Wednesday, 12 February 2025

आजमगढ़ फूलपुर आईआईटी के शोध छात्र ने फांसी लगाकर दी जान सुसाइड नोट में लिखा है मैं क्विट कर रहा हूं, इसमें कोई....


 आजमगढ़ फूलपुर आईआईटी के शोध छात्र ने फांसी लगाकर दी जान



सुसाइड नोट में लिखा है मैं क्विट कर रहा हूं, इसमें कोई....



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली के उफरी गांव निवासी अंकित यादव पुत्र रामसूरत यादव आईआईटी से केमिस्ट्री में पीएचडी कर रहे थे। सोमवार को अंकित ने कैंपस स्थित हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था। आत्महत्या की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक परिजन आईआईटी के कमेस्ट्री विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं। वैसे अबतक आईआईटी कानपुर के 7 छात्र आत्महत्या कर दुनिया छोड़ चुके हैं। कानपुर आईआईटी से पीएचडी कर रहे छात्र अंकित यादव के आत्महत्या का मामला उलझ गया है। अभी तक अंकित की आत्महत्या करने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि मंगलवार को नोएडा से पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एस पार्था सारथी पर सवाल उठा रहे हैं। अभी तक परिजनों के द्वारा पुलिस को लिखित रूप से कोई शिकायत नहीं की है। ऐसे में पुलिस भी फिलहाल जांच को आगे बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही। 


करीब डेढ़ दशक से रामसूरत यादव नोएडा में एक फार्म कंपनी में सीनियर साइंटिस्ट के तौर पर नौकरी कर रहे हैं। यहां वह पत्नी सुनीता, बेटे अंकित और छोटे बेटे संचित के साथ रहते हैं। मृतक अंकित पीएचडी कर रहे थे, जबकि संचित बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को लेकर शहर से रवाना हो गए। पिता रामसूरत यादव का कहना है कि बेटा अंकित मेधावी और होनहार होने के साथ ही हर मामले में योग्य था। एक बार जिस चीज को देख लेता था, उसे याद कर लेता था। कोई भी परीक्षा उसके लिए मुश्किल नहीं थी। उसकी शुरूआती पढ़ाई नोएडा और दिल्ली से हुई है। 


अंकित के पिता राम सूरत यादव का आरोप है कि असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एस पार्था सारथी की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उनके द्वारा हमारे बेटे अंकित को प्रताड़ित किया जाता था।


 असिस्टेंट प्रोफेसर के व्यवहार से 10 से 12 बच्चे कोर्स ड्रॉप कर चुके हैं। यह भी जांच का विषय है। कहा कि अंकित की आत्महत्या आईआईटी की विफलता है। आईआईटी के छात्रों में यह छठी या सातवीं मौत है। दुष्कर्म के कई मामले हो चुके हैं। होनहारों के साथ यह सब ठीक नहीं है। छात्र अंकित ने सुसाइड नोट में किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है।


 अंकित छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा है मैं क्विट कर रहा हूं, इसमें कोई इनवाल्व नहीं है, यह मेरा अपना निर्णय है। तीन लाइन का सुसाइड नोट लिखकर आईआईटी के पीएचडी छात्र ने सोमवार को हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

आजमगढ़ फूलपुर बिलों में संशोधन न हो पाने से नहीं मिल पा रहा ओटीएस योजना का लाभ उपभोक्ता घण्टों कार्यालय में कर रहे इन्तजार, घर बैठे मीटर रीडिंग बनाने का आरोप


 आजमगढ़ फूलपुर बिलों में संशोधन न हो पाने से नहीं मिल पा रहा ओटीएस योजना का लाभ



उपभोक्ता घण्टों कार्यालय में कर रहे इन्तजार, घर बैठे मीटर रीडिंग बनाने का आरोप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर मे पावर कॉपोरेशन निगम द्वारा विद्युत बकायदारों के सर चार्ज माफी व ओटीएस कराने के बाद किस्तों में बकाया बिल भुगतान का आसान तरीका अपना कर राहत पहुंचाने का कार्य महीनों से कर रही है। जिसके लिए सोमवार हो या रविवार विद्युत केंद्रों पर अभियन्ता उपखण्ड अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सभी कार्यालय द्वारा गांव में कैम्प लगाकर उपभोक्ता को सहूलियत देकर लाभ पहुचाने का निर्देश दिया गया था।


 महीनों से चल रहे अभियान में पूर्ण रूप से सफलता न मिलने के कारण तीसरा चरण का समय एक फरवरी से पन्द्रह फरवरी तक बढ़ाया गया। लेकिन सबसे दुखद यह है कि मनमाने ढंग से घर बैठे मीटर की रीडिंग करने के कारण उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में काफी बढ़ोत्तरी हो गयी है। कई उपभोक्ताओं ने यह आरोप लगाया कि एक किलोवाट कनेक्शन में करीब चार हजार बिल आयी है तो वहीं कुछ उपभोक्ताओं की बिल करीब 60 हजार रूपये आई है जिसको सही करने के लिए विभागीय लोगों द्वारा सुविधाशुल्क की मांग की जा रही है। रीडिंग सही करने की मांग को धता बताते हुए बकाये के नाम पर विद्युत विच्छेदन कर दिया जा रहा है। 


इस सम्बंध में अधिशाषी अभियंता विद्युत फूलपुर केके वर्मा ने सारे आरोपों को झूठ बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया।

रायबरेली पुलिस की कार दुकान में घुसी, दरोगा की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल रात्रि गश्त के दौरान कार अनियंत्रित होने से हुआ हादसा


 रायबरेली पुलिस की कार दुकान में घुसी, दरोगा की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल




रात्रि गश्त के दौरान कार अनियंत्रित होने से हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में घुस गई। हादसे में सेमरी चौकी इंचार्ज की मौके पर मौत हो गई तो वहीं तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल भेजा गया है।


मामला खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगत ढाबा के पास है। जहां बीती मंगलवार देर रात रात गश्त के दौरान सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गई। इस घटना में चौकी इंचार्ज चमन सिंह सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज लाया गया, जहां चौकी इंचार्ज चमन सिंह की मौत हो गई।


वहीं गंभीर हालत में तीन पुलिसकर्मी जितेंद्र, उदय व सूर्यभान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। चमन सिंह बहराइच के रहने वाले थे। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया की बहुत ही दुर्भाग्य घटना है। टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।

हमीरपुर एक ही साड़ी से छत की कुंडी पर फंदा डालकर दंपति ने लगाई फांसी 2 वर्ष पहले हुई थी शादी, परिवार में छाया मातम


 हमीरपुर एक ही साड़ी से छत की कुंडी पर फंदा डालकर दंपति ने लगाई फांसी



2 वर्ष पहले हुई थी शादी, परिवार में छाया मातम



उत्तर प्रदेश ,हमीरपुर मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहूनी गांव में दंपती ने एक ही साड़ी से छत की कुंडी पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है। सूचना पर आई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। 


बिहूनी खुर्द ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि गांव निवासी छुन्ना (27) पुत्र काशीप्रसाद खंगार व उसकी पत्नी समीक्षा (25) ने आपसी विवाद के चलते मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे अपने ही घर में कमरे की छत की कुंडी से एक ही साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया कि मृतक दंपती का पूरा परिवार ईंट भट्टा पर रहकर मजदूरी करते हैं। जिस समय घटना हुई उस समय घर पर केवल पति पत्नी ही थे। दोनों की दो वर्ष पहले शादी हुई थी जिसके बाद अभी तक कोई संतान नहीं है। घटना की जानकारी तब हुई जब एक पड़ोसी का बच्चा खेलते खेलते छुन्ना के घर गया तो उसने अंदर जाकर कमरे में दोनों दंपति को लटकते देखा और शोर मचाते हुए वह बाहर भागा। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अभी स्पष्ट नहीं है कि दंपती किस वजह से ऐसा कदम उठाया है।

मथुरा रिश्वतखोर महिला पीसीएस अधिकारी की गई निलंबित 70 हजार रुपये घूस लेते विजिलेंस ने रंगे हाथ किया था गिरफ्तार


 मथुरा रिश्वतखोर महिला पीसीएस अधिकारी की गई निलंबित



70 हजार रुपये घूस लेते विजिलेंस ने रंगे हाथ किया था गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले मे विजिलेंस द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार मथुरा की डीपीआरओ किरन चौधरी को शासन ने निलंबित कर दिया है। आदेश में स्पष्ट है कि उन्हें जेल में निरुद्ध होने के दिन से ही निलंबित माना जाएगा। वहीं निदेशक पंचायती राज ने मुख्य विकास अधिकारी को तीन दिन में नवीन तैनाती का आश्वासन दिया है। 4 फरवरी 2025 को मथुरा की डीपीआरओ किरन चौधरी और सेवानिवृत्त चालक को विजिलेंस लखनऊ की टीम ने 70 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। मेरठ विशेष न्यायालय से उन्हें 05 फरवरी 2025 को जेल भेज दिया गया है। इसके बाद भी शासन ने उनका निलंबन आदेश जारी नहीं किया था। पंचायती राज विभाग के साथ ही जिले भर में इस बात की चर्चा थी।


 पांच दिन बाद शासन ने डीपीआरओ किरण चौधरी का निलंबन आदेश जारी कर दिया। इसके बाद अब ये स्पष्ट हो गया है कि डीपीआरओ मथुरा का पद रिक्त है। प्रशासन अपने स्तर से किसी जिला स्तरीय अधिकारी को कार्यभार देने की तैयारी कर रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पंचायत राज विभाग के निदेशक ने सीडीओ मनीष मीना को फोन पर हुई बात में तीन दिन में नया डीपीआरओ भेजने का आश्वासन दिया है। प्रशासन का मानना है कि अब तीन दिन के लिए किसी अन्य अधिकारी को कार्यभार देने की जरूरत नहीं है।


https://www.news9up.com/2025/02/blog-post_4.html

आजमगढ़ कप्तानगंज मृतक किशोरी की हुई पहचान 5 फरवरी को घर से निकली किशोरी सड़क पर अचेत अवस्था में मिली थी


 आजमगढ़ कप्तानगंज मृतक किशोरी की हुई पहचान



5 फरवरी को घर से निकली किशोरी सड़क पर अचेत अवस्था में मिली थी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज-अहरौला मार्ग पर रविवार की शाम एक 25 वर्षीय अज्ञात युवती अचेतावस्था में मिली थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवती की हालत गंभीर देख पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आज मंगलवार को परिजनों ने उसकी पहचान की। 


कंधरापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी खुशनुमा (17) पुत्री सरफुद्दीन की मां सबनम ने बताया कि 5 फरवरी 2025 बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे उसकी बेटी घर से निकली थी। हम लोगों द्वारा खोजबीन की जा रही थी, मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि रविवार की रात लगभग 7 बजे कप्तानगंज बाजार अहिरौला रोड पर अचेत अवस्था में मिली है, पुलिस जिला अस्पताल ले आई जहां इलाज के दौरान रविवार की रात लगभग 8 बजे मौत हो गई। आशंकावश हम लोगों द्वारा जिला अस्पताल जाकर उसकी पहचान की गयी तो वह खुशनुमा निकली। बता दें कि मृतका एक भाई चार बहन में तीसरे नंबर पर थी।


https://www.news9up.com/2025/02/blog-post_10.html

आजमगढ़ सिधारी 35 लाख की कीमत का गांजा बरामद ट्रक के साथ अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे


 आजमगढ़ सिधारी 35 लाख की कीमत का गांजा बरामद



ट्रक के साथ अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे



आजमगढ़ जिले के सिधारी थाने की पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को 35 लाख के कीमत के 221.820 किग्रा गांजा और घटना में प्रयुक्त एक ट्रक के साथ हिरासत में लिया। स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी व एसओजी टीम प्रभारी संजय कुमार सिंह की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक जहानागंज की तरफ से आ रहा है उसमें कुछ संदिग्ध है। इस सूचना पर पुलिस ने सुहेलदेव विश्वविद्यालय तिराहे पर पहुंचकर चेकिंग करने लगी थी, थोड़ी आते हुए एक ट्रक को रुकवाकर चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मनोज यादव पुत्र स्व० श्रीनाथ यादव निवासी फौलादपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष बताया। आगे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी गाड़ी में तीन बोरों में गांजा है जिसकी जानकारी होने पर तत्काल राजपत्रित अधिकारी को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया और आवश्यक कार्यवाही करते हुए गाड़ी की तलाशी लेने पर कुल 22 बण्डल लगभग 221.820 किग्रा का गांजा प्राप्त हुआ। आरोपी को समय लगभग 3 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।


 आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह गाड़ी ट्रक मेरे भाई मौनु यादव पुत्र श्रीनाथ यादव के नाम से है इसका मालिक मैं ही हूं। गाड़ी मेरे नाम से नहीं हो पा रहा था इसलिए मैने अपने भाई के नाम से गाड़ी करा दिया। मैं सिर्फ माल लादकर गाड़ी ले आता हूं। यह माल असम ले लेकर आ रहा हूं। यह माल सौरभ सिंह पुत्र गिरीश सिंह निवासी प्रभुटण्डा थाना रानीपुर जनपद मऊ का है। वह असम में माल लदवा देते हैं और मेरे गाड़ी मे तेल डलवा देते हैं उसके बाद मैं उसके बताये स्थान पर जनपद मऊ में गाड़ी लेकर आता हूं तब वह वहां आकर अपना माल लेकर चले जाते हैं। मैं यह काम कई बार कर चुका हूं। आज पहली बार पकड़ा गया हूं। हम दोनों लोग मिलकर गांजा का कारोबार करते है और जो लाभ मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं।