Thursday, 27 February 2025

मिर्जापुर घूस लेते रंगेहाथ पकड़ाया थाना प्रभारी... घसीटते हुए ले गई एंटी करप्शन की टीम!


 मिर्जापुर घूस लेते रंगेहाथ पकड़ाया थाना प्रभारी...


घसीटते हुए ले गई एंटी करप्शन की टीम!



उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। थाना प्रभारी गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें घसीट कर गाड़ी में बैठा लिया और शहर कोतवाली लेकर चली गई। 


बताया जा रहा है कि मुकदमा लिखने की एवज में थाना प्रभारी ने पीड़ित से 50 हजार रुपये की डिमांड की थी। पीड़ित पहली किस्त के रूप 30 हजार रुपये थाने लेकर पहुंचा। पहले से जाल बिछाए एंटी करप्शन के टीम ने पीड़ित को पैसा देते ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।


जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के रहने वाले शिकायतकर्ता हरिनारायन की भांजी के साथ चंदौली के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर हरि नारायण लड़के के खिलाफ मुकदमा लिखवाना चाहता था।


 हरिनारायन कई बार थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक चक्कर काटा, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। हरिनारायन ने 25 फरवरी 2025 को आईजीआरएस में शिकायत दर्ज कराई थी और एंटी करप्शन मिर्जापुर मंडल की टीम से संपर्क किया और अपनी बात बताई। एंटी करप्शन की टीम ने फरियादी की शिकायत को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।


 पहले से तय कार्यक्रम के तहत फरियादी गुरुवार को थाना प्रभारी को पैसा देने गया। इस दौरान 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।


 एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि मुकदमा लिखने के एवज में थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह पीड़ित व्यक्ति से पैसे की मांग कर रहे थे। पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। थाना प्रभारी को पैसा लेते समय टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।


https://youtu.be/YDbHLYZ8Epk?si=qxEg-BHAejRw8ABc

आजमगढ़ जीयनपुर आग की चपेट में आने से राख हुई आधा दर्जन दुकानें बीती रात हुई घटना, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, 10 लाख रुपये का नुकसान


 आजमगढ़ जीयनपुर आग की चपेट में आने से राख हुई आधा दर्जन दुकानें



बीती रात हुई घटना, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, 10 लाख रुपये का नुकसान




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनिकाडीह बाजार में अज्ञात कारणों से दुकानों में भीषण आग लग गई। जिससे दुकानों में रखा करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। वही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर पाया गया। लाखों का नुकसान होने से दुकानदारों के परिजन बिलखने को मजबूर हो गए हैं। 


जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनिकाडीह बाजार में बुधवार गुरुवार की रात करीब 2:00 बजे बहादुर के कपड़े प्रेस करने वाली दुकान, फूलचंद के पान की गुमटी, राजू प्रजापति के मिठाई की दुकान, रामकेश मौर्य के सब्जी की दुकान, राजेंद्र प्रजापति की सब्जी की दुकान, राजेश प्रजापति के मिठाई की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। वही आग की लपटों में दो गैस सिलेंडर भी आ गए जिससे आग ने और भी भीषण रूप अख्तियार कर लिया था। लोगों की भीड़ ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका परंतु तब तक काफी नुकसान हो चुका था।


 सबसे ज्यादा नुकसान राजेश प्रजापति की मिठाई की दुकान को पहुंची है इनका लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए हैं। गुरुवार को तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों के हुए नुकसान का आकलन किया और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया । वहीं गुरुवार सुबह 11:00 बजे मौके पर लोगों की भीड़ जुटी थी और लोग आग लगने के कारणों के बारे में तरह-तरह के चर्चा कर रहे थे।

आजमगढ़ जहानागंज पैमाइश के दौरान सपा नेता पर हमला थाने में नहीं हुई सुनवाई तो एसएसपी से लगाई गुहार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ जहानागंज पैमाइश के दौरान सपा नेता पर हमला



थाने में नहीं हुई सुनवाई तो एसएसपी से लगाई गुहार


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


उत्तर प्रदेश ,आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए लिखित तहरीर में सपा नेता दीपचन्द विशारत पुत्र स्व० स्वरुप ग्राम पोस्ट कारीसाथ, थाना जहानागंज, आजमगढ़ ने बताया कि मैं अनुसूचित जाति का सदस्य हूं। 


मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि 9 फरवरी 2025 को समय 11 बजे सुबह थाना दिवस के प्रार्थना पत्र के आधार पर पैमाईश के लिए लेखपाल मौके पर आये, परन्तु कुछ अपराधिक तत्व अजीत सिंह उर्फ बबलू व अरविन्द सिंह उर्फ रवि पुत्रगण कैलाश तथा अन्य कैलाश आदि आए और मुझे भद्दी गालियां तथा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए। इस दौरान मौके पर उपस्थित निलेश सिंह पुत्र स्व० कमला सिंह ग्राम तुलसीपुर व साधु सरन यादव पुत्र छोटू याद ग्राम कारीसाथ व संजय राय पुत्र संकठा राय ग्राम बरहतरि जगदीशपुर मौके पर बीच बचाव करके बचाये। उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई।


 पीड़ित ने बताया कि इस घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष जहानागंज को प्रार्थना पत्र दिया परन्तु कोई वैधानिक कार्यवाही नही की गयी। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जहानागंज थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।