Wednesday, 26 March 2025

आजमगढ़ कन्धरापुर 25 हजार रुपये की इनामी शिक्षिका चढ़ी पुलिस के हत्थे नियुक्ति के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप मुकदमा दर्ज होने के बाद से चल रही थी फरार


 आजमगढ़ कन्धरापुर 25 हजार रुपये की इनामी शिक्षिका चढ़ी पुलिस के हत्थे



नियुक्ति के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप


मुकदमा दर्ज होने के बाद से चल रही थी फरार


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की स्वाट टीम और कन्धरापुर थाना पुलिस ने फरार चल रही 25 हजार रुपये की इनामी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षिका पर नियुक्ति के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप है।


गौरतलब है कि 16 अप्रैल 2021 को बिलरियागंज में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने कंधरापुर थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि सहायक अध्यापक प्रा0वि0 शोधनपट्टी रेखा सिंह द्वारा चयन और नियुक्ति के समय प्रस्तुत किये गये शपथ पत्र, प्रमाण पत्र यथा शैक्षिक व प्रशिक्षण सम्बन्धी उपाधियां, जाति प्रमाण पत्र व विकलांग प्रमाण पत्र व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित सम्बन्धित प्रमाण पत्र व भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रतियां जांचोपरान्त झूठी, कूट रचित या अन्य कारण से त्रुटि पूर्ण पाये जाने के सम्बन्ध में दिया। जिसके आधार पर स्थानीय थाने पर आरोपी रेखा सिंह पुत्री अवधेश कुमार सिंह 443 सिविल लाईन कोतवाली आजमगढ़ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने विवेचना शुरू किया। इस दौरान आरोपी शिक्षिका फरार हो गई। लगातर लंबे समय तक पुलिस की पकड़ में नहीं आने पर फरार चल रही शिक्षिका के ऊपर पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।


 गुरूवार को थानाध्यक्ष कंधरापुर कृष्ण कुमार गुप्ता और स्वाट टीम ने पच्चीस हजार की इनामिया आरोपी रेखा सिंह पत्नी स्व0 अवनीन्द्र कुमार सिंह निवासी 443 सिविल लाइन नियर कठवा मोड़ थाना कोतवाली हाल पता- पिता स्व0 भीष्म सिंह निवासी चुरिया थाना लार जनपद देवरिया उ.प्र को पायलट तिराहा भँवरनाथ के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आगरा सपा सांसद के आवास पर करणी सेना ने किया बवाल, तोड़फोड़ पुलिस के साथ झड़प, हमले में पुलिस इंस्पेक्टर भी घायल


 आगरा सपा सांसद के आवास पर करणी सेना ने किया बवाल, तोड़फोड़


पुलिस के साथ झड़प, हमले में पुलिस इंस्पेक्टर भी घायल



उत्तर प्रदेश, आगरा राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर करणी सेना ने बवाल मचा दिया। इस दौरान पुलिस के साथ भी झड़प हुई। लाठियां भांजी गईं, तो भगदड़ मच गई। हमले में पुलिस इंस्पेक्टर भी घायल हो गए। सूचना मिलते ही अतरिक्त पुलिसबल मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने बल प्रयोग कर बवालियों को खदेड़ा।


राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना घेराव करने पहुंची थी। यहां पर पहले ही पुलिस तैनात थी। करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आवास के मुख्य द्वार से प्रवेश करने लगे। इस दौरान पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया, तो वे उग्र हो गए। पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान वहां रखीं कुर्सियां फेंकी गईं। डंडों के साथ तोड़फोड़ कर दी गई। हमले में इंस्पेक्टर घायल हो गए।


सूचना मिलते ही थाना हरीपर्वत से अतिरिक्त पुलिसबल आ गया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को लाठियां फटकारते हुए खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है। बता दें सांसद से घर पर घेराव की तैयारी सुबह से ही की जा रही थी। एत्मादपुर में करणी सेना से पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। वहां भी पुलिस के द्वारा इन्हें रोका गया था। इस बीच दोपहर को बड़ी संख्या में ये लोग सपा सांसद के हरीपर्वत क्षेत्र स्थित आवास तक पहुंच गए।

औरैया शादी के 15वें ही दिन करवा दी पति की हत्या मुंह दिखाई में मिले रुपयों से बुलाए थे शूटर


 औरैया शादी के 15वें ही दिन करवा दी पति की हत्या



मुंह दिखाई में मिले रुपयों से बुलाए थे शूटर



उत्तर प्रदेश, औरैया 19 मार्च 2025 को खून से लथपथ मिले हाइड्रा चालक की हत्या मामले से पर्दा हटाते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने ही रची थी। शादी के 15वें ही दिन प्रेमी के साथ मिलकर भाड़े के शूटरों को सुपारी दे दी। इसके लिए मुंह दिखाई में मिले रुपयों का उपयोग किया गया। सुपारी के बचे रुपयों का लेनदेन करने के दौरान पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी, उसके प्रेमी व एक शूटर को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे, बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। 


मैनपुरी के भोगांव थाना के नगला दीपा निवासी हाइड्रा चालक दिलीप कुमार (24) की हत्या के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इसी दौरान सुपारी के रुपयों के लेनदेन की सूचना मिलने पर शनिवार दोपहर पुलिस ने हरपुरा के पास छापा मारा। जहां से सहार थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा व स्वाट प्रभारी राजीव कुमार ने दिलीप की पत्नी प्रगति को गिरफ्तार किया।


महिला के अलावा मौके से उसके गांव हजियापुर फफूंद निवासी प्रेमी अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव, अछल्दा के प्रेम नगर निवासी शूटर रामजी नागर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में प्रगति ने बताया कि प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर परिजन ने उसकी शादी बड़ी बहन के देवर दिलीप से करा दी थी।


इस शादी से वह नाखुश थी। इसलिए उसने प्रेमी के साथ पति को रास्ते से हटाने के ठान ली थी। उसने दो लाख रुपये में भाड़े के शूटर बुक किए थे। बताया कि शादी में मुंह दिखाई व अन्य रस्मों के दौरान उसे मिले एक लाख रुपये उसने शूटरों को एडवांस में दे दिए।


19 मार्च 2025 को पति जब कन्नौज के उमर्दा के पास शाह नगर से हाइड्रा लेकर लौट रहे थे, तभी पलिया गांव के समीप शूटरों ने उस पर हमला किया। शूटरों ने पति के साथ मारपीट की। इसके बाद सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी। बाद में उसे गेहूं के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया था। 21 मार्च 2025 को इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई।


एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि दिलीप को गोली किसने मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा गया है। शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। लव एंगल सामने आया है। पत्नी शादी से नाखुश थी। प्रेमी से दूरी होने पर उसने ही हत्या की साजिश रची थी। आरोपियों ने साजिश की बात पूछताछ में कबूल कर ली है।

आजमगढ़ लालगंज 26 मार्च से 10 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति जर्जर विद्युत तारों को बदलने का किया जायेगा कार्य


 आजमगढ़ लालगंज 26 मार्च से 10 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति


जर्जर विद्युत तारों को बदलने का किया जायेगा कार्य



उत्तर प्रदेश , आजमगढ़ 132 केवी लालगंज से निर्गत 33 केवी तरवां, पल्हना के अलावा मेहनाजपुर फीडर पर 26 मार्च से 10 अप्रैल तक जर्जर विद्युत तारों को बदलने का कार्य आरडीएसएस योजना के तहत प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाना है।


 जिससे उक्त तीनों उपकेंद्र क्रमश: तरवां, पल्हना एवं मेहनाजपुर से पोषित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेंगी। उक्त के बाबत उपखंड अधिकारी सत्य कुमार ने बताया कि कार्य पूर्ण होने तक उक्त उपकेंद्र से पोषित क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कार्य से क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत दुर्घटना में कमी आयेगी।


 प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए श्री कुमार ने उपरोक्त कारण से होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया, साथ ही सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की। शटडाउन का कार्य अवर अभियंता महमूद अख्तर द्वारा लिया जाएगा एवं वापस किया जाएगा।

अलीगढ़ दरोगा को मारा चाकू, हथौड़ी से फोड़ा सिर पुलिस टीम पर हमले में 2 दरोगा और 2 सिपाही घायल


 अलीगढ़ दरोगा को मारा चाकू, हथौड़ी से फोड़ा सिर



पुलिस टीम पर हमले में 2 दरोगा और 2 सिपाही घायल



उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोतवाली क्षेत्र के गांव सवाई रघुनाथपुर में सोमवार शाम को तमंचाधारी को पकड़ने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। दरोगा के सिर पर हथौड़े से प्रहार किया, जिससे उसका सिर फट गया। फिर पेट में चाकू से हमला कर दिया। अन्य दरोगा व दो सिपाहियों को भी लाठी-डंडों से पीटा और आरोपी को छुड़ाकर मौके से भगा दिया। थाने से पुलिस बल पहुंचा तो दोबारा आरोपियों ने हमला किया। देर रात एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस को शिकायत मिली थी कि पारस नाम के युवक ने अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैै। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि पारस गांव सवाई रघुनाथपुर में है। इसकी तलाश में दरोगा मोहम्मद आसिफ एक अन्य दारोगा व दो सिपाहियों के साथ गांव में पहुंचे थे। आरोपी गांव के ही रुकमवीर के यहां मजदूरी का काम कर रहा था। यहां पर रुकमवीर व उसके परिजन भड़क गए और मारपीट कर दी।


यूपी के अलीगढ़ में कोतवाली क्षेत्र के गांव सवाई रघुनाथपुर में सोमवार शाम को तमंचाधारी को पकड़ने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। दरोगा के सिर पर हथौड़े से प्रहार किया, जिससे उसका सिर फट गया। फिर पेट में चाकू से हमला कर दिया। अन्य दरोगा व दो सिपाहियों को भी लाठी-डंडों से पीटा और आरोपी को छुड़ाकर मौके से भगा दिया। थाने से पुलिस बल पहुंचा तो दोबारा आरोपियों ने हमला किया। देर रात एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस को शिकायत मिली थी कि पारस नाम के युवक ने अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैै। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि पारस गांव सवाई रघुनाथपुर में है। इसकी तलाश में दरोगा मोहम्मद आसिफ एक अन्य दारोगा व दो सिपाहियों के साथ गांव में पहुंचे थे। आरोपी गांव के ही रुकमवीर के यहां मजदूरी का काम कर रहा था। यहां पर रुकमवीर व उसके परिजन भड़क गए और मारपीट कर दी।