आजमगढ़ रानी की सराय ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की हुई मौत
स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर वापस जाते समय हुई घटना
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकसेठवल गाँव के समीप बुधवार को ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आने से छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। थाना क्षेत्र के हसनपुर गाव निवासी कक्षा छ: की छात्रा मानसी 12 वर्ष पुत्री भानुप्रताप रानी की सराय स्थित एक विद्यालय में पढ़ती थी।
बुधवार को छुट्टी होने पर अन्य छात्राओं के साथ दोपहर में लगभग दो बजे चकसेठवल गांव के पास से रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी। दो ट्रैक होने के नाते एक ट्रैक से गुजर गई जबकि दूसरे ट्रैक को ज्यों ही पार कर रही थी कि आजमगढ़ से शाहगंज की ओर जा रही साबरमती एक्सप्रेस की चपेट मे आ गई। हालांकि साथ की छात्राएं वहीं खड़े रहने की आवाज लगाती रही लेकिन वह समझ नहीं सकी, ट्रेन की गति तेज होने के कारण छात्रा कुछ दूर जा कर गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। छात्रा तीन बहन एक भाई में बड़ी थी। घटना से परिवार मे कोहराम मच गया।