Monday, 17 February 2025

आजमगढ़ बिलरियागंज फर्जी समिति बनाकर 50 लाख रुपये से अधिक सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप, दर्ज किए बयान ग्रामसभा बिंदवल का मामला, सदस्यों की शिकायत पर शासन ने दिया जांच के आदेश


 आजमगढ़ बिलरियागंज फर्जी समिति बनाकर 50 लाख रुपये से अधिक सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप, दर्ज किए बयान



 ग्रामसभा बिंदवल का मामला, सदस्यों की शिकायत पर शासन ने दिया जांच के आदेश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की बिलरियागंज विकासखंड की ग्राम सभा बिंदवल में समितियों का नियम विरुद्ध गठन कराकर ग्राम सभा के खातों का संचालन व आहरण करने की प्रमुख सचिव पंचायतीराज से शिकायत की गई थी। शिकायत अरविंद कुमार ने की थी, जिसमें फर्जी समिति का गठन कर 50 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया था। प्रमुख सचिव ने मंडलायुक्त को उक्त मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था। इस क्रम में सोमवार को संयुक्त विकास आयुक्त ने ग्रामसभा में पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज किए। संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शिकायतकर्ता सदस्यों को अपना बयान व साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया। संयुक्त विकास आयुक्त के निर्देश के क्रम में शिकायतकर्ता ग्राम सभा सदस्यों ने संयुक्त विकास आयुक्त के समक्ष अपना बयान दर्ज कराते हुए साक्ष्य उपलब्ध कराया।


सदस्यों ने ग्राम प्रधान व ब्लॉक बिलरियागंज के संबंधित कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी तरीके से ग्राम समितियों का गठन करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्राम सभा के चयनित सदस्यों को किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं दी जा रही है ना ही आज तक समितियों का गठन किया गया। समितियों का फर्जी तरीके से गठन कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।

इस मामले पर संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर प्रकरण की जांच की जा रही है। आज सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं। साक्ष्य का अवलोकन करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ रौनापार मार्ग दुर्घटना में शिक्षक की हुई मौत नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई मोटर साईकिल निमंत्रण से वापस लौट रहा था घर, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल


 आजमगढ़ रौनापार मार्ग दुर्घटना में शिक्षक की हुई मौत


नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई मोटर साईकिल


निमंत्रण से वापस लौट रहा था घर, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के निवासी युवक नीलगाय बचाने के चक्कर में अनियंत्रित बाइक लेकर गिर गया, इस दौरान उसे काफी गंभीर चोटें आई। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वह निमंत्रण से वापस घर लौट रहा था।


जानकारी के अनुसार तुरकौली निवासी 32 वर्षीय रविंद्र मौर्य शादी के निमंत्रण से घर वापस आ रहा था। अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में वह मोटर साईकिल लेकर गिर गया, जिससे उसको गंभीर चोटे आयी। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई सुरेंद्र ने बताया कि रविवार को शाम लगभग 7:30 बजे के करीब रविन्द्र जमुवारी से शादी के निमंत्रण से खाना खाकर आ रहा था कि सामने नीलगाय आ गई। जिसको बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और रविंद्र गिर पड़ा, राहगीरों की सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे और रविंद्र को घर लाएं। सुबह ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में लगभग 9 बजे मौत हो गई। 


मृतक 6 भाइयों में छोटा था, माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक का कार्य करता था। मृतक के पास एक लड़की श्रेया 6 वर्ष व लड़का श्रेयांश 3 वर्ष है। मौत की सूचना सुनते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

आजमगढ़ मुबारकपुर आबकारी टीम ने पकड़ी 222 पेटी शराब गाजीपुर के रास्ते बिहार भेजने की थी तैयारी


 आजमगढ़ मुबारकपुर आबकारी टीम ने पकड़ी 222 पेटी शराब



गाजीपुर के रास्ते बिहार भेजने की थी तैयारी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की आबकारी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 222 पेटी शराब बरामद किया। इस दौरान टीम ने एक शराब तस्कर को भी हिरासत में लिया है। आबकारी इंस्पेक्टर सदर रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि यह शराब मऊ जिले से बिहार भेजे जाने की तैयारी थी। शराब लगभग 2000 लीटर के करीब बताई जा रही है। आबकारी टीम ने जब बारकोड को स्कैन किया तो यह माल मऊ जिले का होना पाया गया।


 इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडेय की तहरीर पर मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है। मऊ जिले से यह शराब आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलकर गाजीपुर के रास्ते बिहार भेजा जाना था। गाड़ी का चालक जितेंद्र कुमार पांडे भी मऊ जिले का ही रहने वाला है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह शराब 2023-2024 के लिए अनुमन्य थी।

एटा पत्नी के चक्कर में फर्जी आईपीएस बना पति बीवी की सेहली के परिजनों को हड़काने गया था आरोपी


 एटा पत्नी के चक्कर में फर्जी आईपीएस बना पति



बीवी की सेहली के परिजनों को हड़काने गया था आरोपी



उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी दो आईपीएस अधिकारियों को देखकर दंग रह गए. आईपीएस अधिकारी को देखकर तो एक बार एटा पुलिस में हड़कंप मच गया और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।


इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर एटा जनपद में लोगों को धमका रहा है, वह पुलिस का रौब दिखाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा है. इसके बाद मौके पर पहुंची जलेसर पुलिस भी आईपीएस अधिकारी को देखकर सकते में आ गई. दरअसल, इस घटना के पीछे दो सहेलियों का हाथ है. बताया जा रहा है कि दोनों सहेलियों में से अना अंसारी की शादी फिरोजाबाद में हुई थी, जबकि दूसरी सहेली जेबा की शादी एटा जिले के जलेसर कस्बे के रहने वाले सलमान से हुई है. जेबा से उसके पति से अनबन रहती है और कभी- कभी जेबा का पति उसके साथ मारपीट भी करता है।


इसकी शिकायत जेबा ने जब सपनी सहेली अना अंसारी से की तो उसने एक प्लान बनाया. इस प्लान के तहत अना ने अपने पति हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला को आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहना कर जेबा के पति को हड़काने के लिए एटा जिले के जलेसर कस्बे में उसके घर भेजा था. बीते 15 फरवरी को रात 10 बजे के करीब कुछ लोगों ने जलेसर थाना प्रभारी डॉ सुधीर राघव को सूचना दी. सूचना देने वाले ने बताया कि एक व्यक्ति आईपीएस की वर्दी पहन कर एक व्यक्ति और उसके परिजनों को हड़का रहा है, इतना ही नहीं फर्जी आईपीएस उन लोगों को जेल भेजने की धमकी भी दे रहा है।


इसकी सूचना मिलते जलेसर कोतवाली प्रभारी डॉ सुधीर राघव मौके पर पहुंच गए. उसे देखकर जलेसर कोतवाली प्रभारी को कुछ शक हुआ. इसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी तो पता चला कि वह फर्जी आईपीएस अधिकारी है. इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर जलेसर कोतवाली ले आई. गिरफ्तारी के बाद फर्जी आईपीएस अधिकारी गिड़गिड़ाने लगा।


जलेसर कोतवाली पुलिस ने फर्जी आईपीएस के रूप में एक नफर अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में फर्जी आईपीएस की पहचान हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला पुत्र रणधीर प्रताप सिंह बुंदेला निवासी चुंगी झांसी नाका थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर के रुप में हुई है। गिरफ्तार के बाद आरोपी फर्जी आईपीएस हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद इलाज के लिए उसे जलेसर भेज दिया। यहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया। आरोपी की जीवन रक्षा और गंभीर बीमारी के मद्देनजर 35(3) नोटिस तामील कराया गया। बाद में आस्वाथ्य कारणों की वजह से फर्जी आईपीएस की थाने से ही जमानत दे दी गई।


एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि जलेसर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर उसके पास कोई आईडी नहीं मिली है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।