Friday, 21 February 2025

आजमगढ़ सड़क पर उतरा अधिवक्ताओं का हुजूम लगाया आरोप, अधिवक्ताओं को नियंत्रित करना चाह रही है सरकार अधिवक्ताओं के विरुद्ध लाए गए कानून के विरुद्ध राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा


 आजमगढ़ सड़क पर उतरा अधिवक्ताओं का हुजूम


लगाया आरोप, अधिवक्ताओं को नियंत्रित करना चाह रही है सरकार


अधिवक्ताओं के विरुद्ध लाए गए कानून के विरुद्ध राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध लाए गए कानून के विरुद्ध आज सेंट्रल बार एसोसिएशन आजमगढ़ मंडल के अधिवक्ताओं द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंडल आयुक्त आजमगढ़ को, तथा केंद्रीय विधि मंत्री भारत सरकार को संबोधित जिलाधिकारी आजमगढ़ को सौंपा गया।


ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सरकार द्वारा जो कानून लाया गया है वह मनमाना, निरंकुश और तानाशाही रवैए को प्रदर्शित करता है, इस कानून के माध्यम से सरकार हम अधिवक्ताओं को गुलाम बनाना चाह रही है , अधिवक्ता वादकारी के बीच अविश्वास पैदा किया जा रहा है इससे अधिवक्ता स्वतंत्र हो कर अपना कार्य नहीं करेगा, अधिकारियों कर्मचारियों पर नियंत्रण न कर पाने वाली सरकार अधिवक्ताओं को नियंत्रित करना चाह रही है क्यो कि अधिवक्ता वर्ग ही हर अन्याय के विरुद्ध मुखर होकर अपनी आवाज उठाता है, यही सरकार को खल रहा है, हम अधिवक्ता इसे स्वीकार नहीं करेंगे। आज के कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष जयप्रकाश व मंत्री शेषमणि तिवारी एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।

जौनपुर थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा 2 वारण्टी गिरफ्तार


 जौनपुर थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा 2 वारण्टी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा दो नफर वारण्टी 1. मु0नं0-1813/15 धारा-323/504/506/427 भादवि से सम्बन्धित वारंटी  रामदास पुत्र रामआसरे निवासी बडउर जपटापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर 2.मु0नं0-1968/15 धारा 323/504/506 भादवि से सम्बन्धित वारंटी  सिकन्दर पुत्र नन्हकू राम निवासी मझलीपट्टी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1.रामदास पुत्र रामआसरे निवासी बडउर जपटापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर। आपराधिक इतिहास-

1.मु0नं0-1813/15 धारा-323, 504, 506, 427 भादवि थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1.सिकन्दर पुत्र नन्हकू राम निवासी मझलीपट्टी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

आपराधिक इतिहास

1.मु0नं0-1968/15 धारा-323, 504, 506 भादवि थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।


 गिरफ्तारी टीम का विवरण-

1.उ0नि0 दुर्गा यादव थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

2.उ0नि0 ऋषिदेव यादव थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

3.हे0का0 शशिप्रकाश सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

4.हे0का0 अखिलेश यादव थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

जौनपुर थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा 03 वाछिंत अभियुक्त को मारपीट में प्रयुक्त लाठी के साथ किया गया गिरफ्तार


 

जौनपुर थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा  03 वाछिंत अभियुक्त को मारपीट में प्रयुक्त लाठी के साथ किया गया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा 03 वाछिंत अभियुक्तगण 1.संजय उपाध्याय पुत्र स्व0 शीतला प्रसाद उपाध्याय  2. राज उपाध्याय पुत्र संजय उपाध्याय 3.सुनीता पत्नी संजय उपाध्याय निवासीगण गजहरमऊ थाना बदलापुर जनपद जौनपुर  सम्बन्धित मु0अ0सं0-78/25  धारा- 109(1), 89, 115(2), 351(2), 333 बीएनएस थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 संजय उपरोक्त की निशानदेही पर मारपीट में प्रयुक्त लाठी को गेहू के खेत से बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय जौनपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।


गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण-

1.संजय उपाध्याय पुत्र स्व0 शीतला प्रसाद उपाध्याय निवासी गजहरमऊ थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।

2.राज उपाध्याय पुत्र संजय उपाध्याय निवासी गजहरमऊ थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। 

3.सुनीता पत्नी संजय उपाध्याय निवासी गजहरमऊ थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।

  

गिरफ्तार करने वाली टीम-

उ0नि0 रामसमुझ सिंह, थाना बदलापुर जौनपुर।

हे0का0 विश्वेश द्विवेदी, थाना बदलापुर जौनपुर।

म0का0 अर्पिता मिश्रा, थाना बदलापुर जौनपुर।

आज़मगढ़ जीयनपुर पुत्री को जहर देकर मारने का पिता ने लगाया आरोप पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को लिया हिरासत में


 आज़मगढ़ जीयनपुर पुत्री को जहर देकर मारने का पिता ने लगाया आरोप


पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को लिया हिरासत में


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन नरहन निवासी व्यक्ति ने पुत्री को जहर देकर युवक पर मारने का लगाया आरोप जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 जानकारी के अनुसार जमीन नरहन निवासी लक्ष्मण चौहान पुत्र चंद्रदेव चौहान ने जीयनपुर कोतवाली पर गुरुवार को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार की शाम को 6 बजे शिवम पुत्र विजय निवासी जमीन नरहन घर पर आया हुआ था इस दौरान अंजलि की माता और परिजन खेत में गए हुए थे, शिवम ने अंजलि को जहर पिला दिया। सूचना पर खेत से परिजन भागे हुए आए और अंजलि को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से डॉक्टर ने आजमगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने अंजलि को रात्रि लगभग 10 बजे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार की सुबह पिता लक्ष्मण चौहान की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शिवम पुत्र विजय को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई।

आजमगढ़ तरवां दूल्हे के मामा से एक लाख 10 हजार रुपए छीने मैरिज हॉल के सामने मोटरसाइकिल सवार ने दिया घटना को अंजाम थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ तरवां दूल्हे के मामा से एक लाख 10 हजार रुपए छीने

मैरिज हॉल के सामने मोटरसाइकिल सवार ने दिया घटना को अंजाम

थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे मुकदमा दर्ज


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना तरवां क्षेत्रान्तर्गत आरपीएम मैरिज वाटिका के सामने बीती रात 8:30 बजे के करीब बाइक सवार अभियुक्त द्वारा दूल्हे के मामा ओम प्रकाश सिंह से रुपए से भरा बैग छीन लिया गया। बैग में एक लाख दस हजार रुपये बताये जा रहे हैं।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात करीब 8:30 बजे एक बारात आरपीएम मैरिज हॉल जा रही थी। दूल्हे के मामा बारात के आगे आगे चल रहे थे इस दौरान एक बाइक सवार युवक आया और उनके हाथ रुपए भरा बैग छीन लिया, बैग में करीब एक लाख दस हजार रुपए बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल तरवां थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की गई। जिसमें देखा गया कि एक लड़का अकेले जो मोटरसाइकिल से आया और बैग झपट्टा मार के छीनकर के चला गया।


 इस मामले में तरवां थाने मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध युवक की पहचान कर जल्द जल्द से उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

आजमगढ़ निजामाबाद हादसे में एक की मौत, 4 घायल अनियंत्रित कार की ऑटो से टक्कर लगने के बाद हुआ हादसा जिला मुख्यालय से दवा लेकर घर वापस जा रहा था मृतक


 आजमगढ़ निजामाबाद हादसे में एक की मौत, 4 घायल



अनियंत्रित कार की ऑटो से टक्कर लगने के बाद हुआ हादसा


जिला मुख्यालय से दवा लेकर घर वापस जा रहा था मृतक



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर में अनियंत्रित कार ने टेम्पो में टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो पलट गया और पांच लोग घायल हो गए। इस घटना में घायल एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 सरायमीर थाना क्षेत्र के पवईलाडपुर गांव निवासी नवनीत दुबे (34) अपनी पत्नी नेहा दुबे (32) व भांजी उजाला पाठक (23) के साथ जिला मुख्यालय में दवा लेने आया था। दवा लेकर वह घर वापस जा रहा था। वह जैसे ही निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर के पास पहुंचा ही था कि अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने ऑटो में साइड से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पलट गया।


हादसे में नवनीत दुबे, नेहा दुबे, उजाला सहित पारा गांव के दो अन्य लोग घायल हो गए। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायमीर ले गए। जहां पर नवनीत की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर फूलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में गए, जहां तैनात चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराएं जहां उसकी मौत हो गई। नवनीत की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा है।