Sunday, 16 February 2025

वाराणसी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी यह प्रेम कहानी 3 दिन से चल रही है पंचायत, प्रेमी मोह माया में फंसा


 वाराणसी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी यह प्रेम कहानी



3 दिन से चल रही है पंचायत, प्रेमी मोह माया में फंसा



उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के एक प्रेमी और एक प्रेमिका की अजब कहानी पुलिस के सामने आई है। पुलिस इस मामले में उलझ गई है। वहीं, प्रेमिका शादी की जीद पर अड़ी है, तो प्रेमी अपने परिवार की मोह माया में फंसा है। प्रेमिका ने पुलिस से शादी के लिए गुहार लगाई है। कहा कि प्रेमी और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखवाना है। थाने में तीन दिन से चल रही यह पंचायत पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है।


 चोलापुर थाना क्षेत्र की एक प्रेमी और एक प्रेमिका का पिछले चार साल से प्रेम संबंध है। दोनों के बीच पति-पत्नी में होने वाले रिश्ते को भी पूरा कर लिया है। अब प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ शादी करने की गुहार लेकर चोलापुर थाने पहुंची है। चोलापुर थाने में पिछले तीन दिन से मामले को लेकर पंचायत चल रही है। दोनों अलग-अलग जाति के हैं लेकिन ग्राम पंचायत एक है। थानाध्यक्ष चोलापुर ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका के बीच चार साल से संबंध है। शादी की बातचीत करने को लेकर प्रेमिका के साथ प्रेमी ने एक होटल में शारीरिक संबंध भी बनाया है।


 बताया कि प्रेमिका को टीबी की शिकायत पहले थी, जिस पर प्रेमी ने ही उसका इलाज करवाया। अब वह स्वस्थ है। प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ शादी करने की बात कर रही है। उसका कहना है कि वह मुकदमा नहीं लिखवाना चाहती। वहीं, प्रेमी के द्वारा बताया गया कि वह अपने मां-बाप को नहीं छोड़ सकता। जब मां-बाप हामी भर देंगे तो ही शादी हो पाएगी। प्रेमिका के मां-बाप ने प्रेमी युवक के साथ शादी करने की हामी भर दी है। तीन दिन से पुलिस चौकी मुर्दहा और थाने पर इस मामले को लेकर पंचायत चल रही है।


 थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती अपने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखवाना चाह रही है। उसकी जीद है कि वह शादी करेगी और दुल्हन बनाकर अपने प्रेमी के घर जाएगी। इस मामले को लेकर पुलिस काफी परेशान है।

आजमगढ़ सिधारी शाहगढ़ बंद घर में मिला महिला का शव पुलिस की मौजूदगी में खोला गया दरवाजा, शव पीएम को भेजा


 आजमगढ़ सिधारी शाहगढ़ बंद घर में मिला महिला का शव



पुलिस की मौजूदगी में खोला गया दरवाजा, शव पीएम को भेजा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव में मकान में महिला मृत अवस्था में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव निवासी रीता पाल (63) पत्नी राम जनम पाल अपने मकान शाहगढ़ में अकेली रहती थी। परिजनों को सूचना मिली कि दरवाजा दो दिन से अंदर से बंद है। इस सूचना के बाद परिजन आए और पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया तो रीता पाल मृत अवस्था में मिली। मृतका को एक पुत्र है।


 इस बावत सिधारी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया गिरने के चलते चोट से मौत प्रतीत हो रहा है, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मौत की असल वजह पीएम रिपोर्ट के आने के बाद स्पष्ट हो जायेगी।

आजमगढ़ सिधारी दूल्हा के भाई से 3 लाख रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश फरार द्वारपूजा के समय बाइक सवार 2 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम


 आजमगढ़ सिधारी दूल्हा के भाई से 3 लाख रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश फरार



द्वारपूजा के समय बाइक सवार 2 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के बयासी गांव के पास शुक्रवार की रात को दूल्हा के भाई से तीन लाख रुपये से भरा बैग लेकर बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर एसपी, सीओ सिटी ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नीबी बुजुर्ग गांव निवासी इंद्रेश विश्वकर्मा पुत्र रामचंद्र विश्वकर्मा की शुक्रवार की रात को शादी थी। बारात सिधारी थाना क्षेत्र के बयासी गांव गई थी। रात करीब नौ बजे बारात के लोग द्वारपूजा के लिए जा रहे थे। दूल्हा के बड़े भाई दिनेश विश्वकर्मा रुपये से भरा बैग लेकर बारातियों के साथ पैदल चल रहे थे। 


इस दौरान एक बाइक सवार दो बदमाश आये। उन्होंने दूल्हा के भाई से रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। दिनेश ने बताया कि बैग में करीब तीन लाख रुपये थे। रुपये की छिनैती होने के बाद अफरा तफरी मच गई। शादी की खुशियों में सन्नाटा छा गया।


 बारातियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दूल्हा के भाई से छिनैती की सूचना मिलते ही एसपी हेमराज मीना, सीओ सिटी गौरव शर्मा, सिधारी थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया बदमाशों का  पता नहीं चला। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।