Friday, 28 February 2025

आजमगढ़ फूलपुर कार की चपेट में आने से छात्र की हुई मौत बोर्ड की परीक्षा देकर मोटर साईकिल से वापस घर जाते समय हुई घटना


 आजमगढ़ फूलपुर कार की चपेट में आने से छात्र की हुई मौत



बोर्ड की परीक्षा देकर मोटर साईकिल से वापस घर जाते समय हुई घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विरादर खुटौली मिर्जापुर दुर्वासा मार्ग पर दिन में लगभग साढ़े तीन बजे इन्टर मीडिएट की परीक्षा मेहनगर से देकर मोटर साईकिल से वापस अपने गांव खुरासो आ रहे छात्र को पीछे से ही आ रही क्रेटा गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया।


जानकारी के मुताबिक हिमांशु यादव 18 वर्ष पुत्र शिवराज यादव निवासी खुरासो थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, चिरैयाकोट किसी विद्यालय में इन्टर का छात्र था, उसका सेंटर मेंहनगर गया था, सुबह की पाली में परीक्षा थी जिसे देकर वह अपने घर फूलपुर थाना क्षेत्र के खुरासो मिजार्पुर दुर्वासा मार्ग से वापस आ रहा था कि उसी मार्ग पर आजमगढ़ की तरफ से आ रहे वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी।


 सूचना पर पुलिस पहुची उपचार के नाम पर जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक दो भाई एक बहन थे, हिमांशु छोटा था बड़ा भाई इलाहाबाद रहकर शिक्षा ग्रहण करता है जिसका नाम आकाश यादव बताया गया है।

आजमगढ़ शहर कोतवाली फंदे पर लटका मिला युवक का शव 5 वर्ष पहले पत्नी से हो गया था सम्बन्ध विच्छेद


 आजमगढ़ शहर कोतवाली फंदे पर लटका मिला युवक का शव



5 वर्ष पहले पत्नी से हो गया था सम्बन्ध विच्छेद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।


 शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी शुभम सिंह (35) पुत्र स्व0 उदय प्रताप सिंह को शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे मां आशा देवी जगाने गई देखा कि शुभम पंखे के चुल्ले में गमछा से लटक रहा है, जिसकी सूचना परिजन पुलिस को दिये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। 


आसपास के लोगों ने बताया कि पत्नी ज्योति सिंह परानपुर सिधारी से पांच वर्ष पहले सम्बन्ध विच्छेद हो चुका था मृतक को एक पुत्र था, पुत्र से मिलने नहीं दिया जा रहा था।

रामपुर महिला सिपाही ने एसपी के सामने बयां किया अपना दर्द इंस्पेक्टर पर लगाया गंभीर आरोप, एसपी ने गठित की जांच टीम


 रामपुर महिला सिपाही ने एसपी के सामने बयां किया अपना दर्द



इंस्पेक्टर पर लगाया गंभीर आरोप, एसपी ने गठित की जांच टीम


उत्तर प्रदेश, रामपुर जिले मे महिला सिपाहियों से अभद्रता करने के मामले में टीआई (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) के खिलाफ जांच बैठ गई है। मामले में एसपी ने शाहबाद सीओ हर्षिता सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है। कुछ दिन पहले करीब पांच महिला सिपाही एसपी के सामने हाजिर हुई थीं। उन्होंने एसपी को एक प्रार्थनापत्र दिया था।


इसमें उन्होंने एसपी को बताया था कि टीआई उन्हें मानसिक रूप से परेशान करते हैं। उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। ड्यूटी प्वाइंट पर बाथरूम की सुविधा नहीं है तो वह इधर-उधर जाती हैं, तो इस पर भी टीआई आपत्ति जताते हैं। फिलहाल, मामले की जांच के लिए एसपी ने टीम गठित कर दी है।


टीम में सीओ हर्षिता सिंह के साथ ही महिला थानाध्यक्ष रजनी द्विवेदी भी है। मामले में आरोप लगाने वाली महिला कांस्टेबल की जांच टीम बयान भी दर्ज कर रही है।



प्रार्थनापत्र किसी के खिलाफ कोई भी दे सकता है। महिला कांस्टेबल की सुबह मैराथन में ड्यूटी लगा दी थी। शिकायत होने पर हमने एसपी को बताया था कि इमरजेंसी ड्यूटी लगा दी थी। अभद्र भाषा और अन्य आरोप गलत हैं। - विजेंद्र सिंह, टीआई


टीआई के विरुद्ध महिला कांस्टेबल ने शिकायत की है। प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। पूरे मामले की जांच करा रहे हैं। - विद्यासागर मिश्र, एसपी