Tuesday, 25 March 2025

आजमगढ़ सोते समय सिर में गोली मारकर उतारा था मौत के घाट 17 साल बाद आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा


 आजमगढ़ सोते समय सिर में गोली मारकर उतारा था मौत के घाट



17 साल बाद आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने एक आरोपी को आजीवन कारावास तथा बीस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 3 जैनेंद्र कुमार पांडेय की अदालत ने मंगलवार को सुनाया।


 अभियोजन पक्ष के अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में 3 जून 2007 की रात में पलटू यादव अपने मकान के सामने चारपाई पर सोए हुए थे। रात में 12 बजे अज्ञात व्यक्ति ने पलटू यादव के सिर में गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इस हत्या में गांव के ही अच्छेलाल यादव पुत्र त्रिवेणी यादव का नाम आरोपी के तौर प्रकाश में आया। पुलिस ने 5 जून 2007 को आरोपी अच्छे लाल को गिरफ्तार किया। अच्छे लाल के पिता त्रिवेणी यादव इससे पूर्व एक हत्या के मामले में आरोपी थे। उनको बचाने के लिए अच्छे लाल यादव ने पलटू यादव की हत्या कर दी जिससे कि किसी और को पलटू यादव की हत्या के मुकदमे में फसाया जा सके। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद आरोपी अच्छेलाल यादव के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता दीपक मिश्रा ने कुल 12 गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी अच्छेलाल यादव को आजीवन कारावास तथा बीस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

आजमगढ़ बिलरियागंज भाई-बहन ही निकले युवती के हत्यारे नहर में मिली युवती के लाश मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार


 आजमगढ़ बिलरियागंज भाई-बहन ही निकले युवती के हत्यारे


नहर में मिली युवती के लाश मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में विगत 20 मार्च को नहर में मिली युवती के लाश मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया।


 बिलरियागंज थाना में विगत 20 मार्च को थाना क्षेत्र निवासी अवधू यादव पुत्र स्व0 कुतुनू यादव ग्राम मधनापार (रामपुर) तहरीर दिया कि उसकी लड़की अनीता यादव 18 मार्च को घर से गायब हो गयी थी, जिसके सम्बन्ध में मेरे लड़के राजू यादव ने थाना बिलरियागंज में जाकर प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। 20 मार्च 2025 को करीब 6-7 बजे करीब में लड़की अनीता यादव की बघैला मधनापार नहर में लाश मिली। पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान हत्या की घटना को अंजाम देने में मृतका अनीता यादव के भाई राजू यादव व उसकी बहन संगीता यादव का नाम प्रकाश में आया।


 बिलरियागंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने अपने हमराहियों संग अभियुक्त राजू यादव व अभियुक्ता संगीता यादव को आज मंगलवार को दोपहर करीब 14.50 बजे उसके घर ग्राम मधनापार (रामपुर) से गिरफ्तार किया गया।


https://youtu.be/ilaquLTHChw?si=rSu_jh9jwZSXSTCG


https://www.news9up.com/2025/03/18.html