Wednesday, 26 February 2025

आजमगढ़ सिधारी पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार महाकुम्भ मेला प्रयागराज व विभिन्न जनपदों में चोरी व छिनैती करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के हैं सदस्य तमंचा, पौने 6 लाख कीमत का सोना, छिनैती के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद


 आजमगढ़ सिधारी पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार



महाकुम्भ मेला प्रयागराज व विभिन्न जनपदों में चोरी व छिनैती करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के हैं सदस्य


तमंचा, पौने 6 लाख कीमत का सोना, छिनैती के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद


आजमगढ़, महाकुम्भ मेला प्रयागराज व विभिन्न जनपदों में चोरी व छिनैती करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पदार्फाश कर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद छिनैती गैंग के सक्रिय दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के लाखों रुपये के जेवरात, नकदी, तमंचा, कारतूस, बाइक आदि सामान बरामद किया है। सिधारी थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी, प्रभारी निरीक्षक तरवा कमलेश कुमार वर्मा व प्रभारी स्वाट नन्द तिवारी की संयुक्त पुलिस टीम ने मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर इटौरा मार्ग पुलिया के निकट छापेमारी की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चोरी, छिनैती गैंग के सक्रिय अपराधी कमलेश लोना पुत्र घुरे नोना निवासी शाहपुर फिरो थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस की गोली से घायल हो गया। वही गोविन्द वर्मा पुत्र सकून वर्मा निवासी चनि थाना रानीपुर जनपद मऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक, छिनैती के कुल 2,09,400 नगद, 65.36 ग्राम पीली धातू कीमत लगभग 5,78,000/- व मोबाइल फोन बरामद किया।


एसपी हेमराज मीना ने बताया कि पिछले दिनों जिले के 3 थाना क्षेत्र सिधारी, बरदह व तरवा में छिनैती की घटना हुई थी। पुलिस इनकी गिरफ्तारी में जुटी थी। आज मुठभेड़ के बाद चोरी व छिनैती गैंग के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए गए है। इनके पास से तमंचा, पौने 6 लाख कीमत का सोना, छिनैती के जेवरात आदि बरामद हुए है। इनके तीन साथियों की तलाश की जा रही है। ये सभी महाकुंभ में श्रद्धालुओं से जेवरात की छिनैती व चोरी किए थे और उसे लाकर गिरफ्तार सकून वर्मा को बेचे थे। आजमगढ़ में तीन थाना क्षत्रो में चार घटनाओं को अंजाम दिए थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गोविंद वर्मा छिनैती गैंग के संपर्क में लगातार था। ये इनके द्वरा लाये गए जेवरात को गला कर दूसरे ज्वेलर को बेचकर उनसे जेवरात लेता था।

मेरठ मुठभेड़ में मारा गया एक लाख रुपये का इनामी लॉरेंस बिश्रोई गैंग का था बदमाश 2 बजे भोर में यूपी एसटीएफ और पुलिस से हुई मुठभेड़


 मेरठ मुठभेड़ में मारा गया एक लाख रुपये का इनामी



लॉरेंस बिश्रोई गैंग का था बदमाश


2 बजे भोर में यूपी एसटीएफ और पुलिस से हुई मुठभेड़



उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार की सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। इसमें लॉरेंस बिश्रोई गैंग का बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया है। एसटीएफ की नोएडा यूनिट और पुलिस ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है। जितेंद्र पर गाजियाबाद पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वह पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया था। उसे अदालत से उम्रकैद की सजा हो चुकी थी।


मिली जानकारी के अनुसार दो बजे के बाद भोर में यह एनकाउंटर हुआ है। मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में एसटीएफ और पुलिस ने जितेंद्र की घेराबंदी की थी। जितेंद्र को हथियार डालकर सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई। जितेंद्र को घायल होने के बाद पुलिस ने पकड़ लिया और इलाज के लिए तत्काल अस्‍पताल ले गई। अस्‍पताल में इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई।


एनकाउंटर में मारा गया जितेंद्र उर्फ जीतू हरियाणा के झज्‍जर के असौंदा सिवान गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज थे। डबल मर्डर में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार वह 2023 में पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसे तलाश रही थी। गाजियाबाद पुलिस ने जितेंद्र पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इस बीच जितेंद्र के बारे में एसटीएफ को सूचना मिली जिसके आधार पर जितेंद्र की मेरठ में घेराबंदी की गई जहां अंतत: एनकाउंटर में वह मारा गया।

मथुरा सुहागरात के अगले दिन दुल्हन ने दिखाया अपना असली रूप सदमे में आ गया दूल्हा; परिवार के सभी लोग हुए बेहोश


 मथुरा सुहागरात के अगले दिन दुल्हन ने दिखाया अपना असली रूप


सदमे में आ गया दूल्हा; परिवार के सभी लोग हुए बेहोश



उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के सुरीर कोतवाली क्षेत्र के गांव परसोती गढ़ी में शादी के बाद दुल्हन ने भोजन में बेहोशी की दवा मिलाकर ससुरालीजन को खिला दी। इसके बाद लाखों रुपये के जेवर और रुपये लेकर फरार हो गई। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।


 गांव परसोती गढ़ी निवासी कन्हैयालाल ने अपना घर बसाने के लिए एक बिचौलिए के माध्यम से महोबा निवासी कल्पना के साथ 19 फरवरी 2025 को कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद कन्हैयालाल दुल्हन को घर ले आया। घर में खुशी का माहौल था और महिलाएं मंगल गीत गाते हुए दुल्हन के सत्कार में लगीं थीं। गत रात दुल्हन ने भोजन में बेहोशी की दवा मिलाकर परिजन को खिला दी। इससे परिवार के लोग बेहोश हो गए। सुबह जब लोगों को होश आया तो नजारा देख हक्के-बक्के रह गए। दुल्हन घर से जेवरात व रुपये लेकर गायब थी। तलाश किया मगर दुल्हन का कोई पता नहीं चल सका। 


बताते हैं दुल्हन अपने भाई को साथ लेकर आई थी। सुरीर कोतवाली में दी गई शिकायत में आधार कार्ड पर पता महोबा जिला लिखा हुआ है। परिजन ने बिचोलिया से संपर्क किया तो उसका नंबर भी नहीं मिल रहा है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कांत मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।