चोरी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ागांव में बुधवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने पांच घरों के ताले तोड़कर कीमती सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी पीड़ितों को गुरुवार सुबह हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


बड़ागांव निवासी शिवसागर प्रजापति के घर चोरों ने तीन कमरों के ताले तोड़े और कपड़ों से भरे दो बक्सों को घर के पीछे बाग में ले जाकर तोड़ दिया। इसमें से उन्हें एक चांदी की पायल हाथ लगी। चोरों ने भूसे के घर में भी सेंध लगाने की कोशिश की। वहीं, कैलाश विश्वकर्मा के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसने की कोशिश में नाकाम रहे।


इसी तरह लल्लू के घर में ताला तोड़कर चोरों ने एक कपड़े का बक्सा चुराया और उसे बगल में फेंक दिया। पड़ोस में रहने वाले अमरजीत के घर का ताला भी तोड़ा गया, जहां चोरी का प्रयास किया गया। अमरजीत का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। इसके अलावा जसवंत के घर से भी कपड़ों से भरा एक बक्सा चुराकर पास में तोड़कर फेंक दिया गया।


गुरुवार सुबह गांव वालों को चोरी की घटना का पता चला। पीड़ितों ने फरिहा पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों में चोरों के इस दुस्साहस से दहशत का माहौल है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की तलाश के लिए छानबीन तेज कर दी गई है।

अमेठी उप जिलाधिकारी के सरकारी आवास में मिला होमगार्ड का शव कारणों का खुलासा नहीं, जांच में जुटी पुलिस

 

अमेठी उप जिलाधिकारी के सरकारी आवास में मिला होमगार्ड का शव



कारणों का खुलासा नहीं, जांच में जुटी पुलिस



उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में उप जिलाधिकारी के आवास परिसर में एक कमरे से होमगार्ड के जवान का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुटी है।


 पुलिस ने बताया कि तहसील कैंपस स्थित उप जिलाधिकारी (न्यायिक) के आवास परिसर में एक कमरे से बुधवार और बृहस्पतिवार की दरिमयानी रात होमगार्ड जवान राज किशोर (56) का शव बरामद हुआ।

उसने बताया कि राज किशोर गौरीगंज थाना क्षेत्र के ही पनियार का रहने वाला था। वह गौरीगंज तहसील परिसर में ही उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मोहम्मद असलम के आवास पर ड्यूटी पर तैनात था। ड्यूटी के दौरान ही वह मृत पाया गया।


 गौरीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

सुल्तानपुर छात्र का प्राइवेट पार्ट काटा और पेट में मारा चाकू दोस्तों ने ही घर से बुलाकर घटना को दिया अंजाम


 सुल्तानपुर छात्र का प्राइवेट पार्ट काटा और पेट में मारा चाकू



दोस्तों ने ही घर से बुलाकर घटना को दिया अंजाम



उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र का उसके ही दोस्तों ने प्राइवेट पार्ट काटने के साथ पेट के नीचे चाकू घोंप दिया। छात्र को गंभीर अवस्था में स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।



कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव निवासी 17 वर्षीय छात्र प्रतिष्ठित स्कूल से 12वीं कक्षा की परीक्षा दे चुका है। एमजीएस के पास किराए के मकान में रहता है। पीड़ित के अनुसार, बुधवार रात में उसे पांचोपीरन निवासी उसके दोस्त ने फोन कर रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए बुलाया। वह उसके पास पहुंचा। दोनों ने साथ में चाय पी। उसके बाद दोस्त नशा करने चला गया। वह रात 11 बजे के करीब घर लौट रहा था। तभी रास्ते में दोस्तों ने उसे रोका। उनमें से कुछ के मुंह पर रुमाल और एक दोस्त के सिर पर पगड़ी थी। आरोपियों ने पहले उससे बदतमीजी की और सुधर जाने की धमकी दी। विरोध करने पर तीन बदमाशों ने उसे मारना शुरू कर दिया। जब उसने जवाब दिया तो धारदार हथियार से हमला कर दिया।


पीड़ित ने कहा कि पांचोपीरन में मजार के पास की घटना है, जहां पर हमला करने वालों ने फोन ले लिया और कुछ फोटो डिलीट करते हुए कहा, सुधर जाओ। उसके बाद पीटने लगे। प्रतिरोध करने पर चाकू से हमला किया। अचानक चाकू से हुए हमले में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। रात में उसे मेडिकल कालेज के अधीन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से चिकित्सक ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस और परिवार के लोगों को दी। चिकित्सक ने बताया कि छात्र की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। प्राइवेट पार्ट और पेट पर चाकू के घाव की मरहम पट्टी कर दी गई है।