Thursday, 6 February 2025

गोरखपुर सिलनी के पास मिली युवती की सिर कटी लाश नहीं हो सकी पहचान-पुलिस जांच में जुटी


 गोरखपुर सिलनी के पास मिली युवती की सिर कटी लाश


नहीं हो सकी पहचान-पुलिस जांच में जुटी



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक हड़कंप मच गया। गगहा के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे भलुआन सिलनी पुलिया के पास लावारिश अवस्था में एक युवती का शव मिला। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत था। शव से सिर का हिस्सा गायब था। राहगीरों और गांव वालों ने शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दी। 


मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने के साथ शव की पहचान शुरू कर दी है। गांव वालों से शव के आधार पर पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा गगहा थाने और आस-पास के थानों में लापता या युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट जांची जा रही है।

आजमगढ़ गैर इरादतन हत्या मामले में 4 आरोपियों को 7 वर्ष की सजा


 आजमगढ़ गैर इरादतन हत्या मामले में 4 आरोपियों को 7 वर्ष की सजा




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने चार आरोपियों को सात सात वर्ष के कारावास तथा प्रत्येक को 63000 रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई। यह फैसला विशेष सत्र न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव की अदालत ने बुधवार को सुनाया। 


अभियोजन कहानी के अनुसार जीयनपुर थाना के दाउदपुर गांव में 22 जनवरी 2015 को रामवृक्ष यादव के घर उसके बाबा की बरखी मनाई जा रही थी ।रात लगभग आठ बजे जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर गांव के वीरेंद्र यादव ,सर्वेश,रविंदर और सनोज लाठी डंडा आदि से लैस होकर रामवृक्ष के दरवाजे पर आ गए। हमलावरों ने लाठी डंडा से रामवृक्ष को बुरी तरह से मारा पीटा। घायल रामवृक्ष को जिला अस्पताल आजमगढ़ जाया गया जहां से हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।


वाराणसी में ही उपचार के दौरान 28 जनवरी को रामवृक्ष की मृत्यु हो गई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद सभी आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से पूर्व डीजी सी क्रिमिनल दशरथ यादव, एडीजीसी ओमप्रकाश सिंह तथा विपिन कुमार गिरि ने कुल दस गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने सर्वेश यादव, सनोज, रविंद्र तथा वीरेंद्र को सात-सात वर्ष के कारावास तथा प्रत्येक को 63000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

आजमगढ़ सरायमीर कब्रिस्तान की जमीन से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण


 आजमगढ़ सरायमीर कब्रिस्तान की जमीन से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के पवई लाडपुर में बृहस्पतिवार को कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों के सहयोग व सहायता से अतिक्रमण हटाया।


 जानकारी के अनुसार निजामाबाद तहसील क्षेत्र के पवई लाडपुर में कब्रिस्तान के जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील पर की थी जिस पर एसडीएम निजामाबाद ने नयाब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई जिस पर नयाब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह व गठित टीम ने कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश की। बाद में अतिक्रमणकारियों को पाबंद करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।


 सरायमीर थाने की पुलिस ने पवई लाडपुर ग्राम सभा में गुरुवार को ग्रामीणों की मदद से प्रशासन ने गुमटियों से कब्रिस्तान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। कब्रिस्तान की भूमि पर प्रशासन के पहुंचते ही अतिक्रमणकारी आनन-फानन में अपना सामान लेकर चलते बने। प्रशासन की सारणी कार्य से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

आजमगढ़ दीदारगंज मार्ग दुर्घटना में महिला की हुई मौत सामान खरीद कर घर जाते समय बाइक सवार ने मारा धक्का


 आजमगढ़ दीदारगंज मार्ग दुर्घटना में महिला की हुई मौत



सामान खरीद कर घर जाते समय बाइक सवार ने मारा धक्का



आजमगढ़ बुधवार देर शाम दीदारगंज थाना क्षेत्र के किशुनीपुर गांव निवासिनी संगीता पत्नी सुरेश प्रजापति अपने घर के करीब दुकान से अपनी दुधमुहीं पुत्री के लिए पेम्पर्स खरीद कर घर की तरफ जा रही थी कि तभी दीदारगंज सरायमीर मार्ग पर किशुनीपुर गांव के पास दीदारगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने महिला को जोरदार धक्का मार दिया जिससे महिला गम्भीर रुप से घायल हो गई सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। गम्भीरावस्था में परिजन घायल महिला को शाहगंज एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया। 


पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई। मृतका दो पुत्रों तथा चार पुत्रियों की मां थी जिसमें एक पुत्री दुधमुहीं ग्यारह माह की है। पुलिस ने बाइक चालक को हिरासत में तथा बाइक को कब्जे में ले लिया है स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

आजमगढ़ जमानत पर जेल से बाहर आते ही हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने लिया हिरासत में


 आजमगढ़ जमानत पर जेल से बाहर आते ही हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने लिया हिरासत में



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के देवरांचल व पूर्वांचल में दहशत के पर्याय रह चुके शिवदास गिरोह के सरगना शिवदास यादव के करीबी रह चुके हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव की बुधवार की रात जेल से रिहाई हाई प्रोफाइल ड्रामा में बदल गई। दरअसल रिहाई की जानकारी के बाद जिला कारागार के आसपास लग्जरी वाहनों व लोगो का जमावड़ा हो गया। जिसके बाद पुलिस ने जेल से बाहर आते ही हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव को हिरासत में ले लिया। इस दौरान भारी मात्रा में मिठाई व 5 लाख रुपये भी पुलिस को मिलने की बात कही जा रही है।


बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि जौनपुर जेल में बंद अमरजीत यादव की रिहाई हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद होने वाली है । उसको आजमगढ़ जेल शिफ्ट किया गया था। आजमगढ़ जिला कारागार से उसकी रिहाई बुधवार की देर शाम को होनी थी। हिस्ट्रीशीटर की रिहाई को लेकर कई लग्जरी गाड़ियां भी जेल के पास पहुंच गई थी जिसमें कई वाहनों में राजनीतिक दलों के झंडे भी लगे हुए थे। अमरजीत का भाई रणजीत और उसकी मां भी थी।


 जिसके बाद एसपी ग्रामीण आजमगढ़ चिराग जैन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनंत चंद्रशेखर के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स ने हिस्ट्रीशीटर की रिहाई के दौरान वहां पर जुटी भीड़ को हटा कर अमरजीत यादव को हिरासत में ले लिया और सिधारी थाने पर पहुंच गए। पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। वही बताया जा रहा है कि वाहन की चेकिंग में पुलिस को 5 लाख रुपये नगद भारी मात्रा में मिठाई भी बरामद हुई है। देर रात तक हाईप्रोफाइल ड्रामा चलता रहा लेकिन पुलिस ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी।