Thursday, 20 February 2025

आजमगढ़ पवई बाल-बाल बचे दरोगा, कान को छूते हुए निकल गयी गोली मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली


 आजमगढ़ पवई बाल-बाल बचे दरोगा, कान को छूते हुए निकल गयी गोली



मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पवई थाना के अंतर्गत 19 जनवरी को रात में जानवरों से भरी एक ट्रक पकड़ी गई थी जिसमें एक पकड़ा गया था बाकी चार भाग गए थे कि उसी को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि भागे हुए में से एक आरोपी मित्तुपुर की तरफ से मिल्कीपुर की तरफ आ रहा है ,इस सूचना पर थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्र मय हमराही के साथ अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए चल पड़े ,और जाकर मिल्कीपुर बाजार के बगल पूर्वांचल एक्सप्रेस के अंडरपास पर घेराबंदी कर दी ,कुछ ही समय बाद मित्तुपुर की तरफ से एक बाइक आती हुई दिखाई दी जब पुलिस वाले रोकना चाहे तो वह आगे न बढ़कर वहीं से पूर्वांचल एक्सप्रेस के सर्विस लेन को पकड़कर अहिरौला की तरफ भागा, पवई पुलिस पीछा कर रही थी कि गोखवल अंडरपास के पास पहुंचा था कि आगे से थानाध्यक्ष अहिरौला अनिल कुमार सिंह भी आ गए। आगे से भी पुलिस देख कर वह मनेरकला जाने वाले रास्ते पर मुड़ गया और गिर गया। इतने में दोनों थाना की पुलिस पहुंच गई और उसको रुकने के लिए कहा। अपने को घिरा देख वह तमंचा से फायर किया। जो थानाध्यक्ष पवई के दाहिने कान के बगल से होती हुई निकल गई। जवाबी कार्रवाई में दोनों थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने रिवॉल्वर से फायर किया गया, इसके बाद कराहने की आवाज सुनाई दी। तब पुलिस उसके नजदीक जाकर देखा तो उसके दाहिने पैर में गोली लगी हुई थी वह जमीन पर गिरा था। 


यह घटना लगभग सुबह साढ़े चार बजे की है। जब पुलिस ने उससे पूछा तो वह अपना नाम दिनेश कुमार निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी उच्चयना थाना खुटहन, जौनपुर बताया और यह भी बताया कि रात में गोवंश से भरी ट्रक को मैं ही चला रहा था और ट्रक छोड़कर भाग गया था। पुलिस द्वारा जब बाइक के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह सीडी डीलक्स बाइक मेरे साथी तैयब पुत्र जुरार निवासी जागापुर, थाना अहिरौला की है। उसने बताया कि हम और तैयब और खलकू उर्फ खालिद पुत्र जहीर निवासी जागापुर निजमापुर थाना अहिरौला, हम तीनों मिलकर 11 फरवरी 2025 को तीन गोवंश का वध करके उसकी मुंडी और अवशेष को अंडिका पुल के नीचे फेक दिया था। उसके पास से एक अदद 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक मिस कारतूस मिला।

आजमगढ़ मोहम्मदपुर अशोका इंग्लिश स्कूल मे विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन


 आजमगढ़ मोहम्मदपुर अशोका इंग्लिश स्कूल मे विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्राम सभा अशोक नगर अरारा मे स्थिति क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अशोका इंग्लिश स्कूल मे बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों द्वारा अनेक उपकरण बनाए गए थे जिसका मुख्य अतिथि ने अवलोकन किया बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि को अवलोकन करते समय बनाए गए उपकरण के बारे में विस्तार  रूप से बताया गया।


 जानकारी के मुताबिक शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्राम सभा अशोक नगर अरारा मे स्थित क्षेत्र का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अशोका इंग्लिश स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नंदाव दिनेश सरोज, ग्राम प्रधान इनावभार सुरेंद्र बिन्द, समाजसेवी संतोष सिंह "रांची", गोविंदा को विद्यालय की अध्यापिका द्वारा तिलक लगाया गया उसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित किया गया। उसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।


 विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते समय मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी के बारे में भी बच्चों से जानकारी ली गई जिस पर बच्चों द्वारा बनाए गए उपकरण के बारे में मुख्य अतिथि को बनाए गए उपकरण का जीवन में क्या महत्व है उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 5 द्वारा वाटर डिस्पेचर, कक्षा 6 द्वारा पवन चक्की, कक्षा 7 और 8 द्वारा सेव वाटर, कक्षा 10 द्वारा वॉटर पॉल्यूशन, कक्षा 12 द्वारा स्ट्रक्चर ऑफ़ डीएनए बनाया गया था। उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा विज्ञान प्रदर्शन में भाग लिए गए सभी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।


 विद्यालय के प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह विपिन ने कहा की विज्ञान प्रदर्शनियां, विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़ी जानकारी को साझा करने का एक तरीका हैं इनसे छात्रों को नए तथ्यों और आविष्कारों के बारे में जानकारी मिलती है साथ ही, ये छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक प्रतिभा को बढ़ाने में भी मदद करती हैं। 

इस मौके पर प्रधानाचार्य संदीप कुमार, क्षमा सिंह, ललिता राजभर, सरिता निषाद,संगीता बौद्ध, कंचन सरोज,खुशी पाठक, आरती कुमारी,प्रिया भारती, निर्मला,आनंद भारद्वाज,शैलेश कनौजिया, सिकंदर विश्वकर्मा, अरुण कुमार,मनोज यादव,धीरज कुमार,अकबर, नदीम, श्रीकांत समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।




आजमगढ़ गंभीरपुर से राहुल पाण्डेय की रिपोर्ट।