Monday, 10 February 2025

अम्बेडकर नगर दबंग युवक ने बीच चौराहे पर सिपाही को लात घूंसों से पीटा थाने में घुसकर हत्या कर देने की धमकी, बाइक भी तोड़ डाली


 अम्बेडकर नगर दबंग युवक ने बीच चौराहे पर सिपाही को लात घूंसों से पीटा



थाने में घुसकर हत्या कर देने की धमकी, बाइक भी तोड़ डाली



उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जनपद में मारपीट के मामले में अभियुक्त से पूछताछ करने गए कोतवाली जलालपुर के आरक्षी की दबंग युवक ने भरे चौराहे पर जमीन पर पटक कर लात घूंसों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं युवक ने आरक्षी की बाइक में तोड़ फोड़ करते हुए थाने में घुसकर हत्या कर देने की धमकी भी दी। पीड़ित आरक्षी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना की नगर में दिन भर चर्चा होती रही।


 कोतवाली जलालपुर में तैनात आरक्षी रोहित सिंह ने कोतवाल को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार को वह हेड कांस्टेबल अशोक कुमार बिंद के साथ थाने की रेशर मोबाइल से मारपीट के मामले में दर्ज मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्त विशाल जायसवाल पुत्र सुरेश चंद्र निवासी यादव चौराहा से यादव चौराहा पर पूछताछ कर रहा था। इसी बीच अभियुक्त अचानक आमादा फौजदारी होकर वर्दी का कॉलर पकड़ कर गाली देने लगा।


आरक्षी ने बताया कि वह कुछ समझ पाता कि विशाल आक्रामक होकर उसकी उंगली पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और लात घूंसों से काफी मारा पीटा जिससे उसके शरीर में चोटें आईं। इतना ही नहीं अभियुक्त ने मोटरसाइकिल की डिग्गी भी तोड़ दी और धमकी दी कि थाने में घुसकर उसकी हत्या करके ही मानेगा। घटना भरे चौराहे पर दिन के लगभग 12 बजे हुई, जिसको साथ रहे हेड कांस्टेबल अशोक कुमार बिंद व आसपास के लोगों ने अपनी आंखों से देखा और बीच बचाव किया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरक्षी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई जारी है।

आजमगढ़ उपनिरीक्षक से पदोन्नत होकर बने निरीक्षक पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने स्टार लगाकर दी बधाई


 आजमगढ़ उपनिरीक्षक से पदोन्नत होकर बने निरीक्षक



पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने स्टार लगाकर दी बधाई



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा अनुमोदित किये जाने के फलस्वरूप जनपद आजमगढ़ के पुलिस उप-निरीक्षक जयप्रकाश सीसीटीएनएस कार्यालय आजमगढ़ को पुलिस निरीक्षक सीसीटीएनएस कार्यालय आजमगढ़ के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी, जिसके क्रम में आज 10 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उप-निरीक्षक (सीसीटीएनएस कार्यालय) जयप्रकाश के कंधों पर तीन स्टार लगाकर बधाई दी गयी।

अमरोहा 2 बेटियों की हत्या कर मां ने धारदार हथियार से रेता अपना गला पति से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम


 अमरोहा 2 बेटियों की हत्या कर मां ने धारदार हथियार से रेता अपना गला



पति से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम


उत्तर प्रदेश, अमरोहा पति से विवाद होने के बाद महिला ने दो बेटियों का गला दबाकर हत्या कर दी तथा खुद भी गले पर धारदार हथियार से हमला कर जान देने का प्रयास किया। जेठानी मौके पर पहुंची तो घटना की जानकारी हुई। घायल महिला का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है तथा बेटियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर खुर्द की है। यहां पर स्व0 विजय सिंह का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी महेंद्री देवी, तीन बेटे रामभूल सिंह, कोपिन सिंह व सचिन कुमार हैं।


रामभूल सिंह एक संचार कंपनी के अमरोहा स्थित कार्यालय में नौकरी करते हैं। मझला बेटा कोपिन सिंह गुरुग्राम स्थित एक फर्म में नौकरी करते हैं, जबकि सबसे छोटे सचिन कुमार चिकित्सक हैं तथा उनकी तैनाती लखनऊ में हैं। गांव में रामभूल सिंह की पत्नी सोनम व दो बच्चे तथा कोपिन की पत्नी सोनिया तथा उनकी दो बेटी अनुष्का व किट्टो रहते हैं। रामभूल का परिवार नीचे तो कोपिन का परिवार दुमंजले पर रहता है, जबकि सचिन की पत्नी उनके साथ लखनऊ में ही रहती हैं। एक सप्ताह पहले महेंद्री देवी को छोटे बेटे डाॅ. सचिन अपने साथ बुला कर लखनऊ ले गए थे, जबकि शुक्रवार शाम कोपिन भी छुट्टी होने पर गुरुग्राम से घर आए थे। सोमवार सुबह लगभग छह बजे वह घर से ड्यूटी के लिए निकल गए थे। वहीं, रामभूल सिंह भी ड्यूटी चले आए। पति के जाने के बाद सोनिया ने दोनों बेटियों को स्कूल नहीं भेजा। किसी समय उसने दोनों बेटियों का गला दबाकर हत्या कर दी तथा खुद के गले पर भी धारदार हथियार से हमला कर जान देने की कोशिश की।


 दोपहर में लगभग एक बजे सोनिया की जेठानी सोनम ने कोई चहल-पहल नहीं देखी तो वह देखने के लिए ऊपर गई, वहां का नजारा देख कर चीख निकल गई। दोनों बच्चियों के शव चारपाई पर पड़े थे तथा खून से लथपथ सोनिया भी फर्श पर पड़ी थी। वह शोर मचाती हुई घर से बाहर भागी तथा पड़ोसियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फौरन ही सोनिया को अमरोहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ पंकज त्यागी, प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।


उधर, एसपी अमित कुमार आनंद ने अस्पताल जाकर घायल सोनिया के बारे में जानकारी ली। एसपी ने बताया कि पति से विवाद के बाद सोनिया ने यह कदम उठाया है। सारे मामले की जांच की जा रही है।

आजमगढ़ घर में घुसकर दलित को मारी थी गोली 3 हत्यारोपियों को आजीवन कारावास, साक्ष्य के अभाव में एक दोषमुक्त


 आजमगढ़ घर में घुसकर दलित को मारी थी गोली



3 हत्यारोपियों को आजीवन कारावास, साक्ष्य के अभाव में एक दोषमुक्त



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे दलित की हत्या के मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत तीन आरोपियों को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को पचास हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। जब कि एक आरोपी को पर्याप्त सबूत के अभाव में दोषमुक्त कर दिया। यह फैसला एससी एसटी कोर्ट के जज कमलापति प्रथम ने सोमवार को सुनाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा राम दुलार निवासी उसरगांवा थाना बरदह का भतीजा राजेंद्र 22 अक्टूबर 2003 की रात अपनी कोठरी में बेटे के साथ सो रहा था। रात लगभग दस बजे गोली चलने की आवाज सुनकर वादी मुकदमा राम दुलार जब वहां पहुंचा तो देखा कि गांव के राणा प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह मनीष कुमार सिंह ने राजेंद्र को गोली मार कर गांव वालों को जाति सूचक गालियां देते हुए भाग रहे हैं। 


पुलिस को दिए बयान में रामदुलार ने बताया कि गांव के अदालत राम ने इस घटना की साजिश की थी। इस मामले में पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद सभी आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से अभियोजन अधिकारी अमन प्रसाद, एडीजीसी आलोक त्रिपाठी और इंद्रेश मणि त्रिपाठी ने वादी मुकदमा समेत कुल 11 गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी राणा प्रताप सिंह,प्रदीप सिंह तथा मनीष सिंह को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को पचास हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में अदालत राम को दोषमुक्त कर दिया। अदालत ने जुमार्ने की आधी राशि मृतक राजेंद्र के परिवार वालों को देने का आदेश दिया है।

बलिया धारदार हथियार से काटकर दंपती को उतारा मौत के घाट डबल मर्डर से मची सनसनी, एसपी सहित आसपास के थाने की फोर्स मौके पर पहुंची


 बलिया धारदार हथियार से काटकर दंपती को उतारा मौत के घाट



डबल मर्डर से मची सनसनी, एसपी सहित आसपास के थाने की फोर्स मौके पर पहुंची



उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के खेजुरी थाना के मासुमपुर गांव में बीती रात पति-पत्नी का शव घर के बाहर सड़क पर पड़ा मिला। इसकी खबर लगते ही गांव में खलबली मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर एसपी ओमवीर सिंह, एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका-मुआयना कर घटना से संबंधित जानकारी उपस्थित पड़ोसियों से ली, लेकिन सभी इस घटना से अनजान रहे। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किया।


 मासुमपुर गांव निवासी श्यामलाल चौरसिया (60) अपनी पत्नी बासमती देवी (55) के साथ घर पर रहते थे। बेटा एयरफोर्स आगरा में तैनात है, एक बेटी जिसकी शादी हो चुकी है। देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी, दोनों का शव घर के बाहर दरवाजे पर पड़ा था। जिसे देख किसी ने डायल 112 को खबर की। डबल मर्डर की खबर लगते ही मौके पर एसपी ओमवीर सिंह सहित आसपास थाने की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि दोनों के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर दिया गया है। टीम में एएसपी अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम शामिल हैं।

आजमगढ़ कप्तानगंज अचेतावस्था में मिली अज्ञात युवती, इलाज के दौरान हुई मौत पुलिस पहचान कराने में जुटी, नहीं मिला कोई भी सामान


 आजमगढ़ कप्तानगंज अचेतावस्था में मिली अज्ञात युवती, इलाज के दौरान हुई मौत



पुलिस पहचान कराने में जुटी, नहीं मिला कोई भी सामान



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज-अहरौला मार्ग पर रविवार की शाम एक 25 वर्षीय अज्ञात युवती अचेतावस्था में मिली। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवती की हालत गंभीर देख पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 पुलिस शव का शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। युवती के पास से कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ है।


https://www.news9up.com/2025/02/5_12.html