Wednesday, 16 April 2025

आजमगढ़ तहबरपुर पुलिस मुठभेड़, कुख्यात गो-तस्कर रोहित यादव को लगी गोली; 20 प्रतिबंधित पशु बरामद अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ सहित 7 जिलों में हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में दर्ज हैं कुल 13 मुकदमे


 आजमगढ़ तहबरपुर पुलिस मुठभेड़, कुख्यात गो-तस्कर रोहित यादव को लगी गोली; 20 प्रतिबंधित पशु बरामद



अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ सहित 7 जिलों में हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में दर्ज हैं कुल 13 मुकदमे



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तहबरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 अप्रैल 2025 को एक पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अंतरजनपदीय गो-तस्कर रोहित यादव को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 20 प्रतिबंधित पशुओं को ट्रक से बरामद किया गया, साथ ही अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा और कारतूस भी जब्त किए गए।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि 15 अप्रैल 2025 को तहबरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक में प्रतिबंधित पशु लादकर ले जाए जा रहे हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका, लेकिन चालक रोहित यादव और उसका साथी अबिद मौके से फरार हो गए। ट्रक से 20 प्रतिबंधित पशु बरामद किए गए, जिसके आधार पर थाना तहबरपुर में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया।


15 अप्रैल 2025 की रात 21:30 बजे, पुलिस को सूचना मिली कि रोहित यादव और उसका साथी ग्राम करियावर के पास एक खंडहर में छिपे हैं। पुलिस ने जब वहां घेराबंदी की, तो रोहित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसका गोली प्रभारी निरीक्षक के दाहिने कान के पास से निकल गई। आत्मरक्षा में पुलिस ने नियंत्रित फायरिंग की, जिसमें रोहित के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में भर्ती कराया गया। उसका साथी अबिद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। रोहित के कब्जे से एक देशी तमंचा (315 बोर), एक खोखा कारतूस और एक मिस कारतूस बरामद हुआ। इस मुठभेड़ के आधार पर थाना तहबरपुर में सुसंगत धाराओं मे मामला दर्ज किया गया।


पुलिस के मुताबिक रोहित यादव (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम कोहड़ा, थाना शाहगंज, जौनपुर, एक कुख्यात गो-तस्कर है। उसके खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर, गोरखपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, अमेठी और उन्नाव में गोवध, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, और अन्य धाराओं में 13 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह राजस्थान से पशु खरीदकर बिहार के सिवान जिले में व्यापारियों को बेचता था। एसएसपी हेमराज मीना ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। फरार अभियुक्त अबिद की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

आजमगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर बिलरियागंज थाना भवन निर्माण कार्य रोका जिलाधिकारी ने थाने के लिए आवंटित भूमि को किया निरस्त


 आजमगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर बिलरियागंज थाना भवन निर्माण कार्य रोका



जिलाधिकारी ने थाने के लिए आवंटित भूमि को किया निरस्त



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ हाईकोर्ट के निर्देश पर बिलरियागंज थाना भवन का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। कोर्ट ने इस मामले में अधिकारियों को उपस्थित होकर जवाब देने का आदेश दिया है। साथ ही, जिलाधिकारी ने थाने के लिए आवंटित भूमि को निरस्त कर दिया है।


बिलरियागंज थाना वर्तमान में किराये के भवन में संचालित हो रहा है। कुछ माह पूर्व थाने के पीछे स्थित पोखरी और भीटे की भूमि को थाना भवन निर्माण के लिए आवंटित किया गया था। शासन ने इसके लिए 20 करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की थी। धनराशि मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ और पोखरी को मिट्टी डालकर पाटा गया। 


हालांकि, गांव के राधेश्याम, सुरेश सहित अन्य ग्रामीणों ने इस निर्माण के खिलाफ जनवरी में हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया। उस समय भूमि पर नींव की खोदाई और कुर्सी भरने का काम चल रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने निर्माण कार्य बंद कर दिया और आवंटित भूमि को निरस्त कर दिया। अब राजस्व विभाग थाना भवन के लिए वैकल्पिक भूमि की तलाश में जुट गया है।

कानपुर पुलिस चौकी के अंदर पुलिसकर्मियों पर हमला, दरोगा का अंगूठा कटा महिला मित्र को सिपाही से धक्का लगने के बाद बढ़ा विवाद


 कानपुर पुलिस चौकी के अंदर पुलिसकर्मियों पर हमला, दरोगा का अंगूठा कटा


महिला मित्र को सिपाही से धक्का लगने के बाद बढ़ा विवाद




उत्तर प्रदेश, कानपुर एक दिन पहले बारादेवी चौराहे के पास सिपाही से हुई मारपीट की शिकायत करने आनंदपुरी चौकी पहुंचे युवक ने सिर मारकर मेज पर रखा कांच तोड़कर पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में कांच लगने से दरोगा के दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया, जबकि सिपाही जख्मी हो गया। पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की है।


जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सिपू सिंह चौहान सोमवार रात रिश्तेदार के साथ खाना खाने किदवईनगर स्थित ढाबे पर गया था। वहां बाइक खड़ी करने के दौरान आनंदपुरी निवासी प्रद्युम्न उर्फ विजय तिवारी के साथ खड़ी उसकी महिला मित्र को सिपाही का धक्का लग गया। इस पर दोनों के बीच विवाद और मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद खत्म कराया और दोनों पक्ष मौके से चले गए। मंगलवार दोपहर सिपाही ने किदवईनगर थाने में शिकायत कर दी।


पुलिस प्रद्युम्न की तलाश में घर गई। वह वहां नहीं मिला लेकिन पुलिस के आने की सूचना पर वह महिला मित्र को लेकर शिकायत करने आनंदपुरी चौकी पहुंच गया। हालांकि सिपाही संग मारपीट की बात पता चलने पर पुलिस कर्मियों ने उसे बैठा लिया और किदवईनगर पुलिस को सूचना दे दी। किदवईनगर थाने के दरोगा प्रियांशु दीक्षित सिपाही पंकज पाल के साथ चौकी पहुंचे तो आरोपी प्रद्युम्न ने हंगामा शुरू कर दिया। दरोगा ने तमाचा मारा तो वह आपा खो बैठा और अपना सिर मेज पर रखे कांच पर दे मारा। इससे कांच टूट गया।

उसी कांच के टुकड़े से उसने दरोगा प्रियांशु पर वार कर दिया। बचने की कोशिश में कांच दरोगा के हाथ में लग गया। दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया। सिपाही पंकज भी कांच के वार से जख्मी हो गया। इसके बाद किदवईनगर चौकी इंचार्ज प्रवास शर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंचे और उसे पकड़कर किदवई नगर थाने ले गए। बाद में जूही पुलिस के हवाले कर दिया। 


उधर, आरोपी की महिला मित्र ने रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही पर मारपीट करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। आरोपी प्रद्युम्न के खिलाफ वर्ष 2022 में मारपीट करके लूट करने की धारा में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में वह वांछित था। उसके खिलाफ किदवईनगर में मारपीट का भी मामला दर्ज है। आरोपी का पिता रामबाबू तिवारी जूही थाने का हिस्ट्रीशीटर है। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, 15 April 2025

कौशाम्बी सगी बेटी का 5 लाख रुपये में किया सौदा किशोरी बोली- युवक ने खरीदकर 2 दिन किया दुष्कर्म... मैं चुंगल से निकल आई


 कौशाम्बी सगी बेटी का 5 लाख रुपये में किया सौदा



किशोरी बोली- युवक ने खरीदकर 2 दिन किया दुष्कर्म... मैं चुंगल से निकल आई



उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के करारी इलाके की एक किशोरी ने अपने माता-पिता पर बिचौलिए की मदद से उसे पांच लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया है। कहा कि एटा निवासी युवक ने खरीदने के बाद दो दिन तक उसके संग दुष्कर्म किया है। मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ मंझनपुर जांच कर रहे हैं।


 पुलिस के अनुसार 13 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि गांव बिहरोजपुर निवासी कमलेश पासी उसके घर आता था। कई बार वह एटा जिले के राजा कोतवाली के नगला रामपुर गांव निवासी कर्मवीर को भी साथ लेकर आता था। 14 मार्च 2025 को भी दोनों घर आए। शाम को माता-पिता ने उन्हें खाना खिलाया। उस दिन नींद व चक्कर आने पर जल्दी सो गई। दूसरे दिन आंख खुली तो खुद को एटा में कर्मवीर के घर पाया।


किशोरी के मुताबिक, पूछने पर कर्मवीर ने बताया कि पांच लाख रुपये में उसके माता-पिता से उसे खरीद कर लाया है। 16 मार्च 2025 की रात किशोरी मौका पाकर वहां से भाग कर घर आई तो परिजनों ने उसे अपनाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद वह मंझनपुर क्षेत्र में रहने वाली अपनी बुआ के घर पर रुकी है।


 करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि पीड़िता अपनी बुआ के साथ आई थी। उसकी तहरीर पर माता-पिता समेत चार आरोपियों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - शिवांक सिंह, सीओ सिटी

आजमगढ़ फूलपुर अध्यापिका से दिन दहाड़े 1 लाख रुपये और सोने की चैन की लूट बदमाशों ने तमंचे से घायल कर घटना को दिया अंजाम


 आजमगढ़ फूलपुर अध्यापिका से दिन दहाड़े 1 लाख रुपये और सोने की चैन की लूट



बदमाशों ने तमंचे से घायल कर घटना को दिया अंजाम



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के खंजहापुर गांव के पास मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक अध्यापिका को तमंचे से घायल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने अध्यापिका के पर्स में रखे 1 लाख रुपये नकद, सोने की चैन, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। घटना की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।


जानकारी के अनुसार, पीड़िता चंद्रकला (45 वर्ष), पत्नी धर्मेंद्र आर्य, मूल रूप से लखनऊ की निवासी हैं। उनका मायका फूलपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में है, जहां वह अपने पिता राम धनी के घर रहकर सैदपुर के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। मंगलवार को चंद्रकला अपने पति धर्मेंद्र के साथ पलिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, अमरथु शाखा से 1 लाख रुपये निकालकर बाइक से वापस लौट रही थीं। जैसे ही वह खंजहापुर गांव के पास पहुंचीं, बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी, जिससे चंद्रकला और उनके पति बाइक सहित सड़क पर गिर गए।


बदमाशों ने तमंचे से चंद्रकला के सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया और उनके पर्स में रखे 1 लाख रुपये, गले की सोने की चैन, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। चंद्रकला ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर 112 पुलिस के साथ-साथ अम्बारी पुलिस चौकी और फूलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फूलपुर कोतवाली के प्रभारी सच्चिदानंद ने बताया कि अध्यापिका से लूट की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में छानबीन की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

फिरोजाबाद जिस जज ने जारी किया वारंट, उसे ही गिरफ्तार करने निकली पुलिस लापरवाह दरोगा लाइन हाजिर, जांच सीओ को सौंपी गई


 फिरोजाबाद जिस जज ने जारी किया वारंट, उसे ही गिरफ्तार करने निकली पुलिस


लापरवाह दरोगा लाइन हाजिर, जांच सीओ को सौंपी गई



उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस की लापरवाही का बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां चोरी के मामले में आरोपी राजकुमार उर्फ पप्पू के खिलाफ अपर सिविल जज नगमा खान ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, लेकिन पुलिस का कमाल देखिए पुलिस वाले वारंट की तामील करने आरोपी के पते पर पहुँच गए और वारंट जारी करने वाली जज यानी नगमा खान को ही ढूंढना शुरू कर दिया. यही नहीं उन्होंने इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर 23 मार्च 2025 को कोर्ट में पेश की और सूचित किया किया आरोपी नगमा खान अपने घर नहीं मिल पाई।


मिली जानकारी के अनुसार दरअसल फिरोजाबाद न्यायालय में अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन नगमा खान की अदालत में चोरी करने और चोरी का माल घर में बरामद होने का मुकदमा विचाराधीन था इस मामले में न्यायालय की ओर से आरोपी पप्पू उर्फ राजकुमार निवासी कोटला रोड के विरुद्ध गैर हाजिर चलने के मामले में कई बार वारंट जारी किए थे. लेकिन, आरोपी राजकुमार के हाजिर न होने पर कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के साथ ही कुर्की की कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।


थाना उत्तर पुलिस के दारोगा बनवारी लाल ने अपनी जांच में वारंटी राजकुमार की जगह अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन नगमा खान को ढूंढना शुरू कर दिया और अंत में दारोगा बनवारी लाल ने कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट में लिखा कि वारंट तामील करने के लिए अंकित पते पर नगमा खान को तलाश किया गया लेकिन इस पत्ते पर कोई नहीं मिला।


कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट को पढ़ते ही सीनियर डिवीजन सिविल जज नगमा खान हैरान रह गईं, जज ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए इसे बेहद लापरवाही पूर्ण रवैया माना और इस संबंध में आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार और एसपी सौरभ दीक्षित से शिकायत की। जिसके बाद फिरोजाबाद पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने इस मामले में दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है और इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ सदर अरुण चौरसिया को सौंप दी गई है। इस मामले में अगली तारीख 26 अप्रैल 2025 को नीयत हैं

Monday, 14 April 2025

मिर्जापुर पेड़ से लटकी मिली भाई-बहन की लाश, पहुंची पुलिस हत्या-आत्महत्या की तफ्तीश जारी


 मिर्जापुर पेड़ से लटकी मिली भाई-बहन की लाश, पहुंची पुलिस



हत्या-आत्महत्या की तफ्तीश जारी



उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के निनवार उत्तर गांव में सोमवार की सुबह उस गांव के बाहर तालाब के पास आम के पेड़ से युवक और युवती के शव फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा तो शोर मचा दिया और कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को नीचे उतरवाया। आसपास के लोगों ने शव की शिनाख्त की। 


जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान निनवार उत्तर निवासी गोपाल दुबे (23) के रूप में हुई है। वहीं, युवती की पहचान गायत्री उर्फ गुड़िया द्विवेदी (32) पत्नी राजकिशोर निवासी सतना (मध्य प्रदेश) के रूप में की गई है। मृतका विवाहिता थी, जो गोपाल दुबे की मौसेरी बहन थी। ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।


 घटना से गांव में शोक और सन्नाटा पसरा है। ग्रामीण स्तब्ध हैं कि ऐसा आत्मघाती कदम आखिर क्यों उठाया गया? पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक व युवती का फंदे से लटका शव मिला है। जांच की जा रही है।

आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को कुचला, मौत दोस्तों के साथ साइकिल से जाते समय हुई घटना


 आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को कुचला, मौत


दोस्तों के साथ साइकिल से जाते समय हुई घटना


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक पर रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 12 वर्षीय किशोर आयुष की जान चली गई। फरिहा पश्चिम बस्ती निवासी आयुष, पुत्र राजेश, अपने दोस्तों के साथ साइकिल से फरिहा चौक की ओर जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए एक ट्रक ने उसे कुचल दिया।


हादसा इतना भीषण था कि आयुष ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे रानी के सराय अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद आयुष की जान नहीं बच सकी।


हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। निजामाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


आयुष की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फरिहा चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने और ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Sunday, 13 April 2025

जौनपुर थाना सरपतहाँ, एसओजी व सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से हत्या की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना सरपतहाँ, एसओजी व सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से हत्या की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में प्र0नि0 अमित कुमार सिंह मय हमराह व एसओजी टीम उ0नि0 मनोज कुमार सिंह मय टीम तथा सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 मनोज ठाकुर मय टीम के अथक प्रयास से हत्या करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


दिनांक-08.04.2025 अभिय़ुक्तगणो द्वारा मुकदमा वादी अनुपम शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा निवासी उपाध्यायपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर के भाई अनुराग शर्मा उम्र करीब 32 वर्ष की हत्या कर दी गई थी, जिसके उपरांत वादी उपरोक्त के तहरीर पर थाना सरपतहाँ जौनपुर पर मु0अ0सं0-76/25 धारा 191(2),103(1),238,61(2) BNS का अभिय़ोग 1. परमेश यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी धिरौली नानकार थाना खुटहन जौनपुर  2. पंकज सिंह पुत्र अध्या सिंह नि0 फतेहगढ़ थाना खुटहन जौनपुर के विरूद्व पंजीकृत किया गया,  विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त मनोज बिन्द पुत्र रामआसरे बिन्द निवासी भिवरहा खुर्द थाना खुटहन जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष, 2. शिवम यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी भिवरहा कला थाना सरपतहां जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष का नाम साक्ष्य़ संकलन व सीडीआर के माध्यम से प्रकाश में आया। आज दिनाँक-13.04.2025 को समय 09.05 बजे पट्टीनरेन्द्रपुर के पास से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. मनोज बिन्द पुत्र रामआसरे बिन्द निवासी भिवरहा खुर्द थाना खुटहन जौनपुर 2. शिवम यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी भिवरहा कला थाना सरपतहां जौनपुर, 3. परमेश यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी धिरौली नानकार थाना खुटहन जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।



गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. मनोज बिन्द पुत्र रामआसरे बिन्द निवासी भिवरहा खुर्द थाना खुटहन जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष।

2. शिवम यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी भिवरहा कला थाना सरपतहां जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष। 

3. परमेश यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी धिरौली नानकार थाना खुटहन जौनपुर उम्र करीब 40 वर्ष।


आपराधिक इतिहास का विवरण-

1.मनोज बिन्द पुत्र रामआसरे बिन्द निवासी भिवरहा खुर्द थाना खुटहन जौनपुर

1. मु0अ0सं0 076/25   धारा  191(2),103(1),238,61(2) BNS थाना सरपतहां जौनपुर।

2.शिवम यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी भिवरहा कला थाना सरपतहां जौनपुर

1. मु0अ0सं0 076/25 धारा  191(2),103(1),238,61(2) BNS थाना सरपतहां जौनपुर। 

3.परमेश यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी धिरौली नानकार थाना खुटहन जौनपुर

1. मु0अ0सं0 076/25   धारा  191(2),103(1),238,61(2) BNS थाना सरपतहां जौनपुर।

2. मु0अ0सं0-10/2020 धारा  201, 302, 34 भादवि थाना खुटहन जनपद जनपुर।


बरामदगी का विवरण-

1. एक डण्डा(लकड़ी का), दो शराब की खाली बोतल, एक दवाई का कटा हुआ पत्ता।


गिरफ्तारी टीम का विवरण-

1. प्र0नि0 अमित कुमार सिंह थाना सरपतहां जनपद जौनपुर ।

2. उ0नि0 रितेश कुमार द्विवेदी, उ0नि0 प्रद्युम्नमणि त्रिपाठी, हे0का0 धर्मेन्द्र गिरी, का0 ओम प्रकाश यादव, का0 शरद वैश्य, का0 अंकित कुमार राय थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।

3. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, उ0नि0 अनिल कुमार, हे0का0 जितेन्द्र सिंह, हे0का0 औरंगजेब खान, हे0का0 अमरेन्द्र यादव, हे0का0  दिनेश सरोज, का0 अंकित सिंह, का0 बसन्त कुमार, एसओजी टीम जनपद जौनपुर।

4. प्र0नि0 सर्विलांस मनोज ठाकुर, का0 बसन्त कुमार सर्विलास टीम जौनपुर।


https://youtu.be/qiGnDT96Myk?si=TUmtxE-Bmhjyum15

हापुड़ 4 सेकंड में मारे 7 थप्पड़ महिला ने बूथ में घुसकर टोल कर्मी को पीटा


 हापुड़ 4 सेकंड में मारे 7 थप्पड़



महिला ने बूथ में घुसकर टोल कर्मी को पीटा



उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर उस समय हंगामा हो गया जब गाजियाबाद की ओर से कार में आई एक महिला ने टोल बूथ में घुसकर टोल कर्मी के साथ मारपीट कर दी। इस मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं,सोशल मीडिया पर एक फोटो वायल हो रहा है, जिसमें टोल कर्मी महिला व अन्य से मारपीट करते नजर आ रहे हैं।


 टोल प्रबंधन के अनुसार घटना के दौरान टोल पर फास्टैग की राशि खत्म होने के कारण महिला से नकद टोल मांगा गया था, जिससे वह भड़क गई। गुस्साई महिला ने टोल कर्मी से बहस करते हुए उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। घटना के बाद टोल कर्मियों में आक्रोश फैल गया। टोल प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली में तहरीर दी है और आरोपी महिला पर कार्रवाई की मांग की है। 


टोल के सहायक प्रबंधक नितिन राठी ने बताया कि टोल नियमों के अनुसार फास्टैग में बैलेंस न होने पर नकद टोल लिया जाता है, लेकिन महिला ने नियमों की अनदेखी कर टोल कर्मी पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि टोल कर्मियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की गई है। सीओ अनिता चौहान का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Saturday, 12 April 2025

अयोध्या पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर 5 साल के मासूम को दी रूह कंपाने वाली मौत


 अयोध्या पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर 5 साल के मासूम को दी रूह कंपाने वाली मौत



उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक युवक ने शनिवार को अपनी पत्नी एवं पांच वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बछड़ा सुल्तानपुर स्थित शिवपुरी कॉलोनी की है। मूल रूप से असम के बरपेटा जिले के सारथी बारी थाना क्षेत्र स्थित खुदरो फलादी गांव निवासी शाहजान खंडकर अपने परिवार के साथ बछड़ा सुल्तानपुर में रहता था। वह कबाड़ बीनने का काम करता था।


बताया गया कि शाहजान की किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि उसने अपनी पत्नी नेशिया बेगम (35) की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। इसके बाद पांच वर्षीय बेटे साहादकर खंडकर को गला दबाकर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।


सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी मधुबन सिंह एवं नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आजमगढ़ सिधारी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने घेरा एसएसपी का आवास दलित युवक की हत्या को लेकर गुस्सा फूटा, पुलिस ने दिया आश्वासन


 आजमगढ़ सिधारी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने घेरा एसएसपी का आवास



दलित युवक की हत्या को लेकर गुस्सा फूटा, पुलिस ने दिया आश्वासन


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में दलित युवक संतोष कुमार की हत्या के मामले में शनिवार को परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने एसपी आवास का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि, परिजन एसपी से मुलाकात नहीं कर सके। मौके पर पहुंची सिधारी थाने की पुलिस ने आश्वासन देकर उन्हें शांत किया और घर भेज दिया।


जाफरपुर गांव निवासी फूलमती ने बताया कि 30 मार्च 2025 को उन्होंने सिधारी थाने में तहरीर दी थी, जिसमें पुरानी रंजिश के चलते सुरेश, हरिनंद और लल्लू पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इस घटना में उनके बेटे संतोष कुमार को पेट में गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। इलाज के दौरान 9 अप्रैल 2025 को अस्पताल में संतोष की मौत हो गई।


परिजनों का आरोप है कि हत्या के तीन दिन बाद भी सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को एसपी आवास पर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का भरोसा देकर भीड़ को तितर-बितर किया।


सिधारी थानाध्यक्ष शशि चंद चौधरी ने बताया कि एक आरोपी सुरेश को शुक्रवार को हरबंशपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

बदायूं महिला आईपीएस अधिकारी से सोशल मीडिया पर अभद्र चैट भारी मात्रा में पहुंची फोर्स में घर को चारों तरफ से घेरा युवक को हिरासत में लेकर गई थाने, लेकिन छोड़ा...


 बदायूं महिला आईपीएस अधिकारी से सोशल मीडिया पर अभद्र चैट


भारी मात्रा में पहुंची फोर्स में घर को चारों तरफ से घेरा


युवक को हिरासत में लेकर गई थाने, लेकिन छोड़ा...



उत्तर प्रदेश के बदायूं में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नोएडा से कई गाड़ियों में भर पुलिस फोर्स बदायूं पहुंच गई। इतनी बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स देखकर लोग हैरान रह गए। पुलिस ने एक घर को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। दरअसल नोएडा की दादरी थाना पुलिस आधा दर्जन गाड़ियों के साथ बदायूं के एक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची थी। मूसाझाग थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गुलड़िया के रहने वाले अभिषेक पटेल पर नोएडा में तैनात एक महिला आईपीएस अधिकारी से सोशल मीडिया पर अभद्र चैट करने का आरोप लगा है। युवक ने किसी तरह महिला अधिकारी का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया था और लगातार उन्हें मैसेज करता रहा।


अधिकारी की शिकायत पर दादरी पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी की मदद से युवक की जानकारी जुटाई और मूसाझाग पुलिस की सहायता से दादरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। भारी पुलिस बल को देखकर नगर पंचायत में दहशत फैल गई। पुलिस ने अभिषेक के घर को चारों तरफ से घेर लिया और बिना किसी को कुछ समझने का मौका दिए युवक को हिरासत में ले लिया। मोहल्ले के लोगों ने कुछ पूछने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के रवैये को देखकर कोई सामने नहीं आया।


पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से ग्रामीण हैरान रह गए। मामले में मूसाझाग थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवक एक महिला आईपीएस अधिकारी के सोशल अकाउंट पर आपत्तिजनक चैट करता था। शिकायत के आधार पर दादरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। दादरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद माफीनामा लेकर छोड़ दिया गया है।

Friday, 11 April 2025

आजमगढ़ दीदारगंज पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी 2 साल पूर्व हुई थी शादी, वायरिंग का काम करता था मृतक


 आजमगढ़ दीदारगंज पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी



2 साल पूर्व हुई थी शादी, वायरिंग का काम करता था मृतक



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव में गुरुवार की शाम एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान सत्यम मौर्या, पुत्र राम विलास के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 4 बजे सत्यम की मां उमा देवी उसे बुलाने के लिए कमरे में गईं। दरवाजा बंद होने पर उन्होंने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने शोर मचाया और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो सत्यम कमरे के पंखे से साड़ी के सहारे लटक रहा था। आनन-फानन में परिजन उसे मार्टिनगंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


 मृतक के नाना रामदयाल ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे सत्यम का अपनी पत्नी शिवानी से फोन पर बात के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सत्यम की शादी 2023 में जहानागंज के बजहा गांव में हुई थी। उनकी पत्नी पिछले एक साल से मायके में रह रही थी। सत्यम वायरिंग का काम करता था और उसका एक पुत्र भी है।

भदोही 4 मौतों से दहल उठा गांव एक-एक कर तालाब से शव निकला तो लोगों का फट गया कलेजा


 भदोही 4 मौतों से दहल उठा गांव


एक-एक कर तालाब से शव निकला तो लोगों का फट गया कलेजा



उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के दुर्गागंज के शेरपुर गोपलहां में हुई दर्दनाक घटना के बाद सुनील की जिंदगी पूरी तरह से उजड़ गई। चार दिन पहले ही उसने अपनी मां को खोया था। अब पत्नी और बच्चों की मौत ने उसे झकझोर कर रख दिया। घटनास्थल पर बदहवास रो रहा सुनील उस समय को कोस रहा था, जब वह कमरे से बाहर पाही (घर से करीब 20 मीटर दूर बनी एक छोटी झोपड़ी) पर गया था। वह बार-बार यही कह रहा था कि काश वह कमरे से निकलकर न गया होता तो ऐसा न होता।


दुर्गागंज के शेरपुर गोपलहां में एक साथ चार मौतों ने हर किसी को झकझोर दिया। विवाहिता ने ऐसा कदम क्यों उठाया। यह तो जांच का विषय है, लेकिन घटनास्थल के पास जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिली। तालाब से एक- एक कर सभी का शव बाहर निकाला गया तो मौजूद लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। लोगों का कलेजा फटा जा रहा था।


घटना करीब तीन से चार के बीच की है। विवाहिता अन्नू का पति सुनील उसके साथ ही था। भोर में लगभग तीन बजे के बाद अपने कमरे से करीब 20 मीटर दूर बने पाही पर पिता उदयराज के पास गया। इसी बीच अन्नू अपने तीनों बच्चों के साथ तालाब की ओर निकली थी। उसके पड़ोस की ही महिला अमृता ने उसे बच्चों के साथ जाते हुए देखा भी था, लेकिन वह यह समझ नहीं पाई कि अन्नू बच्चों के साथ खुद को मौत के हवाले करने जा रही है। कुछ देर बाद गांव के जीतनारायण तालाब की तरफ शौच करने गए तो उन्हें मोबाइल के टॉर्च की रोशनी दिखाई थी। वे उसे उठाए और लेकर घर चले आए।


इधर, लगभग पांच बजे सुनील जब कमरे में पहुंचा तो पत्नी को ढूंढने लगा। उसने उसके मोबाइल पर फोन किया तो पता चला कि जीतनारायण के पास मोबाइल है। जीतनारायण ने बताया कि तालाब के पास उसे मोबाइल मिला। जिसके बाद सभी लोग तालाब की तरफ दौड़ पड़े। तालाब के पास महिला के चप्पल पड़े थे। इससे परिवार के लोग बदहवास हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। गांव के कुछ लोग तालाब में उतर कर ढूंढ़ने लगे। इसके बाद दिव्यांश का शव तालाब में मिला। उसके बाद बारी-बारी सभी के शव निकाले गए।

आजमगढ़ तरवां हत्या का सनसनीखेज मामला, एक बहन की मौत, दूसरी बहन की हालत थी गंभीर न्याय के लिए थाने पहुंचे पीड़ित को पुलिस ने भगाया


 आजमगढ़ तरवां हत्या का सनसनीखेज मामला, एक बहन की मौत, दूसरी बहन की हालत थी गंभीर


न्याय के लिए थाने पहुंचे पीड़ित को पुलिस ने भगाया



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी बहन की हत्या और दूसरी बहन को जहर देने का गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। पीड़ित आलोक (26 वर्ष), पुत्र रामसहाय ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम), आजमगढ़ के समक्ष प्रार्थना पत्र दायर कर छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आलोक ने अपने प्रार्थना पत्र में सोनू (30 वर्ष), पुत्र दुन्नू, दुन्नू (55 वर्ष) पुत्र राजन, रुकमीना देवी (50 वर्ष), पत्नी दुन्नू,रानी (20 वर्ष) पुत्री दुन्नू, मोनू उर्फ मंजीत (25 वर्ष), पुत्र दुन्नू निवासी विशुनपुर, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ अर्जुन (25 वर्ष) पुत्र अनिल निवासी-शेर्रा, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ के खिलाफ आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी छोटी बहन ज्योति (नाबालिग, कक्षा 10 की छात्रा) को 6-7 साल पहले अभियुक्त सोनू ने अन्य आरोपियों की साजिश के तहत भगा लिया था। उस समय पुलिस ने कथित तौर पर आरोपियों के प्रभाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में, ज्योति का सोनू के साथ जबरन विवाह करा दिया गया। विवाह के बाद, ज्योति को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।


 आरोप है कि सोनू और अन्य अभियुक्त मोटरसाइकिल, अंगूठी और चेन की मांग करते थे। ज्योति ने मजबूरी में यह सब सहन किया और 11 अगस्त 2024 को उसने एक पुत्र को जन्म दिया। आलोक ने बताया कि 3 जनवरी 2025 की रात करीब 10 बजे, ज्योति और उनकी दूसरी बहन पूजा (जो अपने भतीजे की देखभाल के लिए सोनू के किराए के मकान पर गई थीं) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सोनू ने दोनों को दवा दी, जिसके बाद वे बेहोश हो गईं। ज्योति का नवजात बच्चा जोर-जोर से रो रहा था, लेकिन सोनू दरवाजा बंद कर चुपके से बैठा रहा। सूचना मिलने पर आलोक और उनके परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पड़ोसियों की मदद से खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया गया, जहां ज्योति और पूजा बेहोश पड़ी थीं। आलोक दोनों बहनों को तुरंत पीजीआई चक्रपानपुर ले जाया, जहां डॉक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया। पूजा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल, आजमगढ़ रेफर किया गया। कई दिनों के इलाज के बाद पूजा की हालत में सुधार हुआ।


 आलोक और उनके परिवार का दावा है कि सोनू और अन्य अभियुक्तों ने साजिश रचकर ज्योति को जहर देकर मार डाला और पूजा को भी साक्ष्य मिटाने के लिए जहर देने की कोशिश की, लेकिन पूजा की जान बच गई। आलोक ने यह भी बताया कि अभियुक्त अब भी उनके परिवार को गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आलोक ने बताया कि उन्होंने और उनकी मां उर्मिला ने घटना की शिकायत थाना तरवां और पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, उन्होंने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर थानाध्यक्ष तरवां को मुकदमा दर्ज करने और जांच करने का आदेश देने की गुहार लगाई है। कोर्ट के आदेश पर तरवां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Thursday, 10 April 2025

आजमगढ़ अहरौला कमरे में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, एक व्यक्ति हिरासत में


 आजमगढ़ अहरौला कमरे में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल


सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, एक व्यक्ति हिरासत में



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के अरूशा गांव में बृहस्पतिवार को एक घर में कई लोग एकत्रित होकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर चली गई। ग्रामीणों के अनुसार, मौके पर 30 से अधिक महिलाएं और पुरुष मौजूद थे। ग्रामीणों का आरोप है कि इस गतिविधि में बाहरी लोग शामिल हैं, जो स्थानीय लोगों को देवी-देवताओं की पूजा करने से रोकते हैं और लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। उनका कहना है कि यह सिलसिला लगातार चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित करने का फैसला किया।


अहरौला थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और घटनास्थल पर पहुंची। वहां कुछ लोग मौजूद थे, जिनमें से गृह स्वामी को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की तह तक जाया जा सके। थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

सीतापुर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में मंदिर के पुजारी सहित 3 गिरफ्तार गोली मारने वाले 2 शूटरों को पुलिस ने वांछित घोषित किया दिन दहाड़े ओवरब्रिज पर 4 गोलियां मारकर की गई थी पत्रकार की हत्या


 सीतापुर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में मंदिर के पुजारी सहित 3 गिरफ्तार


गोली मारने वाले 2 शूटरों को पुलिस ने वांछित घोषित किया


दिन दहाड़े ओवरब्रिज पर 4 गोलियां मारकर की गई थी पत्रकार की हत्या


उत्तर प्रदेश, सीतापुर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड का 34 दिनों के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में शामिल पांच लोगों का चेहरा बेनकाब हुआ है। साजिश में शामिल कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी को उनके दो परिचितों संग गिरफ्तार किया गया है। वहीं, गोली मारने वाले दो शूटरों को पुलिस ने वांछित घोषित किया है। उन्हें पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की तीन टीमों के अलावा एसटीएफ की सात टीमों ने नोएडा के आसपास डेरा डाला हुआ है।


महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की 8 मार्च 2025 को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हेमपुर ओवरब्रिज पर चार गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से ही एसपी चक्रेश मिश्र के निर्देश पर क्राइम ब्रांच निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया। वहीं, एएसपी डॉ प्रवीण रंजन सिंह के नेतृत्व में कुल 12 टीमों ने अपनी जांच शुरू की। 34 दिनों में एक हजार से अधिक नंबरों को रडार पर लिया गया। वहीं, सवा सौ संदिग्धों से पूछताछ की गई। टीमों ने करीब 250 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले।


पुलिस ने धान सिंडिकेट, खीरी में एक शख्स से करीबी के साथ साथ कारेदेव बाबा मंदिर में राघवेंद्र संग एक पुजारी की करीबियों के एंगल पर पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी कैमरों में दो लोग कारेदेव बाबा मंदिर, राघवेंद्र के घर के आसपास और महोली कस्बे में संदिग्ध रूप से घूमते नजर आए। इन पर शक पुख्ता होते ही गहनता से जांच की गई।


 पूछताछ में कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर, उनके करीबी निर्मल सिंह और असलम गाजी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि राघवेंद्र के हाथ शिवानंद बाबा के कुछ ऐसे राज लग गए थे। जिससे उनकी काफी बदनामी होती। इसका जिक्र शिवानंद ने अपने करीबी निर्मल सिंह से किया। निर्मल सिंह ने असलम गाजी की मदद से दो शूटरों को राघवेंद्र की सुपारी दी। इसके बाद रेकी कर शूटरों ने राघवेंद्र की हत्या कर दी।


इस हत्याकांड में पुजारी के पीछे एक सफेदपोश का हाथ होने की चर्चा है। कुछ संदिग्ध रडार पर हैं। उनकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द पुलिस उन पर भी शिकंजा कसेगी।


https://www.news9up.com/2025/03/3_8.html


https://www.news9up.com/2025/03/blog-post_75.html

आजमगढ़ अहरौला आकाशीय बिजली गिरने से युवती की हुई मौत भूसा लेकर जा रही थी घर, कुछ ही दूरी पर थी माँ


 आजमगढ़ अहरौला आकाशीय बिजली गिरने से युवती की हुई मौत


भूसा लेकर जा रही थी घर, कुछ ही दूरी पर थी माँ



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा ग्राम सभा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 23 वर्षीय संजू, पुत्री स्वर्गीय महेंद्र, अपने खेत में भूसा लाने गई थी, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी जान चली गई। यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है, जब संजू अपनी माँ के साथ खेत में थी।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संजू भूसा लेकर अपनी मां के पास से कुछ कदम दूर ही पहुंची थी कि अचानक बिजली गिरी। इस हादसे में वह बुरी तरह झुलस गई। अपनी बेटी को इस हाल में देखकर माँ जोर-जोर से चीखने लगी। आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और संजू को तुरंत अहरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजू तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। इस घटना से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है।

Wednesday, 9 April 2025

आजमगढ़ मुबारकपुर भाभी की जगह ननद दे रही थी डीएलएड की परीक्षा जांच के दौरान धराई, चकमा देकर हुई फरार, मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ मुबारकपुर भाभी की जगह ननद दे रही थी डीएलएड की परीक्षा



जांच के दौरान धराई, चकमा देकर हुई फरार, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में इन दिनों डीएलएड परीक्षा 28 केंद्रों पर आयोजित हो रही है। अब तक की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। लेकिन, बुधवार को जमुड़ी स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने एक महिला को संदिग्ध आधार कार्ड मिलने पर पकड़ा था। जनपद में डीएलएड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन जी-जान से मेहनत कर रहा हो लेकिन राजकीय इण्टर कालेज जमुड़ी में भाभी की जगह परीक्षा दे रही ननद के पकड़े जाने से एक बार फिर जनपद में संचालित परीक्षाएं संदेह के घेरे में आ गयी हैं।


 बुधवार को डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक विरेंद्र सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज जमुड़ी में निरीक्षण करने पहुंचे। कक्ष संख्या चार में उन्होंने एक छात्रा का संदिग्ध आधार मिलने पर जांच की तो पाया कि वह अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। उन्होंने प्रधानाचार्य अंगद मौर्य को उक्त छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था।


 मुबारकपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्रधानाचार्य अंगद मौर्या की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि पकड़े जाने के बाद सह जिला विद्यालय निरीक्षक व विद्यालय प्रबन्धन तंत्र की उपस्थिति में ही महिला सबको चकमा देते हुए मौके से फरार हो गयी।

बरेली देह व्यापार का भंडाभोड़, 7 महिलाओं समेत 15 गिरफ्तार किराये के मकान में चल रही थी यह गतिविधियां, आनलाइन का भी लेती थी सहारा


 बरेली देह व्यापार का भंडाभोड़, 7 महिलाओं समेत 15 गिरफ्तार



किराये के मकान में चल रही थी यह गतिविधियां, आनलाइन का भी लेती थी सहारा



उत्तर प्रदेश, बरेली में देह व्यापार के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इज्जतनगर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को एक मकान पर छापा मारकर गिरोह की सात महिलाओं समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी महिलाएं अलग-अलग जगहों की रहने वाली हैं। शहर में किराये पर रहती थीं। मौके से आपत्तिजनक सामान, नकदी, क्यूआर कोड, मोबाइल फोन आदि बरामद हुए। पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को भेज दिया गया। पुलिस टीम ने मंगलवार शाम को करीब 19.25 बजे बन्नुवाल नगर सौ फुटा रोड स्थित मकान में छापा मारा। अलग-अलग कमरों से आठ पुरुष और सात महिलाएं पकड़ी गईं। सभी को थाने लाया गया। यहां पूछताछ करने पर महिलाओं ने बताया कि वे सभी अलग-अलग स्थानों की हैं। अपने अपने परिवारों से अलग रहती हैं। रुपये कमाने के लालच व ऐशो आराम करने के लिए देह व्यापार करती हैं।


पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि उर्मिला नाम की महिला ने यह मकान किराये पर ले रखा है। उर्मिला ही यहां पर महिलाओं को बुलवा लेती हैं। ग्राहकों को बुलाकर रुपये लेकर धंधा करवाती है। महिलाओं ने बताया कि जिन ग्राहकों के पास नकद पैसे नहीं होते तो क्यूआर कोड से ट्रांसफर करा लेती हैं। 1000 रुपये लेकर 2000 रुपये तक सौदा तय करती हैं। मंगलवार को ग्राहकों को बुलाया गया था। 


ये पुरुष पकड़े गए-

1. अभिषेक पटेल निवासी ग्राम सिसिया थाना भुता जनपद बरेली, 2. अफलाक निवासी बीसलपुर, पीलीभीत, 3. वैभव गोयल निवासी बरेली, 4. अमर सिंह निवासी बरेली, 5. बुद्धसेन निवासी बरेली, 6. ताविश निवासी बीसलपुर पीलीभीत, 7. अखलाक निवासी बीसलपुर पीलीभीत, 8. अजय सागर निवासी सीबीगंज जिला बरेली।


 ये महिलाएं पकड़ी गईं-

1. ब्यूटी विश्वास निवासी सितारगंज, उधमसिंहनगर (उत्तराखंड), 2. सर्वेश पत्नी प्रेम सिंह निवासी इज्जतनगर, बरेली, 3. उर्मिला निवासी हाफिजगंज, बरेली वर्तमान पता बन्नूवाल नगर सौ फुटा फौजी का मकान इज्जतनगर, 4. मलीना मिस्त्री निवासी सितारगंज, उधमसिंहनगर (उत्तराखंड), 5. निशा पत्नी अनस खान शुक्लागंज, जनपद कानपुर हाल पता सुभाषनगर, बरेली, 6. पार्वती पत्नी झोनटू निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल हाल पता भुता, बरेली, 7. फैमी पत्नी वाहिद निवासी किला, बरेली हाल पता मोहल्ला जगतपुर, थाना बारादरी बरेली।

उन्नाव सूखी नहर में मिली युवती की अर्द्धनग्न लाश फटा पेट, बाहर निकली आंतें जघन्य हत्या की तरफ कर रही हैं इशारा मौत से पहले का संघर्ष बयां कर रहे हथेलियों के जख्म


 उन्नाव सूखी नहर में मिली युवती की अर्द्धनग्न लाश


फटा पेट, बाहर निकली आंतें जघन्य हत्या की तरफ कर रही हैं इशारा


मौत से पहले का संघर्ष बयां कर रहे हथेलियों के जख्म


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के ओसाहा थाना इलाके में सोमवार रात युवती की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पेट और चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर कई ताबड़तोड़ वार किए। इससे पेट फट गया और आंतें बाहर निकल आईं।


शव को सूखी नहर में फेंककर हत्यारे भाग निकले। बुधवार सुबह लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त होने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसपी ने फॉरेंसिक टीम से जांच की। खुलासे के लिए सर्विलांस सहित चार टीमों को लगाया है।


उन्नाव और लखनऊ को जोड़ने वाले पुरवा-सोहरामऊ मुख्य मार्ग से दरसगवां जाने वाले नहर पटरी मार्ग पर सुबह लोगों ने सड़क पर खून और पास में ही सूखी नहर में (मौरावां ब्रांच) में करीब 20 साल की युवती का शव देखा। मृतका के कपड़े अस्तव्यस्त होने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने सुबह लगभग सात बजे पुलिस को सूचना दी।


थानाध्यक्ष विमलकांत गोयल पहुंचे और जांच की। मृतका के शरीर पर धारदार हथियार से हमले की कई चोटें दिखीं। कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। इसके बाद एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह भी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच की।

इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने खून, मृतका की अंगुलियों और हाथों में चिपके पुरुष के (छोटे) कुछ बालों को जांच के लिए एकत्र किया। मृतका के पास फिलहाल ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। खोजी कुत्ता भी सड़क पर पड़े खून के छीटों से शव मिलने वाले स्थान तक ही गया। चर्चा है कि सुबह घटना स्थल के पास पुलिस को एक टूटा मोबाइल मिला है, हालांकि पुलिस अधिकारी इससे इन्कार कर रहे हैं।


एसपी ने बताया कि युवती की हत्या की गई है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांची जा रही है।


 युवती की हत्या की सूचना पर जो भी मौके पर पहुंचा शव की हालत देख सिहर गया। युवती के दोनों हाथों पर चाकू जैसे हथियार के निशान, मौत से पहले जिंदगी के लिए किए गए संघर्ष की कहानी बयान कर रहे थे। पुलिस घटना में एक से अधिक लोगों के शामिल होने के अनुमान लगा रही है। ग्रामीणों ने सूखी नहर में मंगलवार सुबह जब शव देखा तो कपड़े अस्तव्यस्त थे। दोनों हाथ सिर के ऊपर एक-दूसरे में फंसे थे।

Tuesday, 8 April 2025

आजमगढ़ सठियांव अचानक चीनी मिल पहुंचे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, अधिकारियों, कर्मचारियों में मचा हड़कंप औचक निरीक्षण कर लिया कार्यों का जायजा, गन्ना पिराई को लेकर दिया यह आदेश


 आजमगढ़ सठियांव अचानक चीनी मिल पहुंचे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, अधिकारियों, कर्मचारियों में मचा हड़कंप



औचक निरीक्षण कर लिया कार्यों का जायजा, गन्ना पिराई को लेकर दिया यह आदेश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे मंगलवार की शाम करीब छह बजे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सठियांव स्थित चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चीनी मिल में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि गन्ना पेराई का कार्य पूरी तरह समाप्त होने के बाद ही चीनी मिल को बंद किया जाए। उनके अचानक पहुंचने से मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सभी अपने-अपने कार्यों में तन्मयता से जुट गए।


जिलाधिकारी ने मिल हाउस और को-जनरेशन (बिजली उत्पादन) की गुणवत्ता, चीनी उत्पादन की प्रक्रिया और चीनी के प्रकारों की जानकारी ली। उन्होंने उत्पादित चीनी के नमूनों की जांच की और पैकिंग प्रक्रिया को भी देखा। इसके साथ ही गन्ने की बुआई के रकबे के बारे में पूछताछ की और बुआई का क्षेत्रफल बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी महेंद्र कुमार को उन्नत प्रजातियों के गन्ने की बुआई को प्रोत्साहित करने के लिए कहा।

गर्मी के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने चीनी मिल प्रबंधन को किसानों के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो। साथ ही, उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का पूरा गन्ना खेतों में बाकी है, तब तक मिल का संचालन जारी रखा जाए और सभी गन्ने की पेराई सुनिश्चित की जाए।


इस दौरान उप जिलाधिकारी सुनील कुमार धनवंता, फेडरेशन के अधिकारी ज्योति मौर्य, जिला गन्ना अधिकारी महेंद्र कुमार, जीएम डॉ. नीरज कुमार, इसजेक कंपनी के मैनेजर वीके मिश्रा और प्रमोद सरोज सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

आजमगढ़ शहर कोतवाली में दिनदहाड़े छेड़छाड़ की घटना, बदमाशों के हौसले बुलंद घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरापट्टी टीचर्स कॉलोनी में दिन दहाड़े हुई घटना


 आजमगढ़ शहर कोतवाली में दिनदहाड़े छेड़छाड़ की घटना, बदमाशों के हौसले बुलंद



घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद


कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरापट्टी टीचर्स कॉलोनी में दिन दहाड़े हुई घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरापट्टी टीचर्स कॉलोनी में एक युवती के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब युवती सामान लेकर अपने घर की ओर लौट रही थी और वह अपने घर से महज 10 मीटर की दूरी पर थी। इस शर्मनाक घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।


सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार युवक युवती के पास से गुजरते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करता है। पीड़िता एक मुस्लिम महिला बताई जा रही है। दिन के उजाले में हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। यह पहली बार नहीं है जब आजमगढ़ में इस तरह की घटना सामने आई हो। इससे पहले भी जिले में कई बार बदमाशों की गुंडागर्दी और छेड़छाड़ की वारदातें सुर्खियों में रह चुकी हैं, जिससे यह साफ होता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बाइक के नंबर और आरोपी की शिनाख्त के लिए तकनीकी सहायता भी लेना शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


इस घटना ने आजमगढ़ की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े गलियों में इस तरह की वारदातें होना बेहद चिंताजनक है। खासकर महिलाओं और युवतियों के लिए असुरक्षा का माहौल बढ़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधी बेखौफ हो गए हैं।

आजमगढ़ अहरौला नकली शराब मामले में 25000 रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार गैंग के सरगना रमाकांत यादव के सहयोगी के रूप में रही रवि कुमार क्षत्रि की भूमिका


 आजमगढ़ अहरौला नकली शराब मामले में 25000 रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार


गैंग के सरगना रमाकांत यादव के सहयोगी के रूप में रही रवि कुमार क्षत्रि की भूमिका



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना अहरौला पुलिस ने अपमिश्रित नकली शराब तस्करी मामले में वांछित अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य और 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। अभियुक्त को मंगलवार सुबह करीब 8:40 बजे बरामदपुर पुलिया के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर धर दबोचा गया।


थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त रवि कुमार क्षत्रि को हिरासत में लिया। रवि मूल रूप से वाराणसी जिले के काशीपुरा, थाना चौक विशेश्वरगंज का निवासी है और वर्तमान में ग्राम खालीसपुर, थाना सारनाथ क्षेत्र में रह रहा था। यह गिरफ्तारी मुकदमा संख्या 97/2022 के तहत की गई, जिसमें उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 3(1) के तहत मामला दर्ज है। रवि कुमार क्षत्रि के खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज हैं:

पुलिस के अनुसार, रवि अंतर्राज्यीय गैंग IS-133/2025 का सक्रिय सदस्य है, जो अपमिश्रित नकली शराब की तस्करी में संलिप्त है। इस गैंग के सरगना रमाकांत यादव के सहयोगी के रूप में उसकी भूमिका रही है। गैंग के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें रंगेश यादव सहित 12 लोगों के खिलाफ गैंगचार्ट तैयार किया गया था।


गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल सर्वेश यादव, कांस्टेबल सौरभ राय और महिला कांस्टेबल अनामिका कुशवाहा शामिल थे। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


रवि कुमार क्षत्रि पर आजमगढ़ जिला प्रशासन द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

आजमगढ़ अहरौला भाजपा एमएलसी पुत्र भी न्याय के लिए लगा रहे थाने का चक्कर होशियार अपराधियों के आगे लाचार दिख रही पुलिस महीने बीत जा रहे नहीं हो पा रहा इन मामले का खुलासा


 आजमगढ़ अहरौला भाजपा एमएलसी पुत्र भी न्याय के लिए लगा रहे थाने का चक्कर



होशियार अपराधियों के आगे लाचार दिख रही पुलिस


महीने बीत जा रहे नहीं हो पा रहा इन मामले का खुलासा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में आए दिन हो चोरी की घटनाएं आम बात हो गई हैं। रानी की सराय थाना क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व विनोद वर्मा के घर हुई लाखों की चोरी मामले में जहां पुलिस के हाथ आज भी खाली है, वहीं अहरौला थाना क्षेत्र में भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर के यहां हुई चोरी मामले में भी पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई। इन चोरों को जमीन खा गई या आसमान निकल गया यह भी एक विचारणीय विषय है।


बताते चलें कि एक माह पूर्व रानी की सराय थाना क्षेत्र के रानी की सराय कस्बा निजामाबाद रोड निवासी विनोद वर्मा के घर चोरों ने गहनों सहित लाखों रुपए की चोरी कर ली। पीड़ित द्वारा रानी की सराय थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, इस मामले में पुलिस के हाथ आज तक कुछ नहीं लग पाया।


वहीं अहरौला थाना क्षेत्र निवासी अमित राजभर पुत्र रामसूरत राजभर (भाजपा एमएलसी) ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि मेरे पिता विधान परिषद सदस्य हैं, 24-25 फरवरी की रात ग्राम सभा रसूलपुर में मेरे ट्यूबवेल में लगा दो मोटर अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। काफी तलाश की गई लेकिन कोई सफलता नहीं हासिल हो सकी। इस मामले में भी करीब डेढ़ माह बीत गए लेकिन पुलिस के हाथ आज तक कुछ नहीं लग पाया। एमएलसी पुत्र द्वारा पुनः 7 अप्रैल 2025 को अहरौला थाने में तहरीर देकर मामले का पर्दाफाश किया जाने की मांग की गई।


बताते चले कि जब पुलिस भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार पद पर आसीन नेता के मामले में इतनी उदासीन है तो अन्य लोगों के बारे में क्या कहा जा सकता है। भाजपा एमएलसी पुत्र द्वारा भी मामले के खुलासे के लिए भी बार-बार थाने का चक्कर लगाना पड़ रहा है। अब पीड़ितों को न्याय की उम्मीद बड़े कप्तान से ही है कि शायद उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ जाए और पीड़ितों को न्याय मिल जाए।

Monday, 7 April 2025

आजमगढ़ सपा MLC गुड्डू जमाली ने गरीबों और असहायों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ 2.70 लाख की आर्थिक सहायता किया वितरित हमेशा बिना भेदभाव के लोगों की मदद के लिए एक पैर पर खड़ा रहूंगा-शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली


 आजमगढ़ सपा MLC गुड्डू जमाली ने गरीबों और असहायों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ


2.70 लाख की आर्थिक सहायता किया वितरित


हमेशा बिना भेदभाव के लोगों की मदद के लिए एक पैर पर खड़ा रहूंगा-शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे समाजवादी पार्टी के नेता और विधान परिषद सदस्य (MLC) शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने आजमगढ़ आवास से 01 अप्रैल 2025 से 06 अप्रैल 2025 तक विभिन्न गांवों और क्षेत्रों के गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया। इस दौरान उन्होंने गरीब मरीजों के इलाज और जरूरतमंद बच्चियों की शादी के लिए कुल दो लाख सत्तर हजार रुपये (2,70,000) की आर्थिक सहायता चेक के माध्यम से प्रदान की।


शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने इस अवसर पर कहा, "मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा। गरीबों और असहायों की सेवा ही सच्ची मानवता है। मैंने हमेशा बिना भेदभाव के लोगों की मदद की है और आगे भी अपने जिले व क्षेत्र के लोगों के लिए एक पैर पर खड़ा रहूंगा।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनका राजनीति में आने का मकसद गरीब और कमजोर वर्ग की सेवा करना है, न कि इससे कोई व्यक्तिगत लाभ लेना। गुड्डू जमाली ने कहा, "अल्लाह का शुक्र है कि लोग मुझे इस लायक समझते हैं। यह उनका एहसान है कि वे मुझ पर भरोसा करते हैं।"


इस सहायता कार्यक्रम में कई जरूरतमंद लोगों को चेक वितरित किए गए। लाभार्थियों में सईदुल खोजौली 7 हज़ार, नाजमा खातून असगर अली 7 हज़ार शंकरपुर बलिया, अनीश सरोज कोल्हूखोर 7 हज़ार, निर्मल राजभर मधनापार 10 हज़ार, मीना देवी अरविंद कुमार समेंदा 7 हज़ार, अरीबा मंगरवा 5 हज़ार, मुन्नी आजमगढ़ 10 हज़ार, रुकसाना अब्दुर्रहीम सठियांव 7 हज़ार, सायरा बानो नसीम देवली 7 हज़ार, सलमा पत्नी अब्दुल्लाह गदाईपुर तरवां 10 हज़ार, रमाकांत यादव पिपरहा 10 हज़ार, जुबादा खातून मुबारकपुर 10 हज़ार, शिव नारायण गुप्ता लच्छीरामपुर 7 हज़ार, राबिया टिम्मल नवापुरा खालसा 7 हज़ार, रीना बेगम पत्नी मुन्ना गदाईपुर तरवां 5 हज़ार, जैनुल आब्दीन जीयनपुर (ढ़ोलीपुर) 10 हज़ार, अहसान अंजानशहीद 7 हज़ार, शहनाज़ आजमगढ़ 10 हज़ार, सायरून रुस्तम आजमगढ़ 10 हज़ार, विद्या पत्नी सुरेश रसूलपुर 5 हज़ार, सविता विश्वकर्मा किशनदासपुर 7 हज़ार, असलम शाहगढ़ 7 हज़ार, फैजान हाफिजपुर 7 हज़ार, रुआब महमूद ढकवा 10 हज़ार, अंसारुलहक कोपागंज 7 हज़ार, इश्तियाक मुबारकपुर 10 हज़ार, मुसिम अहमद देवली 7 हज़ार, जमालुद्दीन देवली 7 हज़ार, इस्मतुल्लाह मुबारकपुर 10 हजार, नामरुज्जमा मुबारकपुर 10 हज़ार, कृष्णा मुबारकपुर 10 हज़ार, बद्रेआलम c/o सिकंदर आजमगढ़ 10 हज़ार, शादाब फखरुद्दीनपुर 10 हज़ार शामिल हैं।


गुड्डू जमाली के इस प्रयास की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि उनकी यह पहल गरीबों और असहायों के लिए एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है।

वाराणसी खिलाड़ी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म नशीला पेय पदार्थ पिला कर जघन्य कृत्य को दिया अंजाम, 6 हिरासत में


 वाराणसी खिलाड़ी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म



नशीला पेय पदार्थ पिला कर जघन्य कृत्य को दिया अंजाम, 6 हिरासत में



उत्तर प्रदेश, वाराणसी के हुकुलगंज क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती के पिता की तहरीर के आधार पर लालपुर पांडेयपुर थाना पुलिस ने शनिवार रात छह युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं और आरोपियों से पूछताछ जारी है। मामले में देर रात तक मुकदमा दर्ज होने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। 


 पुलिस के अनुसार, हुकुलगंज क्षेत्र की रहने वाली यह युवती इंटरमीडिएट पास है और स्पोर्ट्स कोर्स में दाखिले की तैयारी कर रही थी। इसके लिए वह यूपी कॉलेज परिसर में दौड़ने भी जाया करती थी। युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 29 मार्च 2025 को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर 4 अप्रैल 2025 को लालपुर पांडेयपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी दिन शाम को पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया।


घर लौटने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों से बातचीत में युवती ने बताया कि 29 मार्च 2025 को वह अपने एक परिचित युवक के साथ गई थी। युवक उसे पिशाचमोचन क्षेत्र के एक हुक्काबार में ले गया, जहां कुछ अन्य युवक भी शामिल हो गए। वहां उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाया गया और फिर सिगरा क्षेत्र के अलग-अलग होटलों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। युवती ने बताया कि इस जघन्य कृत्य में उसका परिचित युवक, इंस्टाग्राम से जुड़े कुछ युवक और पढ़ाई के दौरान मिले साथी शामिल थे। कुछ आरोपियों को वह पहचानती है, जबकि कुछ की पहचान नहीं कर सकी।


शनिवार को परिजन युवती को लेकर लालपुर पांडेयपुर थाने पहुंचे। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिगरा क्षेत्र के होटल और हुक्काबार में छापेमारी की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से छह संदिग्ध युवकों को चिह्नित कर हिरासत में लिया गया। फुटेज भी जब्त कर ली गई है।

डीसीपी चंद्रकांत मीना ने बताया कि युवती की तहरीर और बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हिरासत में लिए गए छह युवकों से पूछताछ चल रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

Sunday, 6 April 2025

आजमगढ़ फूलपुर पूर्व विधायक ने मुनीब के साथ मारपीट कर शराब की दुकान में लगाया ताला पीड़ित ने कोतवाली और डीआईजी कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत


 आजमगढ़ फूलपुर पूर्व विधायक ने मुनीब के साथ मारपीट कर शराब की दुकान में लगाया ताला



पीड़ित ने कोतवाली और डीआईजी कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर क्षेत्र में सरकारी देसी शराब की दुकान चलाने वाले रजनीश यादव ने एक पूर्व विधायक पर मारपीट और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस मामले में फूलपुर कोतवाली और डीआईजी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। रजनीश ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक ने उसके मुनीब के साथ मारपीट की, उसे घायल कर दिया और दुकान से भगा कर बाहर से ताला लगा दिया। पीड़ित ने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।


महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी रजनीश यादव ने बताया कि उसने सरकार द्वारा आयोजित ई-लॉटरी में हिस्सा लिया था, जिसके बाद उसे अंबारी में सरकारी देसी शराब की दुकान आवंटित हुई। रजनीश के मुताबिक, सभी मानकों को पूरा करने के बाद उसने 3 अप्रैल को दुकान शुरू की और वहां अपने मुनीब को छोड़कर चला गया। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद स्थानीय पूर्व विधायक 10-15 लोगों के साथ दुकान पर पहुंचे और लाठी-डंडों से मुनीब पर हमला कर दिया। हमले में मुनीब घायल हो गया, जिसके बाद हमलावरों ने दुकान में ताला लगाकर उसे बंद कर दिया। मुनीब ने इस घटना की जानकारी रजनीश को दी।


रजनीश ने यह भी दावा किया कि इससे पहले 27 मार्च को उसे फोन पर धमकी मिली थी, जिसमें कहा गया था कि अगर वह अपनी जान की सलामती चाहता है तो अंबारी में दुकान शुरू न करे। पीड़ित ने इस घटना को लेकर फूलपुर कोतवाली और डीआईजी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।


वहीं, इस मामले में फूलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद यादव ने बताया कि उन्हें रजनीश का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। उन्होंने आबकारी निरीक्षक के साथ मिलकर मामले की जांच की, लेकिन प्रारंभिक जांच में आरोपों की सत्यता नहीं पाई गई। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वाराणसी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली 4 महीने से थे छुट्टी पर इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडे


 वाराणसी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली



4 महीने से थे छुट्टी पर इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडे



उत्तर प्रदेश, प्रयागराज/वाराणसी में तैनात इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडे ने खुद को गोली मार ली है। वह म्योर रोड स्थित एक मकान में रहते थे। इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडे वाराणसी के क्राइम ब्रांच में तैनात थे। अपनी राइफल से उन्होंने सिर पर गोली मार ली और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पिछले चार महीने से इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडे मेडिकल छुट्टी पर घर आए हुए थे। आशंका है कि बीमारी से तंग आकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया है।

आजमगढ़ रानी की सराय विदेश से फोन पर कही ऐसी बात पत्नी के उड़े होश, पहुंची थाने पति सहित परिवार के 5 सदस्यों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आजमगढ़ रानी की सराय विदेश से फोन पर कही ऐसी बात पत्नी के उड़े होश, पहुंची थाने



पति सहित परिवार के 5 सदस्यों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना रानी की सराय क्षेत्र के ग्राम सम्मोपुर आयमा में दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता रहिमा पत्नी सहाबुद्दीन, ने थानाध्यक्ष रानी की सराय को एक लिखित शिकायत देकर अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रहिमा ने बताया कि उसका पति सहाबुद्दीन, जो रोजी-रोटी के लिए विदेश में रहता है, और उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और दो लाख रुपये की मांग की जा रही है।


रहिमा के अनुसार, उसकी सास रहिसुननिशा, ननद रुमाना, जेठ समसुद्दीन, और जेठानी दरक्शा बानो सहित पति सहाबुद्दीन ने उसे लगातार प्रताड़ित किया। उसने कहा, मेरे मायके वाले गरीब हैं और मांग पूरी नहीं कर सकते, जिसके चलते ससुराल वाले मुझे आए दिन गाली-गलौज और धमकियां देते हैं।" रहिमा ने यह भी आरोप लगाया कि सास और ननद के कहने पर उसके पति ने फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया और खर्चे के लिए कोई सहायता नहीं दी जा रही है। तीन बच्चों की मां रहिमा ने शिकायत में लिखा, "ऐसी स्थिति में मैं अपने बच्चों को लेकर कहां जाऊं? ससुराल वाले आए दिन मुझे परेशान करते हैं।


 उसने थानाध्यक्ष से उचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। रहिमा की तहरीर पर पुलिस ने पति सहाबुद्दीन सहित रहीसुननिशा, रूमाना, दरक्शा बानो, शमसुद्दीन के खिलाफ थाना रानी की सराय पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 95/2025 दर्ज कर लिया है।

 

आजमगढ़ सरायमीर स्वच्छ भारत मिशन योजना को ठेंगा दिखा रहे हैं जिम्मेदार, पशु चिकित्साधिकारी ने की कार्यवाही की मांग


 आजमगढ़ सरायमीर स्वच्छ भारत मिशन योजना को ठेंगा दिखा रहे हैं जिम्मेदार, पशु चिकित्साधिकारी ने की कार्यवाही की मांग 



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर मे स्वच्छ भारत मिशन योजना को जिम्मेदार ठेंगा दिखा रहे हैं शिकायत के बावजूद भी नही हुआ कोई निदान 


आप को बता दे की सरायमीर पशु चिकित्सालय परिसर मे पिंक शौचालय संचालित किया जा रहा हैं। जिसमें अवैध तरीके से सेफ्टी टैंक पशु चिकित्सालय परिसर मे बनाया गया हैं। जो ओवर फ्लो होकर परिसर मे तथा अण्डर ग्राउंड लीकेज की वजह से पूरे पशु चिकित्सालय का फर्श जमीन मे धंस गया हैं।


साथ ही पशु चिकित्साधिकारी सरायमीर डा0 संजय सिंह ने यह भी बताया की वर्षों से पिंक शौचालय का किराया बिजली का बिल, तथा पानी का बिल का भुगतान नही किया गया हैं। परिसर मे फैले गन्दगी से डेंगू मच्छर एवं संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया हैं।


उक्त के बाबत पशु चिकित्साधिकारी सरायमीर द्वारा पूर्व मे कई बार प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सरायमीर आजमगढ़ को एवं अध्यक्ष नगर पंचायत सरायमीर आजमगढ़ को टेलीफोन व मौखिक रूप से आग्रह किया गया लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई। जिससे यह लगता हैं की जिम्मेदार किसी बड़ी व भयावाह बीमारी फैलने का इन्तेजार कर रहे हैं।


अब देखना यह हैं की कुम्भ करणी नींद से जिम्मेदार कब जागते हैं और पशु चिकित्सालय परिसर सरायमीर गन्दगी के झाम से कब निदान पाता हैं।



आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।

आजमगढ़ पुलिस ने 14 माह में 1555 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए, फोन स्वामियों को सौंपे हमारा लक्ष्य हर गुमशुदा फोन को उसके मालिक तक पहुंचाना, चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण


 आजमगढ़ पुलिस ने 14 माह में 1555 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए, फोन स्वामियों को सौंपे



हमारा लक्ष्य हर गुमशुदा फोन को उसके मालिक तक पहुंचाना, चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद में गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद करने का अभियान पिछले 14 माह से जारी है। इस अभियान के तहत मार्च महीने में 109 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 23 लाख रुपये) बरामद किए गए, जिन्हें शनिवार, 6 अप्रैल 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन द्वारा उनके स्वामियों को सौंपा गया।


पुलिस के अनुसार, यह अभियान फरवरी 2024 से शुरू किया गया था, जिसके तहत नागरिक अपने खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायत सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कराते हैं। इन शिकायतों के आधार पर सीसीटीएनएस प्रभारी, जनपद आजमगढ़ को बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया था। फरवरी 2024 से फरवरी 2025 तक पुलिस ने कुल 1446 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 2 करोड़ 57 लाख रुपये) बरामद कर स्वामियों को सौंपे। इसके बाद मार्च 2025 में 109 और फोन बरामद किए गए।


कुल मिलाकर, पिछले 14 माह में आजमगढ़ पुलिस ने 1555 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कुल कीमत लगभग 2 करोड़ 80 लाख रुपये) बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किए हैं। वर्ष 2025 में अब तक 327 फोन बरामद हो चुके हैं, जिसमें जनवरी में 111, फरवरी में 107 और मार्च में 109 फोन शामिल हैं।


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि यह अभियान नागरिकों की सुविधा और उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य हर गुमशुदा फोन को उसके मालिक तक पहुंचाना है। सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

आजमगढ़ सिधारी प्रॉपर्टी डीलर पर विधवा छात्रा ने लगाया उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप कहा आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है आरोपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच


 आजमगढ़ सिधारी प्रॉपर्टी डीलर पर विधवा छात्रा ने लगाया उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप


कहा आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है आरोपी


पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय विधवा महिला, जो विधि की छात्रा है और एक बच्ची की मां भी है, ने राकेश यादव नामक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौंपा है। महिला ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति ने न केवल उससे 5 लाख रुपये ठग लिए, बल्कि उसका पीछा करने, अश्लील टिप्पणी करने और सोशल मीडिया के जरिए पूरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम किया है। महिला ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की मांग की है। सिधारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 154/2025 अंतर्गत धारा 74,296,316(2),351(2) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


प्रार्थिनी के अनुसार, राकेश यादव, जो जमीन के खरीद-फरोख्त का काम करता है, उसकी बहन से उसकी दोस्ती के चलते 2019 से परिचय था। राकेश यादव ने उसे 5 लाख रुपये देने पर अच्छा लाभांश देने का वादा किया था। इसके बाद महिला ने अपने पिता और परिवार से पैसे लेकर 20 फरवरी 2024 को राकेश को राशि दी। बदले में राकेश ने कोटक बैंक का एक चेक और नोटरी कराई, लेकिन न तो मूल राशि लौटाई गई और न ही कोई लाभांश दिया गया। पैसे मांगने पर राकेश ने टालमटोल शुरू कर दी और उल्टे उसे परेशान करना शुरू कर दिया।


महिला का कहना है कि राकेश ने उसका पीछा किया, गलत टिप्पणियां कीं और सोशल मीडिया पर झूठे आरोप लगाकर उसे व उसके परिवार को बदनाम किया। उसने बताया कि 24 अप्रैल 2024 को पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन लोकलाज के चलते FIR दर्ज नहीं कराई। इसके बावजूद राकेश ने पिछले तीन महीनों से फेसबुक और व्हाट्सएप पर परिवार की तस्वीरें डालकर मानसिक प्रताड़ना जारी रखी।


हाल ही में 23 मार्च 2025 को सिधारी मार्केट में राकेश ने फिर उसका पीछा किया, हाथ पकड़ा और अश्लील बातें कीं। महिला ने कहा, "वह मुझे आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है। मैंने पहले भी शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।" अब उसने थानाध्यक्ष से उचित धाराओं में कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Saturday, 5 April 2025

आजमगढ़ पवई आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचा स्कूल, 70 बीघा फसल राख 3 किलो मीटर फैली आग पर मशक्कत के बाद पाया गया काबू


 आजमगढ़ पवई आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचा स्कूल, 70 बीघा फसल राख



3 किलो मीटर फैली आग पर मशक्कत के बाद पाया गया काबू



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव के सिवान खदरा में शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से गेंहू के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेता चला गया। करीब तीन किलो मीटर तक आग पहुंच गई। जो एसबीएस कॉन्वेंट स्कूल तक पहुंच गया। स्कूल के प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह भी ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाने में लगे रहे। वह सबमर्सिबल पंप चलाकर व ट्रैक्टर से खेत की जोताई कर आग को रोकने में सफल रहे। आग की लपटें स्कूल तक नहीं पहुंच सकी, पल भर की देरी होने से बड़ी जनहानि की घटना हो जाती। वहां मौजूद सुम्हाडीह, पवई व जल्दीपुर गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इस अगलगी की घटना में करीब 70 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।


 आग बुझने के करीब 20 मिनट बाद बूढ़नपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। इसे लेकर लोगों में काफी रोष था। पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव के सिवान में शनिवार की दोपहर करीब 12.30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। सिवान में आसपास घर न होने के कारण पहले लोगों को जानकारी नहीं हुई। आग ने जब विकराल रूप धारण किया तो उधर से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी। वह शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पवई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस व ग्रामीण मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किए लेकिन तब तक आग ने करीब 70 बीघा गेहूं की फसलों को अपनी चपेट में ले लिया। किसानों के सामने उनकी मेहनत राख में मिल गई। इसे लेकर किसान काफी चिंतित हैं।


 मौके पर लेखपाल पहुंचे और जली हुई फसलों का सीमांकन कर क्षति आंकने में लगे हैं। वहीं, करीब एक घंटा तक तीन किलो मीटर में आग ने तांडव मचाया लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी। ग्रामीणों की माने तो आग बुझने के करीब 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। इसे लेकर ग्रामीणों ने काफी रोष जताया।

आजमगढ़ फूलपुर अवैध देशी शराब की बिक्री पर कार्रवाई, दुकान सीज 3 के खिलाफ मुकदमा, 2 विक्रेताओं को किया गया गिरफ्तार


 आजमगढ़ फूलपुर अवैध देशी शराब की बिक्री पर कार्रवाई, दुकान सीज



3 के खिलाफ मुकदमा, 2 विक्रेताओं को किया गया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी बाजार में संचालित एक कंपोजिट मदिरा दुकान में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री की शिकायत पर आबकारी टीम और फूलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार रात को की गई जांच में आरोप सही पाए जाने पर दुकान को सीज कर दिया गया। इस दौरान दो विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया, जबकि ठीकेदार सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


आबकारी निरीक्षक संदीप त्रिपाठी ने बताया कि अंबारी बाजार में 1 अप्रैल 2025 से एक कंपोजिट मदिरा दुकान का संचालन हो रहा था। स्थानीय लोगों से शिकायत मिली थी कि इस दुकान में देशी शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार रात को फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद के साथ संयुक्त टीम ने दुकान पर छापेमारी की। जांच के दौरान कंपोजिट शॉप में 13 पाउच देशी शराब बरामद हुई, जो नियमों का उल्लंघन है।


टीम ने मौके से दो विक्रेताओं, जटाधारी और हिमांशु, को हिरासत में ले लिया। और दुकान को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि दुकान के ठीकेदार प्रेमप्रकाश यादव और दोनों विक्रेताओं के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस और आबकारी विभाग आगे की जांच में जुट गया है।

फतेहपुर स्पेशल टीम के सिपाही का बार बालाओं संग डांस ग्राम प्रधान ने भी जमकर दिया साथ, सीओ ने शुरू की जांच


 फतेहपुर स्पेशल टीम के सिपाही का बार बालाओं संग डांस



ग्राम प्रधान ने भी जमकर दिया साथ, सीओ ने शुरू की जांच



उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूपी पुलिस की स्पेशल टीम का एक सिपाही और एक ग्राम प्रधान बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक कस्बे में स्थित गेस्ट हाउस की बताई जा रही है, जहां एक बच्चे के कर्ण छेदन कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं का डांस आयोजित किया गया था।


जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में गांव और आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। इसी दौरान पुलिस की स्पेशल टीम के कुछ सिपाही भी वहां पहुंचे। इनमें से एक सिपाही डांस का लुत्फ उठाते हुए खुद को रोक नहीं पाया और गमछे से मुंह बांधकर स्टेज पर चढ़ गया। इसके बाद उसने बार बालाओं के साथ घंटों डांस किया। वहीं, एक ग्राम प्रधान भी मंच पर कूद पड़े और जमकर नृत्य किया। इस दौरान बार बालाओं के साथ अभद्रता और नोटों की बरसात की खबरें भी सामने आई हैं।

किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि, ‘NEWS9UP’ ने वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है।


 मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ होरीलाल सिंह ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, "वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Friday, 4 April 2025

आजमगढ़ गंभीरपुर प्रेम विवाह के ढाई माह बाद युवक ने लगाई फांसी पत्नी से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम


 आजमगढ़ गंभीरपुर प्रेम विवाह के ढाई माह बाद युवक ने लगाई फांसी



पत्नी से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित शिवा कॉम्प्लेक्स में गुरुवार की रात एक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुधांशु प्रजापति (21 वर्ष), पुत्र जंगीलाल प्रजापति के रूप में हुई, जो मूल रूप से गंभीरपुर थाना क्षेत्र के पाहिलेपुर रानीपुर रजमो गांव का निवासी था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार, सुधांशु प्रजापति दिल्ली में एटीसी कंपनी में नौकरी करता था। वहां उसकी मुलाकात नेपाल की रहने वाली सिंपल यादव से हुई, जो एक इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर कोर्स कर रही थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और 17 जनवरी 2025 को दोनों ने दिल्ली से भागकर बनारस के एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद वे गंभीरपुर में शिवा कॉम्प्लेक्स में किराए के मकान में रहने लगे।


मृतक की पत्नी सिंपल यादव ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सुधांशु के व्यवहार में चिड़चिड़ापन बढ़ गया था और दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होने लगा था। बीती रात भी उनके बीच विवाद हुआ, जिसके बाद सुधांशु ने उसे बगल के कमरे में सोने के लिए कहा। सिंपल बगल के कमरे में सोने चली गईं। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे तक जब सुधांशु नहीं उठे, तो मकान मालिक शिवा सिंह ने खिड़की से झांककर देखा और उनका शव पंखे से लटकता हुआ पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पंखे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के कारणों की जांच जारी है।

आजमगढ़ सिधारी कलयुगी पुत्र ने पिता को मारा चाकू इस बात को लेकर था नाराज, हालत गंभीर


 आजमगढ़ सिधारी कलयुगी पुत्र ने पिता को मारा चाकू


इस बात को लेकर था नाराज, हालत गंभीर



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के एकरामपुर गांव में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नशे में धुत कलियुगी पुत्र ने अपने पिता पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब पिता रात करीब 9 बजे घर में खाना खा रहे थे।


जानकारी के अनुसार, एकरामपुर गांव निवासी राम कैलाश यादव (50) पुत्र स्व. शिवपूजन अपने घर में भोजन कर रहे थे। तभी उनका पुत्र, जो शराब के नशे में था, खेत में हिस्सा मांगने लगा। पिता द्वारा हिस्सा देने से इनकार करने पर पुत्र ने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार पिता के पेट के बाईं ओर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल राम कैलाश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।

बरेली पुलिसकर्मियों ने युवक को किया अगवा, मांगे 2 लाख रुपये एसएसपी अनुराग आर्य ने चौकी प्रभारी समेत 3 को किया निलंबित


 बरेली पुलिसकर्मियों ने युवक को किया अगवा, मांगे 2 लाख रुपये



एसएसपी अनुराग आर्य ने चौकी प्रभारी समेत 3 को किया निलंबित



उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्मैक तस्करी के लिए चर्चित फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में वसूली की वजह से एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। भिटौरा निवासी बलवीर नाम के युवक के घर बृहस्पतिवार रात फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु पहुंचे।


 आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर तलाशी के नाम पर सामान फैलाया। फिर बलवीर को घर से उठाकर ले गए और प्रबड़ फैक्टरी कॉलोनी के एक निजी आवास में बंधक बना लिया। बलवीर के परिवार वालों से कहा गया कि वह स्मैक का काम करते हैं। उन्हें छोड़ने के बदले दो लाख रुपये मांगे गए। बलवीर संपन्न काशतकार हैं और उन पर कोई एनसीआर भी नहीं हैं। उनके घरवालों ने आईजी और एसएसपी बरेली को कॉल की। पुलिसकर्मियों पर अपहरण का आरोप लगाया। एसएसपी के निर्देश पर सीओ हाईवे ने मौके पर जाकर जांच की तो चौकी प्रभारी व दोनों सिपाही भाग गए।


 सीओ हाईवे पीड़ित बलवीर को छुड़ाकर ले आए। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी समेत तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ उसी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। तीनों पुलिसकर्मी अभी तक गायब हैं। एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने तीनों को निलंबित करने की संस्तुति की। इस पर एसएसपी अनुराग आर्य ने आरोपी चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं।