Monday, 24 March 2025

आजमगढ़ देवगांव पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय बदमाश को लगी गोली 04 थानों के कुल 05 लूट व चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण, 2 गिरफ्तार नकदी, आभूषण, अवैध असलहा, कारतूस व मोटर साइकिल बरामद


 आजमगढ़ देवगांव पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय बदमाश को लगी गोली

04 थानों के कुल 05 लूट व चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण, 2 गिरफ्तार


नकदी, आभूषण, अवैध असलहा, कारतूस व मोटर साइकिल बरामद


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की देवगांव पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अंतर्जनपदीय बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। देवगांव पुलिस ने 4 थानों के 5 लूट व चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए लूट की नकदी, आभूषण सहित अवैध असलहा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया है।



मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना देवगांव पुलिस ने ग्राम खनियरा में 1 मार्च को घटित घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल बदमाश सुरेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी बिरालियन थाना झींझाना जनपद शामली व दीपक कुमार पुत्र मांगेराम निवासी अहमदगढ़ थाना झींझाना जनपद शामली को पुलिस मुठभेड़ के दौरान कपसेठा चेवार रोड़ से बीती रात करीब 02.10 बजे गिरफ्तार कर लिया, उसके बांये पैर में गोली लगी है तथा एक अन्य बदमाश सुरेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी बिरालियन थाना झींझाना जनपद शामली को पुलिस बल की मदद से गिरफ्तार कर किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन होण्डा साइन व 01 देशी तमंचा, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस, सफेद धातु का 01 कटोरा, 01 चम्मच व पीली धातु का 01 चेन बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में पांच लूट और छीनैती की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

आजमगढ़ हत्या के मुकदमे में गवाह की हत्या का मामला 10 साल बाद कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा


 आजमगढ़ हत्या के मुकदमे में गवाह की हत्या का मामला




10 साल बाद कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने एक आरोपी को आजीवन कारावास तथा पंद्रह रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 1 सतीश चंद्र द्विवेदी की अदालत ने सोमवार को सुनाया। 


अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा जयप्रकाश सिंह निवासी भैरोदासपुर थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ की गांव के ही पट्टीदार सोनू सिंह से रंजिश चल रही थी। सोनू सिंह ने वर्ष 2013 में जयप्रकाश सिंह के चचेरे भाई रंजन सिंह की हत्या की थी। इस मुकदमे में जयप्रकाश सिंह के बड़े भाई अशोक सिंह गवाह थे। सोनू ने अशोक सिंह पर गवाही न करने का दबाव बनाया था।


 अशोक सिंह 10 जून 2015 की रात लगभग आठ बजे एक शादी में जाने के लिए घर से निकले। दूसरे दिन गांव से थोड़ी दूर पर अशोक सिंह की लाश मिली। वादी मुकदमा जय प्रकाश सिंह ने सोनू सिंह के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद अगस्त 2015 में चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित कर दिया। अभियोजन पक्ष की तरफ से शासकीय अधिवक्ता जगदंबा पांडे तथा संजीव सिंह ने कुल आठ गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी सोनू सिंह को आजीवन कारावास तथा पंद्रह हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

आजमगढ़ शहर कोतवाली मामूली कहासुनी के बाद विवाद ने लिया हिंसक रूप दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर शुरू किया पथराव भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात, स्थिति नियंत्रण में


 आजमगढ़ शहर कोतवाली मामूली कहासुनी के बाद विवाद ने लिया हिंसक रूप



दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर शुरू किया पथराव


भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात, स्थिति नियंत्रण में



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के फ़राश टोला मोहल्ले में शनिवार की देर रात दो वर्गों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप धारण कर लिया। विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है।


बताया जा रहा है कि यह झगड़ा एक छोटी सी बात को लेकर शुरू हुआ, जो बड़े स्तर पर हिंसा में बदल गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। घटना के कारणों और इसमें शामिल लोगों की पहचान के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति के घर पर कुछ लोगों द्वारा ईंट पत्थर से हमला किया जा रहा है और कुछ लोग पैर से दरवाजे को तोड़ने का प्रयास भी कर रहे हैं। 


पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों में से तीन लोगों रिजवान 23, आरिफ 28 और इमरान 32 मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा, तीन लोग कोतवाली में ही बिठाए गए थे। जानकारी होते ही हिंदू संगठनों के लोग भी कोतवाली पहुंच गए।