Tuesday, 18 February 2025

आजमगढ़ जीयनपुर नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव जनेऊ के साथ गले में रूद्राक्ष की माला, चेहरे पर चोट के निशान


 आजमगढ़ जीयनपुर नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव



जनेऊ के साथ गले में रूद्राक्ष की माला, चेहरे पर चोट के निशान



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरई इस्माइलपुर नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। देर शाम तक कड़ी मशक्कत के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस फील्ड यूनिट के निरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 9:30 बजे हरई इस्माइलपुर नहर में अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने की सूचना पर जीयनपुर कोतवाली के एस0एस0आई0 रविंद्र प्रताप यादव व अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज अजय यादव ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। देर शाम तक पुलिस शव की पहचान नहीं कर पाई।


 जीयनपुर पुलिस की सूचना पर फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर नमूना एकत्रित किया। फील्ड यूनिट के कार्य के बाद जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई गई जो गले में रुद्राक्ष की माला व सफेद चेकदार शर्ट व पेंट डार्क ग्रे कलर का पहन रखा था, शरीर पर जनेऊ भी धारण कर रखा है पेंट में रुमाल के अलावा कोई कागज नहीं मिला, जिससे पहचान की जा सके। चेहरे पर चोट के निशान व नाक पर खून जमा हुआ थाा। नहर में शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए।

आजमगढ़ निजामाबाद कोटा चुनाव के बाद जमकर चले लाठी-डंडे, 9 घायल, 3 की हालत गंभीर मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात


 आजमगढ़ निजामाबाद कोटा चुनाव के बाद जमकर चले लाठी-डंडे, 9 घायल, 3 की हालत गंभीर



मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरिया में कोटा के चुनाव में चुनाव के संपन्न होते ही बवाल हो गया। जमकर चले लाठी-डंडे में दर्जनों लोग घायल हो गये।


जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ग्राम सभा बड़हरिया में कोटा का चुनाव था. जिसमें ब्लॉक स्तर के अधिकारी कर्मचारी और एसडीएम निजामाबाद, एसओ निजामाबाद, चौकी इंचार्ज फरिहा सहित सभी लोग मौके पर उपस्थित रहे. दो प्रत्याशियों के बीच वोटिंग का कार्यक्रम आधार कार्ड दिखाते हुए हाथ उठाने की प्रक्रिया से हुई. जिसमें अनीता यादव पत्नी कमलेश यादव को 406 लोगों का समर्थन मिला. वहीं विपक्षी राकेश यादव को 338 वोट मिले. करवाई पूरा होने के बाद जीत की घोषणा हो गई। इसके बाद एसडीएम अतुल कुमार गुप्ता मौके से चले भी गए. पुलिस प्रशासन ने सबको मौके से हटाया।


 जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थक अपने लोगों को घर के लिए ले जा रहे थे कि ही बीच में घात लगाए कुछ अज्ञात लोगों द्वारा लाठी डंडा से हमला कर दिया गया. जिसमें नौ लोग घायल हो गये, घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी ब्लॉक मिजार्पुर पर मेडिकल मुआयना के लिए पहुंचे, स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर मौके पर एडिशनल एसपी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। निजामाबाद थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलती है तो मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

आजमगढ़ मेंहनगर नहर में मिली युवक की लाश घरेलू विवाद के बाद नाराज होकर निकला था घर से


 आजमगढ़ मेंहनगर नहर में मिली युवक की लाश


घरेलू विवाद के बाद नाराज होकर निकला था घर से



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित माइनर के समीप पुलिया के पास मंगलवार को सुबह लगभग 6:30 बजे युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। युवक की पहचान भोरमपुर निवासी 30 वर्षीय विक्की यादव पुत्र राजमनी यादव के रूप में हुई। लोगों ने मृतक के स्वजन व मेंहनगर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही मेंहनगर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दिया।


 मृतक एकलौता संतान था , वह बंगाल प्रांत में ट्रक चालक था। एक सप्ताह पूर्व घर आया था। सोमवार को रात्रि शराब का सेवन कर घर पहुँचा तो पत्नी सरोजा देवी फटकार लगाने लगी जिसे नागवार लगा तो पत्नी को मारने पीटने लगा, जिससे पत्नी को चोटे आ गई। पिता द्वारा डांट फटकार लगाने पर नाराज होकर घर से निकल गया। पूरी रात घर नहीं आया। मंगलवार को सुबह दौलतपुर गांव स्थित माइनर पुलिया के पास उसका शव मिला।


मृतक के दो पुत्र, एक पुत्री है। इस बाबत थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दिया गया मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम हो सकेगा।