Friday, 28 March 2025

आजमगढ़ गंभीरपुर संविदा लाइनमैन की ग्रामीणों ने की पिटाई, वीडियो वायरल 4 नामजद सहित कुछ अन्य पर मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ गंभीरपुर संविदा लाइनमैन की ग्रामीणों ने की पिटाई, वीडियो वायरल



4 नामजद सहित कुछ अन्य पर मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मोड़ पर शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक संविदा लाइनमैन कपिलदेव यादव की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित लाइनमैन की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कटघर गांव में एक सप्ताह पहले बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया था और बकायादारों के बिजली कनेक्शन काट दिए थे। इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने अपने कटे हुए कनेक्शन को अवैध रूप से जोड़ लिया। शुक्रवार सुबह संविदा लाइनमैन कपिलदेव यादव विद्युत फॉल्ट ठीक करने के लिए कटघर गांव पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि कटे हुए कनेक्शन को ग्रामीणों ने दोबारा जोड़ लिया था। कपिलदेव ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को देने के लिए वीडियो बनाया। इसके बाद जब वह वापस लौट रहे थे, तभी रोहुआ मोड़ पर लगभग एक दर्जन लोग लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस हमले में लाइनमैन को गंभीर चोटें आईं।


घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर कपिलदेव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर पहुंचाया, जहां उनका प्रारंभिक इलाज किया गया। इलाज के बाद कपिलदेव ने गंभीरपुर थाने में चार नामजद व्यक्तियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी।


गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंत लाल ने बताया कि संविदा लाइनमैन कपिलदेव यादव की शिकायत पर चार नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।


इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ रानी की सराय गांजा तस्करों ने आजमाया पुष्पा स्टाइल, हुए फेल स्वाट टीम और रानी की सराय पुलिस ने दबोचा, 70 किलोग्राम गांजा बरामद


 आजमगढ़ रानी की सराय गांजा तस्करों ने आजमाया पुष्पा स्टाइल, हुए फेल



स्वाट टीम और रानी की सराय पुलिस ने दबोचा, 70 किलोग्राम गांजा बरामद


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की स्वाट टीम व रानी की सराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ पुष्पा फिल्म की तर्ज पर आटो में गुप्त चैंबर बनाकर गांजा की तस्करी कर रहे दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने आटो में बने गुप्त चैंबर से 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार तस्कर उड़ीसा प्रान्त से गांजा लेकर देवरिया जिले में सप्लाई करने का काम करते थे।


 अंतर्जनपदीय दोनों गांजा तस्करों ने बताया कि वे पुष्पा फिल्म देखे जिसके बाद उन्होंने भी उसी तर्ज पर गांजे की तस्करी शुरू की। इसके लिए उन्होंने आटो की छत पर अलग से लोहे की पट्टियों से चैम्बरनुमा बाक्स बनवाया है जिसमें गांजे का बण्डल रखकर झारसुगुड़ा, उड़ीसा से व्यापारियों से खरीदकर सोनभद्र, चन्दौली, आजमगढ के रास्ते बिहार ले जा रहे थे।


इस पूरे मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बीती रात थाना रानी की सराय व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सेमरहा अण्डर पास से चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध आटो वाहन को रोका गया। तलाशी ली गई तो उक्त वाहन की छत पर चेम्बरनुमा बाक्स जिस पर लोहे का जाली लगी थी उसमें गांजा लदा हुआ पाया गया। चेम्बर से कुल 70 किलो 200 ग्राम गांजा जिसकी कीमत करीब 7 लाख है बरामद हुआ। इसके साथ ही 1000 नकद, मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।