Thursday, 3 April 2025

आगरा भाई की साली को गोली मारकर खुद को गोली से उड़ाया एकतरफा प्रेम में युवक ने घटना को दिया अंजाम


 आगरा भाई की साली को गोली मारकर खुद को गोली से उड़ाया



एकतरफा प्रेम में युवक ने घटना को दिया अंजाम



उत्तर प्रदेश, आगरा के एत्मादपुर के रहनकलां में एकतरफा प्रेम में एक युवक ने बुधवार को खूनी खेल खेला। शादी से इंकार पर भाई की साली की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। युवक मिलने के बहाने भाई की ससुराल आया था। कमरे में बंद होकर गोली मार लीं। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को निकाला। घटना से युवक और युवती के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जाएगी।


रहनकला गांव के किशनवीर बिल्डिंग ठेकेदार हैं। उन्होंने बड़ी बेटी भारती की शादी 4 साल पहले रामगढ़, बजेरा, टूंडला निवासी अभिषेक के साथ की थी। भारती की छोटी बहन बीटीसी कर रही थी। अभिषेक का छोटा भाई दीपक गुजरात मे एक कॉलेज से पॉलिटेक्निक कर रहा था। कुछ दिन पहले ही अपने घर आया था। पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि दीपक का भाभी भारती के घर आना-जाना था।


इस दाैरान वह उनकी बहन ज्योति से एकतरफा प्रेम करने लगा। वह शादी करना चाहता था। मगर, घरवाले राजी नहीं थे। पिता ने एक ही घर में दूसरी बेटी की शादी करने से इंकार कर दिया था। इस बात पर दीपक परेशान चल रहा था। वह बुधवार दोपहर लगभग 11:30 बजे भाभी के घर आया। उस समय किशनवीर कुबेरपुर में एक साइट पर काम देखने गए थे। घर में उनकी पत्नी सुनीता देवी और पुत्रवधू के अलावा बेटी ज्योति माैजूद थीं।

दामाद के भाई के आने पर सुनीता देवी ने नाश्ता दिया। फल भी खिलाए। इसके बाद कोल्डड्रिंक लेने के लिए रसोई में चली गईं। तभी ज्योति भी कमरे में आ गई। आरोप है कि दीपक अपना मोबाइल और चश्मा छोड़कर ज्योति का हाथ पकड़ दूसरे कमरे में ले गया। इसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। यह देखकर सुनीता देवी दाैड़कर आईं। उन्होंने शोर मचा दिया। दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया।


सास ने दरवाजे खोलने की आवाज लगाई। मगर, तभी एक के बाद एक दो फायर हुए। परिजन के शोर मचाने पर लोग जुट गए। सूचना पर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। ज्योति खून से लथपथ तख्त पर पड़ी हुई थी, जबकि दीपक जमीन पर था। उनकी कनपटी से खून निकल रहा था। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने कमरे से तमंचा व दो खोखे बरामद किए। फॉरेन्सिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया।


एसीपी एत्मादपुर पियूष कांत राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला एकतरफा प्रेम का प्रतीत हो रहा है। बताया गया है कि रिश्ते में युवती के जीजा का भाई उससे प्रेम करता था। मगर, परिजन शादी को तैयार नहीं थे। इस वजह से उसने पहले युवती की कनपटी पर गोली मारी। इसके बाद खुद भी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनो ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जाएगी।

आगरा पत्नी का मुंह बांधा फिर काटा गला 3 दिन लाश के साथ सोता रहा पति अनजान नंबर बना काल, ऐसी दरिंदगी...खड़े कर देगी रोंगटे


 आगरा पत्नी का मुंह बांधा फिर काटा गला



3 दिन लाश के साथ सोता रहा पति


अनजान नंबर बना काल, ऐसी दरिंदगी...खड़े कर देगी रोंगटे



उत्तर प्रदेश, आगरा के सुंदरपाड़ा (थाना नाई की मंडी) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ई-रिक्शा चालक शक्ति ने अपनी पत्नी पार्वती उर्फ शिवानी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या का कारण पति का पत्नी पर अवैध संबंध का शक बताया जा रहा है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।


पुलिस के अनुसार, पार्वती को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था। वह अक्सर इसके लिए लोगों से बात करती थी और अकेले बाहर भी चली जाती थी। इससे शक्ति को उस पर शक होने लगा था। हत्याकांड से कुछ दिन पहले भी पार्वती बिना बताए बाहर गई थी, जिससे दोनों के बीच तनाव बढ़ गया। रविवार सुबह करीब 10 बजे झगड़े के बाद शक्ति ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। उसने पहले पत्नी का मुंह कपड़े से बांधा ताकि वह चीख न सके, फिर रसोई के चाकू से उसका गला रेत दिया। इसके बाद यह सुनिश्चित करने के लिए कि पत्नी बच न पाए, उसने ब्लेड से दोनों कलाइयों की नसें भी काट दीं।


डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पूछताछ में शक्ति ने स्वीकार किया कि पत्नी के फोन पर दिनभर मैसेज आते थे और वह अनजान नंबरों से बात करती थी। 20 दिन पहले भी झगड़े के बाद पार्वती भोपाल चली गई थी, जहां से शक्ति उसे मनाकर वापस लाया। हाल ही में वह भतीजी के साथ कैला देवी के दर्शन के लिए गई, तो शक्ति वहां भी पीछे से पहुंच गया। शुक्रवार को दोनों घर लौटे, लेकिन रविवार को फिर झगड़ा हुआ, जिसके बाद हत्या की गई।


हत्या के बाद शक्ति ने पत्नी का मोबाइल पड़ोसी को बेच दिया और उससे मिले पैसों से शराब पी। वह तीन दिन तक शव के साथ कमरे में सोता रहा और दिन में पड़ोसियों से आराम से बात करता था ताकि किसी को शक न हो। वह शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था, लेकिन इसी बीच पत्नी की बहन गीता घर पहुंच गई। उसने चारपाई पर शव देखा, जिसके बाद शक्ति फरार हो गया।


थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और परिवार के अन्य संदिग्धों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

जौनपुर हॉस्टल में फांसी पर लटका मिला छात्रा का शव बवाल की आशंका में यूनिवर्सिटी को कराया गया बंद

जौनपुर हॉस्टल में फांसी पर लटका मिला छात्रा का शव



बवाल की आशंका में यूनिवर्सिटी को कराया गया बंद



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मे पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में बायोटेक की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा की मौत की जानकारी मिलते ही किसी बवाल की आशंका में यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है। जौनपुर के ही जलालपुर की रहने वाली छात्रा यहां के रानी लक्ष्मी बाई हॉस्टल में रहती थी। इसी साल 25 नवंबर को उसकी शादी होने वाली थी। फांसी लगाने से पहले वह अपने मंगेतर से ही फोन पर बात कर रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तीन डॉक्टरों के पैनल से वीडियो रिकार्डिंग के बीच पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव की निवासी शिवांगी (22) लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास के कमरा नंबर 35 में रह रही थी। छात्रावास में रहने वाली उसकी सहपाठियों के अनुसार शिवांगी रात करीब 11 बजे अपने मंगेतर से जोर-जोर से बात कर रही थी। जब शोर कम हुआ तो उन्होंने उसे बुलाया, लेकिन शिवांगी ने कोई जवाब नहीं दिया।


सहपाठियों के अनुसार काफी देर तक दरवाजा भी खटखटाया लेकिन तब भी जवाब नहीं आया तो उन्होंने वार्डन को सूचना दी। इसके बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दरवाजा तोड़ने पर पाया कि वह पंखे पर दुपट्टे से बने फंदे में लटकी हुई थी। शिवांगी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारीयो ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह अपनी शादी को लेकर तनाव में थी। फांसी से पहले भी मंगेतर से जोर-जोर से बात कर रही थी। माना जा रहा है कि मंगेतर से किसी विवाद के बाद ही उसने आत्मघाती कदम उठाया है। हालांकि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।