सीतापुर कार में खून से लथपथ मिला इंस्पेक्टर का शव
कनपटी पर लगी थी गोली, पत्नी भी हैं सहायक आबकारी आयुक्त
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आबकारी इंस्पेक्टर आलोक श्रीवास्तव की कार के अंदर खून से लथपथ लाश मिली है। उनकी कनपटी पर गोली लगी थी। कार में ही लाइसेंसी रिवाल्वर भी मिली है। ऐसे में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। इंस्पेक्टर की इन दिनों बांदा में तैनाती थी। उनकी पत्नी भी सहायक आबकारी आयुक्त हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र में वैदेही वाटिका के निकट खड़ी कार में आबकारी इंस्पेक्टर की लाश को सबसे पहले बेटे और उनकी पारिवारिक महिला मित्र ने देखा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रिवाल्वर व कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
आबकारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव (45) पुत्र ईश्वर दयाल शहर के शिवपुरी मोहल्ले के निवासी थे। कोतवाली निरीक्षक अनूप शुक्ला ने बताया कि उनकी पारिवारिक मित्र पूनम ने पुलिस टीम को आलोक श्रीवास्तव की आत्महत्या के बारे में बताया और सुसाइड नोट दिया है। पूनम का मोबाइल जब्त कर उससे पूछताछ की जा रही है, गोली किन परिस्थितियों में चली, इसकी भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही सुसाइड नोट की राइटिंग का भी मिलान कराया जा रहा है।