Saturday, 22 February 2025

आजमगढ़ रानी की सराय/सिधारी सड़क दुर्घटनाओं में 2 युवक की हुई मौत , एक घायल कार और ई-रिक्शा की टक्कर से हुआ हादसा


 आजमगढ़ रानी की सराय/सिधारी सड़क दुर्घटनाओं में 2 युवक की हुई मौत , एक घायल



कार और ई-रिक्शा की टक्कर से हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में दो अलग अलग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में जहां दो युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकबारी गांव निवासी ओमकार यादव (28) पुत्र रामदयाल शुक्रवार की रात लगभग 12.30 बजे ऊंचे गोदाम से बाइक लेकर अपने मित्र संजय यादव (38) पुत्र संचय यादव निवासी नयापुर तहबरपुर के साथ घर जा रहे थे जैसे ही वह सेमरहा रानी की सराय पहुंचे ही थे तभी कार से टक्कर होने से दोनों घायल हो गए। आस पास के लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते ही दोनों को रिफर कर दिया। परिजन दोनों को लक्षरामपुर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात लगभग 2.30 बजे ओमकार की मौत हो गई, वही संजय का इलाज चल रहा है। मृतक एक पुत्र एक पुत्री का पिता था। 


वहीं सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव निवास मो सेराज अहमद (29) पुत्र स्व राजाद अहमद शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे बाजार से समान लेकर पैदल घर जा रहा था जैसे ही कुछ दूर गया था तभी पीछे से ई रिक्शा की टक्कर होने से घायल हो गया। घायल को परिजन सिधारी स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए जहां डाक्टर ने रिफर कर दिया। परिजन रैदोपुर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात लगभग 3 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक पांच भाई एक बहन में सबसे छोटा था।

आजमगढ़ सिधारी गड्ढे में मिला जेई का शव रेलवे में थे तैनात, एक दिन पूर्व घर से हुए थे लापता


 आजमगढ़ सिधारी गड्ढे में मिला जेई का शव



रेलवे में थे तैनात, एक दिन पूर्व घर से हुए थे लापता



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे रेलवे में तैनात जेई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में मिलने सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 वाराणसी जिले के सेंट्रल रोड निवासी मुरली मनोहर आजमगढ़ जिले में रेलवे में जेई के पद पर तैनात थे, वे एक दिन पूर्व अचानक लापता हो गए थे। पल्हनी ब्लाक के पास बने रेलवे के आवास में रह रहे उनके परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गईं लेकिन जब वह नहीं मिले तो परिजनों ने सिधारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार को भी परिजन उनको तलाश कर रहे थे कि निमार्णाधीन बेलाइस ओवरब्रिज के पास रेलवे के द्वारा खोदे गए करीब 20 फिट गहरे गड्डे में उनका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आजमगढ़ पवई सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत, 3 बच्चियां घायल स्कूटी से ससुराल जाते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़ पवई सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत, 3 बच्चियां घायल


स्कूटी से ससुराल जाते समय हुआ हादसा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव के पास 21 फरवरी 2025 शुक्रवार को लगभग 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और उनके तीन बच्चियां घायल हो गई। मोहम्मद रफीक (48) व पत्नी हसीना (46) निवासी रुदौली अदाईपुर थाना मालीपुर जनपद आंबेडकर नगर ,अपनी स्कूटी से अपनी तीन बच्चियों के साथ अपने घर से रुदौली अदाईपुर थाना मालीपुर से अपनी ससुराल सिकरौर सहबरी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ जा रहा था। अभी वह पवई थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव के पास सर्विस लेन पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही अनियंत्रित गति से चार पहिया टाटा अल्टोज कार ने टक्कर मार दी जिसमें पति व पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके तीनों बच्चियां आयशा (10), आरजू (12), जैनब (5) गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में चल रहा है।


 मृतक मोहम्मद रफीक घर पर रहकर सिलाई का काम करता था। मृतक के पास दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। तीन बच्चे साथ ही में थे। सूचना पाकर पवई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर उनके घर वालों को सूचना दिया। सूचना पाकर उनका लड़का सलमान और घर के लोग भी आ गए। मृतक के पुत्र सलमान द्वारा पवई थाने में तहरीर दी गई है। पवई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार और चालक दोनों पुलिस हिरासत में है।