आजमगढ़ सरायमीर एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को दबोचा
लूट मामले में 9 वर्षों से चल रहा था फरार, आधा दर्जन से अधिक मुकदमो मे था वांछित
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की सरायमीर पुलिस और एसटीएफ लखनऊ ने चोरी के मामले में नौ वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पंजाब प्रान्त के जालन्धर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के लिए डीआईजी द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी सहित चार बदमाशों द्वारा जनरल स्टोर संचालक से असलहा सटाकर रूपये से भरा बैग छीनने की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों के थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज बताए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की 5 सितम्बर 2016 को सरायमीर थाने में तहरीर देते हुए हरिदास पुत्र हीरालाल मो0 सिरादी का पुरा थाना सरायमीर ने बताया कि घर के करीब मेन रोड पर प्रजापति जनरल स्टोर के नाम से मेरी दुकान है, 4 सितम्बर 2016 की रात्रि लगभग 9.30 बजे वह रोज की भांति अपनी दुकान को बन्द करने जा रहा था कि इतने में चार बदमाश असलहों से लैश होकर मेरी दुकान पर आ गये और मुझे और मेरे लड़के को असलहा सटाकर नोट से भरे थैले को छीनने लगे, मेरे विरोध के बावजूद थैले में भरे लगभग 60 हजार रुपये लेकर बदमाश असलहा लहराते हुए खरेवां मोड की तरफ मोटर साईकिल से भाग गये। सरायमीर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
विवेचना में अभियुक्त दुर्गेश उर्फ राधेश्याम उर्फ दीपक पुत्र शंकर राम निवासी पंडित दिलीप राय पट्टी थाना सादात जनपद गाजीपुर का नाम प्रकाश में आया। डीआईजी द्वारा अभियुक्त दुर्गेश की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ लखनऊ द्वारा 19 मार्च 2025 को अभियुक्त दुर्गेश उर्फ राधेश्याम उर्फ दीपक को थाना क्षेत्र डिविजन नं0 08, ट्रान्सपोर्ट नगर, जालंधर (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया। जिसे 20 मार्च 2025 को एसटीएफ टीम लखनऊ द्वारा गिरफ्तार कर थाना सरायमीर लाया गया है। दुर्गेश के खिलाफ जौनपुर जनपद सहित जनपद के विभिन्न थाने में आधा दर्जन से ऊपर मुकदमें दर्ज बताए गए हैं।