Thursday, 20 March 2025

आजमगढ़ सरायमीर एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को दबोचा लूट मामले में 9 वर्षों से चल रहा था फरार, आधा दर्जन से अधिक मुकदमो मे था वांछित


 आजमगढ़ सरायमीर एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को दबोचा



लूट मामले में 9 वर्षों से चल रहा था फरार, आधा दर्जन से अधिक मुकदमो मे था वांछित



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की सरायमीर पुलिस और एसटीएफ लखनऊ ने चोरी के मामले में नौ वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पंजाब प्रान्त के जालन्धर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के लिए डीआईजी द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी सहित चार बदमाशों द्वारा जनरल स्टोर संचालक से असलहा सटाकर रूपये से भरा बैग छीनने की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों के थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज बताए गए हैं।


मिली जानकारी के अनुसार बता दे की 5 सितम्बर 2016 को सरायमीर थाने में तहरीर देते हुए हरिदास पुत्र हीरालाल मो0 सिरादी का पुरा थाना सरायमीर ने बताया कि घर के करीब मेन रोड पर प्रजापति जनरल स्टोर के नाम से मेरी दुकान है, 4 सितम्बर 2016 की रात्रि लगभग 9.30 बजे वह रोज की भांति अपनी दुकान को बन्द करने जा रहा था कि इतने में चार बदमाश असलहों से लैश होकर मेरी दुकान पर आ गये और मुझे और मेरे लड़के को असलहा सटाकर नोट से भरे थैले को छीनने लगे, मेरे विरोध के बावजूद थैले में भरे लगभग 60 हजार रुपये लेकर बदमाश असलहा लहराते हुए खरेवां मोड की तरफ मोटर साईकिल से भाग गये। सरायमीर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।


 विवेचना में अभियुक्त दुर्गेश उर्फ राधेश्याम उर्फ दीपक पुत्र शंकर राम निवासी पंडित दिलीप राय पट्टी थाना सादात जनपद गाजीपुर का नाम प्रकाश में आया। डीआईजी द्वारा अभियुक्त दुर्गेश की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ लखनऊ द्वारा 19 मार्च 2025 को अभियुक्त दुर्गेश उर्फ राधेश्याम उर्फ दीपक को थाना क्षेत्र डिविजन नं0 08, ट्रान्सपोर्ट नगर, जालंधर (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया। जिसे 20 मार्च 2025 को एसटीएफ टीम लखनऊ द्वारा गिरफ्तार कर थाना सरायमीर लाया गया है। दुर्गेश के खिलाफ जौनपुर जनपद सहित जनपद के विभिन्न थाने में आधा दर्जन से ऊपर मुकदमें दर्ज बताए गए हैं।

आजमगढ़ हरैया ब्लॉक प्रमुख मामले में आया नया मोड़ अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ ब्लॉक प्रमुख ने कराई सदस्यों की परेड जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया 35 सदस्यों का शपथ पत्र


 आजमगढ़ हरैया ब्लॉक प्रमुख मामले में आया नया मोड़



अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ ब्लॉक प्रमुख ने कराई सदस्यों की परेड


जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया 35 सदस्यों का शपथ पत्र


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के हरैया ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है। ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव मामले में आज ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल ने अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए 35 सदस्यों का शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौंप दिया।


ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में 70 सदस्यों का शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया था। कुछ लोगों द्वारा मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 70 सदस्यों का शपथ पत्र डीएम को सौंपा गया था जिसमें आज 35 सदस्यों का शपथ पत्र मेरे द्वारा जिलाधिकारी को सौंप अपना विश्वास मत दे दिया है। ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल ने बताया कि मेरे खिलाफ साजिश रचने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, लेकिन योगी मोदी सरकार में इनकी मंशा पूरी नहीं होगी।


बताते चलें कि चार मार्च को हरैया ब्लाक प्रमुख के खिलाफ जिलाधिकारी के यहां अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। ब्लॉक प्रमुख हरैया संदीप पटेल पर विकास कार्यों में धांधली, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मानदेय न दिए जाने सहित धन गबन का आरोप लगाया गया था। इस प्रार्थना पत्र के आधार पर जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल ने हैरया ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल को नोटिस जारी कर विश्वास मत पेश करने का निर्देश दिया था। इसी मामले में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लेकर परेड कराया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना शपथ पत्र सौंप ब्लॉक प्रमुख के पक्ष में अपना विश्वास मत पेश किया।

आजमगढ़ बिलरियागंज नहर के पास मिला युवती का शव 18 मार्च की सुबह घर से हुई थी लापता


 आजमगढ़ बिलरियागंज नहर के पास मिला युवती का शव


18 मार्च की सुबह घर से हुई थी लापता



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर सीवान में स्थित नहर के पास युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। वह संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार सुबह लापता हो गई थी। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। बिलरियागंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। सीओ सगड़ी शुभम तोदी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।


बिलरियागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अनीता यादव उम्र लगभग 21 वर्ष बीते 18 मार्च 2025 को लापता हो गई थी, परिजनों ने इसकी रिपोर्ट बिलरियागंज थाने पर दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज किया था। गुरुवार सुबह लापता युवती का शव रामपुर सिवान के नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया।


 एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने इस मामले में बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


https://youtu.be/ilaquLTHChw?si=rSu_jh9jwZSXSTCG


https://www.news9up.com/2025/03/blog-post_25.html

उत्तर प्रदेश में 7 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला एक दिन पूर्व 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली थी नई तैनाती


 उत्तर प्रदेश में 7 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला



एक दिन पूर्व 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली थी नई तैनाती


लखनऊ उत्तर प्रदेश में इन दिनों आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। गुरुवार की सुबह सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए। इसके पहले बुधवार को 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती मिली थी। गुरुवार की सुबह हुए इन तबादलों में उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ बनाया गया है। पहले वह पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध में थे। इसी तरह आईपीएस विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त अपराध कानपुर नगर बनाया है पहले वह पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ के पद पर आसीन थे। आईपीएस अमित वर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध लखनऊ बनाया गया है इसके पहले वह संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ के पद पर कार्यरत थे।


 आईपीएस बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया इसके पहले वह संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट थे। आईपीएस प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी बनाया गया इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय पर तैनात थे। इसी तरह आईपीएस एसएम कासिम आबिदी को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ में कार्यरत थे।


आईपीएस मनोज कुमार अवस्थी को पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है। इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहांपुर थे।

मेरठ पति के 15 टुकड़े करने वाली मुस्कान निकली बड़ी शातिर बताया सौरभ की हत्या करने के लिए किसने कहा था, पुलिस हैरान


 मेरठ पति के 15 टुकड़े करने वाली मुस्कान निकली बड़ी शातिर



बताया सौरभ की हत्या करने के लिए किसने कहा था, पुलिस हैरान


उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, उसके 15 टुकड़े और ड्रम में सीमेंट से पैक करने वाली मुस्कान बड़ी शातिर है। उसने दिव्य शक्ति और परालौकिक शक्तियों का हवाला देकर प्रेमी को झांसे में लिया और कहा कि देवी मां ने सौरभ का वध करने के लिए कहा है। इस हत्‍याकांड में अब तंत्र मंत्र का एंगल भी सामने आ रहा है। पुलिस को वारदात में मुस्‍कान का साथ देने वाले उसके प्रेमी साहिल के घर से कई अजीबो गरीब चीजें मिली हैं। उसका घर अपने अंदर अभी भी कई राज छिपाए है। यह वही घर है, जहां साहिल, सौरभ की हत्या करने के बाद उसका सिर और दोनों हाथ बैग में रखकर लाया था। पुलिस ने इस घर की तलाशी ली तो एक अलग ही मंजर दिखा। यहां की दीवारें अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रहीं थी। 


साहिल ने इन दीवारों पर भगवान भोले शंकर की तस्वीर बनाई हुई थी। इसके अलावा तंत्र क्रिया से जुड़ा एक बहुत बड़ा चित्र भी एक जगह दिखाई दिया। स्केच पैन की मदद से उसने यह सभी तस्वीरें बनाई थीं। कमरे में एक बिल्‍ली भी मिली जिसे साहिल की पालतू बिल्‍ली बताया जा रहा है। अंग्रेजी के कुछ वाक्य भी हत्यारोपी साहिल की मानसिक स्थिति बयां कर रहे थे। वहीं देर रात पुलिस ने उसका मकान सील कर दिया।


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में सौरभ हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया। बताया कि सौरभ शराब पीने का आदी था। मुस्कान का पति से विवाद था। दूसरी ओर, मुस्कान का वर्ष 2019 से अपने एक पुराने साथी साहिल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या की प्लानिंग की। साहिल दैवीय शक्ति में विश्वास करता था, इसलिए मुस्कान ने इस बात का फायदा उठाया। मुस्कान लगातार साहिल को बताती थी कि उसे दिव्य और पारलौकिक शक्तियों का आभास होता है।


https://www.news9up.com/2025/03/blog-post_37.html