Tuesday, 18 March 2025

आजमगढ़ एसएसपी ऑफिस पहुंचे शिब्ली कालेज के पूर्व छात्र नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में साथी पर दर्ज मुकदमे को लेकर एसपी से मिलने पहुंचे थे नेता, शाम को सभी को छोड़ा गया


 आजमगढ़ एसएसपी ऑफिस पहुंचे शिब्ली कालेज के पूर्व छात्र नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में



साथी पर दर्ज मुकदमे को लेकर एसपी से मिलने पहुंचे थे नेता, शाम को सभी को छोड़ा गया



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे साथी पर दर्ज मुकदमे को गलत बताने व जांच करने की मांग लेकर मंगलवार की दोपहर में एसएसपी कार्यालय पहुंचे छात्र नेताओं को नगर कोतवाली की पुलिस ने हिरासत में लिया। बाद में उन्हें निजी मुचलके पर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। एसएसपी से मिलने गए छात्रनेता एक अन्य छात्र नेता के विरूद्ध दर्ज हुई रिपोर्ट में जांच की मांग कर रहे थे। शिब्ली कालेज के संबंध में सोशल मीडिया पर घमासान मचा ही था इसी कड़ी में शिब्ली कालेज के छात्र नेता मो. सिमनान के नाम से पोस्ट डाली गई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए कोतवाल शशिमौली पांडेय मो. सिमनान के विरूद्ध रविवार को रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रहे हैं।


 मंगलवार को छात्र नेता मो. नजम शमीम, मिर्जा शाने आलम बेग, दिनेश यादव, सूरज मिश्र, विमला यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मो. आमिर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कमर कमाल, रविश शेख, काशिफ शाहिद, बृजेश सोनकर सहित अन्य लोग एसएसपी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। छात्र नेता मो. सिमनान पर सजिश के तहत रिपोर्ट दर्ज करने की बात करने लगें। कहा कि यह पोस्ट मो. सिमनान ने नहीं डाली है। सक्षम अधिकारी से जांच करने की मांग कर रहे थे। 


बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान छात्र नेताओं के हो हल्ला करने पर नगर कोतवाली की पुलिस पहुंची और छात्र नेताओं को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। हिरासत में लिए गए नजम शमीम ने मीडिया से कहा कि शिब्ली कालेज में जो प्रकरण चल रहा है उसी को लेकर शिकायत करने आए थे पर हम लोगों पर ही कार्यवाही की जा रही है। वहीं, कोतवाल शशिमौली पांडेय ने बताया कि शाम को सभी छात्र नेताओ को छोड़ दिया गया।


https://www.news9up.com/2025/03/blog-post_50.html

मेरठ पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या ड्रम के भीतर टुकड़ों में मिली लाश मर्चेंट नेवी में तैनात था मृतक, दोनों आरोपी गिरफ्तार


 मेरठ पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या



ड्रम के भीतर टुकड़ों में मिली लाश


मर्चेंट नेवी में तैनात था मृतक, दोनों आरोपी गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र मे इंदिरा नगर मास्टर कॉलोनी में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। यहां मर्चेंट नेवी में तैनात सौरभ की हत्या कर दी गई। आरोप है कि पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव घर के भीतर रखे ड्रम से बरामद किया।


 जानकारी के अनुसार साैरभ रस्तौगी अमेरिका में पानी के जहाज पर काम करता है। वह किराए के मकान मे रहता है। अभी तक की जांच पड़ताल में सामने आया कि पत्नी कुछ ही दिन पूर्व अपने मायके घूम कर आई थी। दंपती के बच्चे नहीं थे। पुलिस जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या को अंजाम दिया है। इसके बाद शव को कई टुकड़ें में काटकर घर के भीतर ही एक ड्रम में छिपाकर रख दिया। बताया गया कि आरोपियों ने ड्रम में शव के टुकड़े डालकर ड्रम के ढक्कन को सीमेंट से सील कर दिया। पुलिस ने ड्रिल मशीन मंगाकर उसे तुड़वाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस माैके पर माैजूद है। क्षेत्र के लोगों की भीड़ भी माैके पर जमा हो गई।


https://www.news9up.com/2025/03/15.html

आजमगढ़ एसएसपी कार्यालय के सामने से छात्र नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में शिब्ली कॉलेज मामले की जांच कराने की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन


 आजमगढ़ एसएसपी कार्यालय के सामने से छात्र नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में



शिब्ली कॉलेज मामले की जांच कराने की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ शिब्ली कॉलेज मामले में जांच की मांग को लेकर करीब डेढ़ दर्जन की संख्या में आए छात्र नेता आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे। बताया जा रहा है कि छात्रों द्वारा शिब्ली कॉलेज में हुए मामले को लेकर जांच की मांग कर नारेबाजी की जाने लगी। प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।



https://www.news9up.com/2025/03/blog-post_47.html