Monday, 20 January 2025

झांसी SSP दफ्तर में ही भिड़ गए सिपाही और दरोगा काफी देर तक चलती रही हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


 झांसी SSP दफ्तर में ही भिड़ गए सिपाही और दरोगा



काफी देर तक चलती रही हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


उत्तर प्रदेश के झांसी मे एसएसपी कार्यालय झांसी में सोमवार को एक सिपाही और दरोगा के बीच जमकर मारपीट हुआ। कार्यालय में मजमा जमा हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह झगड़ा खत्म कराया। सोशल मीडिया पर सब इंस्पेक्टर संदीप यादव और कांस्टेबल अनुज कुमार के बीच मारपीट का यह वीडियो वायरल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना के पीछे सब इंस्पेक्टर संदीप यादव की कांस्टेबल पत्नी का तबादला बताया जा रहा है। संदीप पत्नी के तबादले के लिए प्रयासरत था और आरोप लगाया है कि अनुज एसएसपी को भ्रामक बातें कहकर उसकी पत्नी का तबादला नहीं होने दे रहा था। कांस्टेबल पर तबादले के नाम पर वसूली का भी आरोप लगाया है।  कांस्टेबल अनुज झांसी पुलिस ऑफिस में तैनात है जबकि संदीप महोबा में जीआरपी में तैनात है। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की शुरुआत हो गई है।


सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि पुलिस कार्यालय में एक सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल में वाद विवाद की सूचना मिली है। सब इंस्पेक्टर संदीप यादव और कांस्टेबल अनुज कुमार के बीच विवाद हुआ है। संदीप यादव जीआरपी महोबा में नियुक्त है और अनुज कुमार रीडर कार्यालय झांसी में नियुक्त है। दोनों पुलिस लाइन कॉलोनी में आपस में पड़ोसी हैं। एक दूसरे को पहले से जानते हैं। संदीप यादव की पत्नी महिला आरक्षी हैं और जनपद झांसी में ही नियुक्त हैं। शहर क्षेत्र में इनकी नियुक्ति का समय पूरा होने पर इनकी पोस्टिंग देहात क्षेत्र में की गई थी। संदीप यादव प्रयास कर रहे थे कि पत्नी की पोस्टिंग फिर से शहर क्षेत्र में हो जाए। इसी बात को लेकर संदीप और अनुज में विवाद हुआ है।


सीओ ने बताया कि अनुशासन तोड़ने और जनता में पुलिस की छवि को धूमिल करने के लिए अब इंस्पेक्टर संदीप यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी जीआरपी झांसी को अलग से रिपोर्ट भेजी जा रही है। पुलिस कार्यालय में नियुक्त आरक्षी के विरुद्ध भी आवश्यक दंडात्मक विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

आजमगढ़ सरायमीर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम नगदी समेत भारी मात्रा मे आभूषणों पर किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज कर जाँच मे जुटी पुलिस


 आजमगढ़ सरायमीर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम 


 नगदी समेत भारी मात्रा मे आभूषणों पर किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज कर जाँच मे जुटी पुलिस




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर कस्बे के मेन रोड पर स्थिति एक मकान मे चोरों ने बीती रात घर मे घुस कर नगदी सहित सोने, चांदी के भारी मात्रा मे जेवरो की चोरी होने की तहरीर पीड़िता ने थाने दी है। घटना स्थल पुलिस बूथ से चन्द कदम की दूरी पर है।


आप को बता दे की बेबी मौर्या पत्नी तीर्थ राज मौर्य मोहल्ला उत्तरी चुड़ीहार थाना व कस्बा सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने सरायमीर थाने दी गयी तहरीर मे बताया की चोरो द्वारा ढाई लाख नकदी समेत लाखों रुपए के आभूषण को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। 


मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया की सोमवार की बीती रात प्रतिदिन की भांति परिवार लगभग रात 12 बजे भोजन कर के बाद सो गए। प्रातः लगभग चार बजे बेबी मौर्या की नींद खुली तो देखा कि कमरे में रखी अलमारी का दरवाजा व उसके अंदर का लाकर खोला था। उसमें रखा सोने का दो चैन,दो झुमका, कर्धन, एक मानटीका, चांदी का तीन जुड़ी पायल, दो जुड़ी पावजेब, दस जुड़ी मीना, एक मोबाइल व ढ़ाई लाख रुपए नकद किसी ने चोरी कर उठा ले गया।


पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर डॉग स्टॉक टीम भी पहुँच कर जाँच की। पुलिस ने बताया कि चोरी संदिग्ध लगती है क्योंकि एक ही मकान में सात भाईयों का परिवार रहता है। जिस कमरा में चोरी होने की घटना बताई जा रही है उसमें चार लोग और उसके बरामदे में दो लोग सोए हुए थे। वहां तक जाने के लिए लगभग चार-पांच दरवाजा हो कर जाना पड़ता है मेन दरवाजा भी बंद था।



आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।

आजमगढ़ फूलपुर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित


 आजमगढ़ फूलपुर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी



आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एक युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है। आजमगढ़ में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर पुलिस टीम निगरानी कर रही है।


जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राम प्रसाद नाम के एक युवक ने 'आरके भारती आजमगढ़' के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई है। उसके द्वारा अपनी आईडी से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की गई है।


मामले को संज्ञान में लेते हुए युवक के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी युवक की तलाश के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


एसपी ग्रामीण आजमगढ़ चिराग जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस निगरानी कर रही है। इसके लिए सभी थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है, जो सोशल मीडिया को 24 घंटे चेक कर रही हैं।

आजमगढ़ निजामाबाद गेहूं के खेत में मिली वृद्ध की लाश पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, बोली- जमीन विवाद में पति को मारा डाला


 आजमगढ़ निजामाबाद गेहूं के खेत में मिली वृद्ध की लाश


पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, बोली- जमीन विवाद में पति को मारा डाला



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के डीहवाबारी गांव निवासी अशोक तिवारी (52) का सोमवार की सुबह दूसरे गांव की सरहद पर हत्या कर फेंका हुआ शव बरामद हुआ। मृतक की पत्नी ने जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।


डीहवाबारी (पिपरी) गांव निवासी अशोक तिवारी रविवार की रात रोज की भांति अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद सोने चले गए। सोमवार की सुबह दूसरे गांव के सिवान में गेहूं के खेत में उनका शव देखा गया।


 इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी सूचना मिलते ही तुरन्त पुलिस मौके पर पहुँच गई। हत्या की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जो जिधर से सुना उधर से घटनास्थल पर पहुंचने लगा। घटनास्थल पर काफी संख्या मे महिला और पुरुष एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। लोगों का कहना है कि अशोक तिवारी बहुत ही सीधे और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। इनके पास दो लड़के और तीन लड़कियां थीं। मृतक की पत्नी सरोज तिवारी रो-रो कर बेहोश हो जा रही थीं। पत्नी ने जमीन विवाद में पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।