Wednesday, 19 March 2025

आजमगढ़ रानी की सराय ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की हुई मौत स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर वापस जाते समय हुई घटना


 आजमगढ़ रानी की सराय ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की हुई मौत


स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर वापस जाते समय हुई घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकसेठवल गाँव के समीप बुधवार को ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आने से छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। थाना क्षेत्र के हसनपुर गाव निवासी कक्षा छ: की छात्रा मानसी 12 वर्ष पुत्री भानुप्रताप रानी की सराय स्थित एक विद्यालय में पढ़ती थी।


 बुधवार को छुट्टी होने पर अन्य छात्राओं के साथ दोपहर में लगभग दो बजे चकसेठवल गांव के पास से रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी। दो ट्रैक होने के नाते एक ट्रैक से गुजर गई जबकि दूसरे ट्रैक को ज्यों ही पार कर रही थी कि आजमगढ़ से शाहगंज की ओर जा रही साबरमती एक्सप्रेस की चपेट मे आ गई। हालांकि साथ की छात्राएं वहीं खड़े रहने की आवाज लगाती रही लेकिन वह समझ नहीं सकी, ट्रेन की गति तेज होने के कारण छात्रा कुछ दूर जा कर गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। छात्रा तीन बहन एक भाई में बड़ी थी। घटना से परिवार मे कोहराम मच गया।

आजमगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल और अनंत चंद्रशेखर का हुआ तबादला एएसपी रैंक के 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली नई तैनाती, 2021 बैच के हैं अधिकारी


 आजमगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल और अनंत चंद्रशेखर का हुआ तबादला


एएसपी रैंक के 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली नई तैनाती, 2021 बैच के हैं अधिकारी


उत्तर प्रदेश , लखनऊ डीजीपी मुख्यालय ने बुधवार को सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात वर्ष 2021 बैच के 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती प्रदान की है। कई अधिकारियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर ही पद के अनुरूप तैनात किया गया है।


डीजीपी मुख्यालय में आईजी कार्मिक शलभ माथुर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अंजली विश्वकर्मा को वहीं पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बना दिया गया है।


 इसी तरह नोएडा कमिश्नरेट में तैनात शैव्या गोयल, आगरा कमिश्नरेट में तैनात आदित्य, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात किरन यादव द्वितीय, डॉ. अमोल मुरकुट, प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात पुष्कर वर्मा को भी वहीं पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बना दिया गया है।

मुरादाबाद में प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर आकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर तैनात किया गया है। आजमगढ़ में तैनात अनंत चंद्रशेखर को चंदौली का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अंशिका वर्मा को बरेली में ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बना दिया गया है। मुरादाबाद में तैनात अमरेंद्र सिंह को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है।


 आजमगढ़ में तैनात शुभम अग्रवाल को भदोही का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गोरखपुर में तैनात रल्लापल्ली वसंथ कुमार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। अयोध्या में तैनात अरुण कुमार सिंह को मैनपुरी का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मुजफ्फरनगर में तैनात व्योम बिंदल को सहारनपुर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अलीगढ़ में तैनात भंवरे दीक्षा अरुण को शाहजहांपुर का एएसपी ग्रामीण बनाया गया है।

सुल्तानपुर दरोगा के हाथ-पैर तोड़वाया, तब हासिल हुआ यह मुकाम कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के मुखिया डॉ. संजय निषाद का विवादित बयान वायरल


 सुल्तानपुर दरोगा के हाथ-पैर तोड़वाया, तब हासिल हुआ यह मुकाम



कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के मुखिया डॉ. संजय निषाद का विवादित बयान वायरल



सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के मुखिया डॉ. संजय निषाद के एक विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें संजय निषाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं ''हम यहां ऐसे नहीं पहुंचे हैं, सात दरोगा के हाथ पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फेंकवा कर तब मैं यहां पहुंचा हूं...।'' न्यूज़9यू0पी0 इस बयान की पुष्टि नहीं करता है। बयान पर प्रतिक्रिया लेने के लिए डॉ. संजय निषाद से संपर्क किया गया पर कोई बात नहीं हो सकी।


दरअसल, डॉ संजय निषाद मंगलवार को सुल्तानपुर जिले में निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा लेकर पहुंचे थे। इस दौरान जिले के चांदा क्षेत्र के मदारडीह गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। ये वीडियो वहीं का बताया जा रहा है। डॉ. संजय निषाद से बातचीत न होने के कारण न्यूज़9यू0पी0 इस बयान की पुष्टि नहीं करता है। इसके पहले उन्होंने औरंगजेब विवाद पर बयान देते हुए कहा था कि हमें किताबों में पढ़ाना चाहिए कि कौन कितना क्रूर था। क्रूरता पर जश्न मनाना और मेला लगाना ये कौन सी बात है। मेले से लोग आदर्श सीखते हैं। आज के समय कोई अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता। संजय निषाद ने कहा कि हमारी सरकार में भारतीय सभ्यता का निर्माण करने वालों की जगह है। नागपुर में हिंसा पर उन्होंने कहा कि औरंगजेब को आदर्श मानने वाले इसके जिम्मेदार हैं, इसका जवाब उन्हें जनता देगी। सपा मुखिया और पार्टी को बताना चाहिए कि वे औरंगजेब को आदर्श मानते हैं या कृष्ण भगवान को। हम लोग तो निषादराज को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग हैं जो पिछली सरकारों में थे, अब बीजेपी सरकार में आकर मलाई काट रहे हैं।