गोरखपुर लड़की के गले पर चाकू रख मांग में भरा सिंदूर
रात को घर में घुसा मनबढ़, कहीं और शादी न करने की दिया धमकी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खजनी इलाके के एक गांव की रहने वाली लड़की से दुष्कर्म की कोशिश और जबरन मांग भरने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मनबढ़ युवक रविवार की रात में घर में घुस गया और दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर गले पर चाकू रखकर मांग में सिंदूर भर दिया। उसने धमकी दी कि अगर कहीं और शादी की तो पूरे परिवार की हत्या कर देगा। डरी-सहमी युवती ने सोमवार को खजनी थाने पहुंचकर तहरीर दी। खजनी थाने की पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 65/2025 अंतर्गत धारा 333,74,351(3) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है।
खजनी इलाके की रहने वाली 22 वर्षीय लड़की बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। उसने पुलिस को बताया कि रविवार को पट्टीदारी में शादी थी। पूरा परिवार उसमें शामिल होने के लिए गया था। वह घर पर अकेली ही पढ़ाई कर रही थी। रात में 11 बजे के लगभग गांव के पास का युवक उसके घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा।
विरोध करने पर जमीन पर गिरा दिया और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। शोर मचाने पर उसने गले पर चाकू रखकर जेब से सिंदूर निकाला और उसकी मांग में भर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित कहीं और शादी करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। इस घटना से लड़की बुरी तरह डर गई। घरवालों के लौटने पर लड़की ने आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों के साथ सोमवार को युवती खजनी थाने पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। युवती का कहना है कि पिछले कुछ समय से युवक उसे परेशान कर रहा है, लेकिन लोकलज्जा के डर से उसने किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं दी थी।
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश में पुलिस टीम लगी है, जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।