आजमगढ़ मोहम्मदपुर सेंट जोसफ़ स्कूल मे फेयरवेल समारोह का हुआ भव्य आयोजन
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट जोसफ़ स्कूल मे रविवार को कक्षा 10 एवं 12 के बच्चों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं धूप वंदन करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अरुण कुमार व संचालन तुसार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के ऊपर पुष्प वर्षा करके उनका अभिवादन किया उसके उपरांत अपने-अपने संबोधन में विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिवार से जुड़ी अपने-अपने अनुभव को उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच साझा किया।
प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने कहां की बच्चे एक कच्चे घड़े के समान होते हैं जिन्हें अध्यापक अपने पठन-पाठन से उनको एक दिशा देने का कार्य करते हैं उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आगामी दिनों में आपकी परीक्षा है आप सभी लोग अपनी मेहनत और लगन के साथ परीक्षा दीजिए और अपना अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन कीजिए।
उप प्रधानाचार्य प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हमें काम करना चाहिए फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए इसलिए आप सभी लोग पढ़ाई पर विशेष ध्यान दीजिए और आगे बढ़िये अगर आप पढ़ाई में ध्यान देंगे तो आपका रिजल्ट अवश्य अच्छा रहेगा। विदाई समारोह के कार्यक्रम में सभी अध्यापक अध्यापिकाएं व छात्र-छात्राएं भावुक नजर आए। इस मौके पर चंद्रभूषण राय, बृजेश राय, शुभम राय, शिवम राय समेत विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थे।
आजमगढ़ गंभीरपुर/मोहम्मदपुर से राहुल पाण्डेय की रिपोर्ट।