आजमगढ़ कन्धरापुर 25 हजार रुपये की इनामी शिक्षिका चढ़ी पुलिस के हत्थे
नियुक्ति के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप
मुकदमा दर्ज होने के बाद से चल रही थी फरार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की स्वाट टीम और कन्धरापुर थाना पुलिस ने फरार चल रही 25 हजार रुपये की इनामी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षिका पर नियुक्ति के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप है।
गौरतलब है कि 16 अप्रैल 2021 को बिलरियागंज में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने कंधरापुर थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि सहायक अध्यापक प्रा0वि0 शोधनपट्टी रेखा सिंह द्वारा चयन और नियुक्ति के समय प्रस्तुत किये गये शपथ पत्र, प्रमाण पत्र यथा शैक्षिक व प्रशिक्षण सम्बन्धी उपाधियां, जाति प्रमाण पत्र व विकलांग प्रमाण पत्र व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित सम्बन्धित प्रमाण पत्र व भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रतियां जांचोपरान्त झूठी, कूट रचित या अन्य कारण से त्रुटि पूर्ण पाये जाने के सम्बन्ध में दिया। जिसके आधार पर स्थानीय थाने पर आरोपी रेखा सिंह पुत्री अवधेश कुमार सिंह 443 सिविल लाईन कोतवाली आजमगढ़ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने विवेचना शुरू किया। इस दौरान आरोपी शिक्षिका फरार हो गई। लगातर लंबे समय तक पुलिस की पकड़ में नहीं आने पर फरार चल रही शिक्षिका के ऊपर पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
गुरूवार को थानाध्यक्ष कंधरापुर कृष्ण कुमार गुप्ता और स्वाट टीम ने पच्चीस हजार की इनामिया आरोपी रेखा सिंह पत्नी स्व0 अवनीन्द्र कुमार सिंह निवासी 443 सिविल लाइन नियर कठवा मोड़ थाना कोतवाली हाल पता- पिता स्व0 भीष्म सिंह निवासी चुरिया थाना लार जनपद देवरिया उ.प्र को पायलट तिराहा भँवरनाथ के पास से गिरफ्तार कर लिया।