Sunday, 19 January 2025

मऊ धमाके के साथ फटा सिलिंडर, मासूम की हुई दर्दनाक मौत मड़ई में रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से हुआ हादसा


 मऊ धमाके के साथ फटा सिलिंडर, मासूम की हुई दर्दनाक मौत


मड़ई में रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के खैरा पुरवा में रिहायशी मड़ई में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते, तब तक मड़ई में रखा गैस सिलिंडर फट गया। इस घटना में एक साल के मासूम की मौत हो गई। सिलिंडर फटने से मड़ई का मलबा लगभग 100 मीटर दूर तक जा गिरा।


 जानकारी के अनुसार, दुबारी ग्राम पंचायत के खैरा पुरवा निवासी रामबढ़ई चौहान के घर पर रोज की तरह सुबह महिलाएं खाना बना रही थीं। इस बीच मड़ई के अंदर आग लग गई। आग बुझाने का लोग प्रयास करते इससे पहले ही वहां रखा गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया। आग पूरी मड़ई को अपने जद में ले लिया। इस बीच रामबड़ई की बेटी रविता पत्नी रामप्रकाश चौहान निवासी छतहरा का एक इकलौता पुत्र रोहित आग की चपेट में आ गया। घटना के समय वह सो रहा था। आग से वह गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि आग में फंसी रविता को स्थानीय लोगों ने आग से बाहर निकाला। 


घटना के समय रामबड़ई और उसकी पत्नी काम के सिलसिले में बाहर गए थे। वहीं आग लगने की घटना में पांच बकरी के साथ गृहस्थी का करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। उधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम मधुबन अखिलेश यादव, मधुबन थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

आजमगढ़ सरायमीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इस्माइल पहलवान की याद मे गरीबों में एक हजार कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम निजामाबाद डाक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने किया।


 आजमगढ़ सरायमीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इस्माइल पहलवान की याद मे गरीबों में एक हजार कम्बल वितरण किया गया।



कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम निजामाबाद डाक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने किया।



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर कस्बे के मेन चौक क्षेत्र के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इस्माइल पहलवान की याद मे गरीबों में एक हजार कम्बल वितरण किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम निजामाबाद ने किया। एसडीएम निजामाबाद डाक्टर अतुल कुमार गुप्ता के हाथों से गरीबों को कम्बल देकर शुभारम्भ किया गया। स्वतंत्रता  सेनानी इस्माइल पहलवान के परिवार के मोहम्मद आजम एडवोकेट अलीग० सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसी तरह का कार्यक्रम पिछले वर्ष भी सम्पन्न हुआ था। 


सभी वकताओं ने देश की आजादी में वीर जवानों व उनकी कुरबानियों को याद किया कम्बल पाने वालो में गरीब महिल,पुरूष,सभी समुदाय के लोग शामिल थे। कड़ाके की ठंण्ड में कम्बल पाकर लोग काफी खुश दिखे। एसडीएम निजामाबाद को माला पहनाकर व शाल भेंटकर सम्मानित करने वालो में सम्भ्रांत लोगो सहित मोहम्मद आजम एडवोकेट अलीग० आदि  लोगो द्वारा सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर समाज सेवी प्रबुद्ध लोगो मे चेयरमैन अब्दुर्रहमान उरफ पप्पू पेजर,  निजामाबाद बार अध्यक्ष मतई यादव एडवोकेट ,पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी एडवोकेट व पूर्व मंत्री रामचेत यादव, राम कुमार सोनी पूर्व चेयरमैन, मोहम्मद आरिफ प्रधान, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन शेर अफगन,ने किया। अन्त में मोहम्मद आजम एडवोकेट ने आऐ हुऐ लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया।



आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।

आजमगढ़ रानी की सराय सोते समय मड़ई में लगी आग, तेज धमाके के साथ फटा सिलिंडर आखों के सामने जल कर रख हुई गृहस्थी


 आजमगढ़ रानी की सराय सोते समय मड़ई में लगी आग, तेज धमाके के साथ फटा सिलिंडर


आखों के सामने जल कर रख हुई गृहस्थी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के रेंदुआ गांव में शनिवार की रात एक रिहायशी मड़ई में आग लग गई। आग की जद में आया गैस सिलिंडर भी तेज धमाके की आवाज के साथ फट गया। मौके पर जुटे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मड़ई में रखे गहने सहित गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया।


रानी की सराय थाना क्षेत्र के वस्ती ग्राम पंचायत के रेंदुआ गांव निवासी दिलराम सरोज और कन्हैया सरोज मड़ई डालकर परिवार के साथ रहते हैं। दोनों का घर आसपास है। शनिवार की रात दिलराम सरोज का पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो गया था। रात करीब 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर में आग लग गई।


ठंड के कारण गहरी नींद में सो रहे लोगों को आग लगने की जानकारी तब हुई जब आवासीय मंडई से भयंकर लपटें उठने लगीं। यह देख परिवार के लोग शोर मचाते हुए घर छोड़कर बाहर की तरफ भागे। शोर सुनकर दिलराम का भाई कन्हैया सहित गांव के लोग मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए बाल्टी आदि से पानी फेंकना शुरू किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था।


इस बीच घर में रखा सिलिंडर भी तेज धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि सभी दहल गए। इसके कारण पूरा टिनशेड हवा में लगभग दस फूट उपर उड़ गया। उधर, गांव के प्रधान अमित सरोज ने घटना की सूचना पुलिस के साथ अग्निशमन टीम को दी। जब तक अग्निशमन टीम मौके पर पहुंचती, ग्रामीणों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था।


उधर, दिलराम की गृहस्थी पूरी तरह से राख हो चुकी थी। दिलराम सरोज ने बताया कि घटना में घर में रखा 30 क्विंटल अनाज और करीब दो लाख के आभूषण सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए। संयोग से सभी की जान बच गई। इस घटना से दिलराम के भाई कन्हैया का भूसा भी जल गया। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई।