अम्बेडकर नगर दबंग युवक ने बीच चौराहे पर सिपाही को लात घूंसों से पीटा
थाने में घुसकर हत्या कर देने की धमकी, बाइक भी तोड़ डाली
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जनपद में मारपीट के मामले में अभियुक्त से पूछताछ करने गए कोतवाली जलालपुर के आरक्षी की दबंग युवक ने भरे चौराहे पर जमीन पर पटक कर लात घूंसों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं युवक ने आरक्षी की बाइक में तोड़ फोड़ करते हुए थाने में घुसकर हत्या कर देने की धमकी भी दी। पीड़ित आरक्षी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना की नगर में दिन भर चर्चा होती रही।
कोतवाली जलालपुर में तैनात आरक्षी रोहित सिंह ने कोतवाल को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार को वह हेड कांस्टेबल अशोक कुमार बिंद के साथ थाने की रेशर मोबाइल से मारपीट के मामले में दर्ज मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्त विशाल जायसवाल पुत्र सुरेश चंद्र निवासी यादव चौराहा से यादव चौराहा पर पूछताछ कर रहा था। इसी बीच अभियुक्त अचानक आमादा फौजदारी होकर वर्दी का कॉलर पकड़ कर गाली देने लगा।
आरक्षी ने बताया कि वह कुछ समझ पाता कि विशाल आक्रामक होकर उसकी उंगली पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और लात घूंसों से काफी मारा पीटा जिससे उसके शरीर में चोटें आईं। इतना ही नहीं अभियुक्त ने मोटरसाइकिल की डिग्गी भी तोड़ दी और धमकी दी कि थाने में घुसकर उसकी हत्या करके ही मानेगा। घटना भरे चौराहे पर दिन के लगभग 12 बजे हुई, जिसको साथ रहे हेड कांस्टेबल अशोक कुमार बिंद व आसपास के लोगों ने अपनी आंखों से देखा और बीच बचाव किया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरक्षी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई जारी है।