आजमगढ़ देवगांव पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय बदमाश को लगी गोली
04 थानों के कुल 05 लूट व चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण, 2 गिरफ्तार
नकदी, आभूषण, अवैध असलहा, कारतूस व मोटर साइकिल बरामद
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की देवगांव पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अंतर्जनपदीय बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। देवगांव पुलिस ने 4 थानों के 5 लूट व चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए लूट की नकदी, आभूषण सहित अवैध असलहा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना देवगांव पुलिस ने ग्राम खनियरा में 1 मार्च को घटित घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल बदमाश सुरेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी बिरालियन थाना झींझाना जनपद शामली व दीपक कुमार पुत्र मांगेराम निवासी अहमदगढ़ थाना झींझाना जनपद शामली को पुलिस मुठभेड़ के दौरान कपसेठा चेवार रोड़ से बीती रात करीब 02.10 बजे गिरफ्तार कर लिया, उसके बांये पैर में गोली लगी है तथा एक अन्य बदमाश सुरेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी बिरालियन थाना झींझाना जनपद शामली को पुलिस बल की मदद से गिरफ्तार कर किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन होण्डा साइन व 01 देशी तमंचा, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस, सफेद धातु का 01 कटोरा, 01 चम्मच व पीली धातु का 01 चेन बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में पांच लूट और छीनैती की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।