आजमगढ़ रानी की सराय/सिधारी सड़क दुर्घटनाओं में 2 युवक की हुई मौत , एक घायल
कार और ई-रिक्शा की टक्कर से हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में दो अलग अलग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में जहां दो युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकबारी गांव निवासी ओमकार यादव (28) पुत्र रामदयाल शुक्रवार की रात लगभग 12.30 बजे ऊंचे गोदाम से बाइक लेकर अपने मित्र संजय यादव (38) पुत्र संचय यादव निवासी नयापुर तहबरपुर के साथ घर जा रहे थे जैसे ही वह सेमरहा रानी की सराय पहुंचे ही थे तभी कार से टक्कर होने से दोनों घायल हो गए। आस पास के लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते ही दोनों को रिफर कर दिया। परिजन दोनों को लक्षरामपुर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात लगभग 2.30 बजे ओमकार की मौत हो गई, वही संजय का इलाज चल रहा है। मृतक एक पुत्र एक पुत्री का पिता था।
वहीं सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव निवास मो सेराज अहमद (29) पुत्र स्व राजाद अहमद शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे बाजार से समान लेकर पैदल घर जा रहा था जैसे ही कुछ दूर गया था तभी पीछे से ई रिक्शा की टक्कर होने से घायल हो गया। घायल को परिजन सिधारी स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए जहां डाक्टर ने रिफर कर दिया। परिजन रैदोपुर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात लगभग 3 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक पांच भाई एक बहन में सबसे छोटा था।