Friday, 21 March 2025

लखनऊ एक लाख रुपये का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर रेप के बाद महिला की हत्या की घटना में था मुख्य आरोपी


 लखनऊ एक लाख रुपये का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर



रेप के बाद महिला की हत्या की घटना में था मुख्य आरोपी



उत्तर प्रदेश, लखनऊ राजधानी लखनऊ में दुष्कर्म एवं लूटपाट के बाद महिला की हत्या का मुख्य आरोपी शुक्रवार की रात पुलिस से मुठभेड़ में ढेर हो गया। यह मुठभेड़ मलिहाबाद थाना क्षेत्र के देवम लान के पास हुई।


 इससे पहले पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी के भाई दिनेश को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी अजय फरार चल रहा था। इस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। रात को मुख्य आरोपी की पुलिस से भिड़ंत हो गई। इसमें पुलिस की गोली लगने से वह ढेर हो गया।

बरेली जुमे की नमाज के दौरान हुआ बवाल मारपीट के बाद चलने लगे ईट-पत्थर, कई घायल, 8 गिरफ्तार


 बरेली जुमे की नमाज के दौरान हुआ बवाल



मारपीट के बाद चलने लगे ईट-पत्थर, कई घायल, 8 गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट और ईट-पत्थर चलने लगे। जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आठ लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वहीं, मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


ऐ मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अंबरपुर का है। जहां जुमे की नमाज के दौरान प्रधान पति सोहराब खां और पूर्व प्रधान गुटों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद हिंसक रूप ले लिया। दोनों गुटों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडों से मारपीट और जमकर पथराव हुआ। इस संघर्ष में चार लोग घायल हो गए। उधर, मारपीट की खबर मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।


 पुलिस ने बताया की दोनों पक्षों में नमाज के दौरान एक पक्ष द्वारा नमाजियों की चप्पल फेंकने व दूसरे पक्ष द्वारा नमाजियों पर पानी फेंक देने के कारण झगड़ा हुआ था। इस मामले में दोनों ओर से थाना मे रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

आजमगढ़ मेंहनगर ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत बिटिया की शादी की तैयारी के लिए बैंक से रूपये निकालने जाते समय हुई घटना


 आजमगढ़ मेंहनगर ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत



बिटिया की शादी की तैयारी के लिए बैंक से रूपये निकालने जाते समय हुई घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के विजयीपुर निवासी 57 वर्षीय हरिप्रसाद प्रजापति शुक्रवार को समय करीब पौने एक बजे मेंहनगर साईकिल से बिटिया की शादी की तैयारी के लिए एक बैंक से रुपये निकालने जा रहे थे, वह कस्बे के वार्ड नं-09 शास्त्री नगर स्थित ईदगाह के समीप जैसे पहुँचे कि पीछे से जा रहा ट्रक के धक्के से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।


 मौके पर उपस्थित कस्बेवासियों ने पुलिस को सूचना देते हुए ट्रक को रोक लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची मेंहनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रक को हिरासत में लेकर शव का विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दी।


घटना की सूचना पाकर ग्राम प्रधान शम्भूनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्वजन मौके पर पहुच गए। मृतक स्वजन सहित पत्नी कस्तूरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, मृतक की दूसरी बिटिया की शादी 17 मई 2025 को निर्धारित थी, जिसकी तैयारी के लिए मेंहनगर बैंक से रुपए निकालने जा रहे थे। मृतक कच्चा बर्तन बनाने का काम करते थे, इनके पास तीन पुत्र व तीन पुत्रियां थी ऐसा बताया गया हैं।

गाजीपुर बदमाशों ने 2 युवकों को दौड़ाकर गोलियों से भूना बाइक से आये थे 4 बदमाश, पुलिस को ढाई घंटे बाद मिली लाश


 गाजीपुर बदमाशों ने 2 युवकों को दौड़ाकर गोलियों से भूना



बाइक से आये थे 4 बदमाश, पुलिस को ढाई घंटे बाद मिली लाश



उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी मलहिया बागीचे में शुक्रवार की सुबह दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दो युवकों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश भाग निकले। उधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर शव को रख चक्काजाम कर दिया। डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए। एसपी सिटी और पुलिस काफी मनौव्वल में जुटी हुई थी। आईजी के पहुंचने और उनके आश्वासन के बाद लोगों ने शव को ले जाने दिया। ढाई घंटे तक पुलिस लोगों से बातचीत करती रही।


जानकारी के अनुसार, चिलौनाकला रामपुर निवासी अमन चौहान (20) और अनुराग सिंह (20) उचौरी मलहिया बागीचे में 11.30 बजे मौजूद थे। इसी दौरान दो बाइक सवार चार हत्यारे पहुंचे और अमन चौहान और अनुराग सिंह को ताबड़तोड़ गोली मार हत्या कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुन जब तक गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचते, हत्यारे वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। 


सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। इसके बाद परिजन और ग्रामीण, डीएम-एसपी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर शव उठाने नहीं दिया। ढाई घंटे के बाद पुलिस शव को कब्जे में ले पाई। जानकारी होने पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के मान-मनौव्वल में जुट गए थे।

आजमगढ़ मेंहनाजपुर अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 2.80 कुन्तल गांजा बरामद एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता


 आजमगढ़ मेंहनाजपुर अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 2.80 कुन्तल गांजा बरामद



एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की मेंहनाजपुर पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स वाराणसी यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर के पास से ट्रक में लदा हुआ 02 कुन्तल 80 किलोग्राम गांजा, 1450 रुपए नगद, मोबाइल बरामद किया गया है।


मेंहनाजपुर थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह व स्पेशल टास्क फोर्स वाराणसी यूनिट टीम प्रभारी पुनीत परिहार को बीती रात सूचना मिली कि एक ट्रक थाना खानपुर जिला गाजीपुर की तरफ से मेंहनाजपुर की तरफ आ रही है उसमें कुछ संदिग्ध है। सूचना पर मुस्तैद टीम द्वारा सम्पूर्ण पुलिस बल के साथ मेंहनाजपुर औड़िहार रोड पर पूरब का पूरा वन्सू राम मास्टर के घर के सामने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाने लगी। रात करीब 01.40 बजे एक संदिग्ध ट्रक आया जिसे टार्च की रोशनी से इशारा कर रूकवाया गया तथा वाहन चालक से उसका नाम पता पूछते हुए ट्रक में लदे सामान के विषय में पूछताछ की गयी तो बताया कि मेरा नाम भूपेन्द्र कुमार पुत्र शिव सिंह निवासी कागड़ा घाट ग्राम पलहेच थाना कड़ाघाट जनपद सोलन हिमांचल प्रदेश है। 


पूछताछ पर उसने बताया कि गाड़ी में प्लास्टिक दाना लोड हैं जिसे असाम से दिल्ली ले जा रहा हूँ। शक होने पर जब यह पूछा गया कि असाम से दिल्ली जाने का मार्ग छोड़कर इधर कहा जा रहे हो, इस पर कुछ देर मौन रहने के बाद बताया कि साहब मुझसे गलती हो गयी है मैने असाम से 14 बोरी में 28 पैकेट गांजा भी गाड़ी में लाद लिया है। इसके बाद टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और चालक के गाड़ी की तलाशी लेने पर 14 बोरी में 28 पैकेट गांजा कुल (02 कुन्तल 28 किलो ग्राम) गांजा बरामद करते हुए सुबह करीब 4 बजे अभियुक्त को ट्रक सहित पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द कुमार ने बताया कि यह ट्रक मेरे नाम से है इसका मालिक मैं ही हूं। मैं अपनी गाड़ी में असाम से माल लादकर दिल्ली गाड़ी लेकर जाता हूं। यह माल असाम ले लेकर आ रहा हूं। यह माल रास्ते में देते हुए मैं दिल्ली चला जाता। मैं यह काम कई बार कर चुका हूं। आज पहली बार पकड़ा गया हूं।

मथुरा शराब के नशे में महिला दरोगा के कमरे में घुस गया एसआई आबरू पर किया हमला, एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार


 मथुरा शराब के नशे में महिला दरोगा के कमरे में घुस गया एसआई



आबरू पर किया हमला, एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के मथुरा के साैंख के मगोर्रा थाने में तैनात एक दरोगा शराब के नशे में बुधवार की रात साथी महिला दरोगा के कमरे में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला दरोगा ने किसी तरह अपनी आबरू बचाई और एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


बताया जाता है कि मगोर्रा थाने में तैनात दरोगा मोहित राणा ने महिला दरोगा को अपने मोबाइल पर कुछ वीडियो भी दिखाए। इसे देखकर महिला दरोगा काफी नाराज हो गईं। उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय से की। मामला एसएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने एएसपी त्रिगुण विषेन और सीओ गोवर्धन आलोक सिंह को मामले की जांच के आदेश दिए।


बृहस्पतिवार को प्रशिक्षु डीएसपी और थाना प्रभारी आलोक कुमार गुप्ता ने आरोपी एसआई मोहित दरोगा को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। जैसे ही उन्होंने पूछताछ शुरू की तो दरोगा थाने से भाग गया। उसके पीछे प्रशिक्षु डीएसपी और पुलिसकर्मी भी भागे। आरोपी दरोगा सहकारी समिति की बाउंड्री फलांग कर उसके अंदर छिप गया। यहां से उसे पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया।


बताया जाता है कि इससे पहले उसने अपना मोबाइल और स्मार्ट वॉच (घड़ी) तोड़ दी। पुलिस के काफी तलाशने के बाद घड़ी तो मिल गई, लेकिन मोबाइल नहीं मिला। पुलिस दरोगा को पकड़कर थाने ले आई। इधर, एसपी देहात त्रिगुण विषेन और सीओ गोवर्धन आलोक सिंह भी थाने पहुंच गए। उन्होंने पहले पीड़िता से पूछताछ की। पीड़िता ने उन्हें अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने आरोपी दरोगा से पूछताछ की। दरोगा ने कुछ भी बोलने के तैयार नहीं हुआ। अधिकारियों ने उसकी वर्दी उतारकर उसे हवालात में बंद कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


साथी महिला एसआई से छेड़छाड़ का आरोपी मोहित राणा मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है, वहीं मुजफ्फरनगर में भी उसका मकान है। वह पिछले लगभग सात माह से थाने में तैनात है। थाना स्टाफ में चर्चा है कि आरोपी दरोगा के मोबाइल में कुछ ऐसी वीडियो थे, जिससे कि वह मामले में बुरी तरह से फंस सकता था। इसलिए उसने सबसे पहले मोबाइल को तोड़कर फेंका। पुलिस मोबाइल की तलाश कर रही है। मोबाइल मिलने के बाद उसकी वीडियो को निकालने का प्रयास किया जाएगा ताकि आरोपी दरोगा के चरित्र के बारे में और जानकारी हो सके।


पुलिस अधिकारियों ने मामला विभागीय होने के चलते पीड़िता को समझाने का काफी प्रयास किया। अधिकारियों का पूरा प्रयास रहा कि पीड़िता किसी तरह मान जाए और मामला लिखा पढ़ी तक न पहुंचे, लेकिन पीड़िता ने किसी की बात नहीं मानी और अपने फैसले पर अडिग रही। पीड़िता के अपने फैसले पर अड़े रहने के कारण ही अधिकारियों ने दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और उसकी गिरफ्तारी हुई।


 एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाने में तैनात महिला दरोगा के कमरे में घुसकर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया था। जांच के बाद आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।