Thursday, 13 February 2025

आजमगढ़ दीदारगंज मार्ग दुर्घटना में छात्र की हुई मौत, साथी घायल परिजनों ने चौकी का घेराव कर किया जाम, मौके पर पहुंची पुलिस


 आजमगढ़  दीदारगंज मार्ग दुर्घटना में छात्र की हुई मौत, साथी घायल


परिजनों ने चौकी का घेराव कर किया जाम, मौके पर पहुंची पुलिस



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव गांव निवासी रोहित पुत्र निर्मल 21 वर्ष अपने पड़ोसी शनि पुत्र श्यामू 20 वर्ष के साथ अपनी मां से यह कहकर की बाल कटवाने जा रहे हैं और गाड़ी में पेट्रोल भरवा के वापस आएंगे। आज शाम लगभग 3 बजे मार्टिनगंज सिकरौर मार्ग पर सुरहन गांव के पास फायर स्टेशन के सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए, गाड़ी के पीछे बैठा सनी पुत्र श्यामू को घायलावस्था में परिजनों को सूचना दी, जब तक आसपास के लोग और परिजन पहुंच पाते तब तक रोहित की मौत हो चुकी थी, परिवारीजन ग्रामीणों की मदद से शनि को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मार्टीनगंज रूपेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 जब इसकी सूचना परिवार वालों को और गांव वालों को मिली तो चौकी मार्टीनगंज का घेराव करते हुए मार्टीनगंज बरदह मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने परिवार वालों को समझा बुझा करके करीब 15 मिनट चले जाम को समाप्त कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मां कमला का रोक-रोकर बुरा हाल है। रोहित पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर का था वह बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था। इस संबंध में चौकी इंचार्ज मार्टीनगंज रूपेश कुमार सिंह का कहना है कि अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है तहरीर मिली है मामले में न्याय संगत कार्रवाई होगी।।

आजमगढ़ अतरौलिया बारात जा रही कार नहर में पलटी, कार सवार घायल पानी कम होने से टल गई बड़ी घटना


 आजमगढ़ अतरौलिया बारात जा रही कार नहर में पलटी, कार सवार घायल



पानी कम होने से टल गई बड़ी घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थानाक्षेत्र के एदिलपुर स्थित नहर में बुधवार की रात लगभग ग्यारह बजे अनियंत्रित कार नहर में पलट गई। इससे कार में सवार लोग घायल हो गए। हालांकि नहर में पानी कम होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 


जानकारी के लिए बता दें कि महराजगंज थानाक्षेत्र के नरोत्तमपुर पटवारी गांव निवासी स्वर्गीय राजकिशोर राजभर के पुत्र अमरनाथ राजभर की शादी अतरौलिया थाना क्षेत्र के दादर गांव निवासी मुन्नीलाल राजभर की पुत्री अजीता से तय हुई थी। बुधवार को बारात तय समय पर दादर गांव में पहुंच गई लेकिन कार सवार तीन लोग रास्ता भटक गए। इसके वजह से वह लोग इधर-उधर काफी देर तक घूमते रहे। वह लोग लगभग ग्यारह बजे के करीब एदिलपुर स्थित नहर के पास पहुंचे और मोड़ की जानकारी न होने के चलते कार नहर में जा गिरी। कार पूरी तरह से पलट गई। कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए। हालांकि किसी तरह से वह लोग कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई।


 सुबह होते ही यह जानकारी जब गांव वालों को हुई तो भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कार को किसी तरह से नहर से बाहर निकाला गया। घटना के संबंध में महाराजगंज थानाक्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव निवासी सुनील कुमार राजभर ने बताया कि मेरे बड़े भाई विजय राजभर गाड़ी लेकर बारात आ रहे थे। रास्ता भटक जाने के कारण काफी देर हो गई। रात में मोड़ की जानकारी न होने के चलते वह गाड़ी को घूमा नहीं पाए और स्पीड होने के चलते कार सीधे नहर में जा गिरी। गाड़ी में कुल तीन लोग सवार थे जिनको हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

आजमगढ़ महराजगंज फंदे से लटकती मिली बीटीसी छात्रा की लाश पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा, परिवार में छाया मातम


 आजमगढ़ महराजगंज फंदे से लटकती मिली बीटीसी छात्रा की लाश



पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा, परिवार में छाया मातम



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के असरफपुर बसारथ पट्टी उर्फ बनगांव ग्राम में बीटीसी की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


 असरफपुर बसारथ पट्टी उर्फ बनगांव ग्राम निवासी संजीव कुमार की 22 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी बीटीसी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह एक भाई और दो बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी भाभी एक माह पूर्व अपने मायके गईं थीं, जिसके बाद भाई भी दो दिन पूर्व अपने ससुराल चला गया था। नेहा की दादी सिरपत्ति देवी, मां बिंदू देवी, बड़ी बहन पूजा बगल में स्थित दूसरे मकान में बुधवार की रात को सोने के लिए गए थे। 


परिजन का कहना है कि भाभी के जाने के बाद नेहा पुराने मकान में ही अपने भाभी के कमरे में रात को सोती थी। बुधवार की रात को गांव में संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। नेहा और उसके परिवार के लोग रात में कार्यक्रम देखकर घर वापस लौटे थे। इधर, जब गुरुवार की सुबह सात बजे तक सोकर नहीं उठी तो उसकी मां बिंदू देवी अपनी पुत्री को जगाने के लिए दरवाजा खटखटायी। अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर मां ने जब खिड़की से झांका तो बेटी नेहा का शव कमरे के टाड़ में लगे चूल्ला में दुपट्टा के सहारे लटका देख सन्न रह गई। मां की चीख पुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोग भी आ गए। घटना की खबर पाकर महराजगंज थाने की पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर फंदा से लटक रहे नेहा के शव को नीचे उतारा। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आजमगढ़ 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश ने कोर्ट में किया सरेंडर गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसटीएफ लगातार कर रही थी कोशिश


 आजमगढ़ 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश ने कोर्ट में किया सरेंडर



गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसटीएफ लगातार कर रही थी कोशिश



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के मेहनगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में हत्या के गवाह रामदुलार यादव की गोली मारकर हत्या करने के बाद घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने के मामले में चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।


इन आरोपियों में अनिल यादव, विलास यादव, कमलेश यादव और नितेश यादव प्रमुख थे। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने इन आरोपियों पर 18 जुलाई 2023 को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जिसे बाद में DIG ने बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया था। हाल ही में कमलेश यादव पर वाराणसी एडीजी ने इनाम बढ़ाकर एक लाख कर दिया था।


 आजमगढ़ जनपद की पुलिस और एसटीएफ लगातार फरार आरोपी कमलेश यादव को गिरफ्तार करने के लिए तलाश कर रही थी। इस बीच एक लाख रुपये के इनामी कमलेश यादव ने पुलिस की आंख में धूल झोंकते हुए आजमगढ़ न्यायालय में सरेंडर कर दिया।