Wednesday, 11 December 2024

आजमगढ़ कंधरापुर में भीषण हादसा, एक की मौत, 22 घायल गोविंद साहब मेले से दर्शन पूजन कर वापस लौटते समय पिकअप गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली में टकराई


 आजमगढ़ कंधरापुर में भीषण हादसा, एक की मौत, 22 घायल



गोविंद साहब मेले से दर्शन पूजन कर वापस लौटते समय पिकअप गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली में टकराई




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी के पास बीती रात गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया। इस घटना में जहां एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 22 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। पिकअप सवार सभी गोविंद साहब मेले से दर्शन पूजन कर वापस लौट रहे थे।


जानकारी के अनुसार जनपद मऊ के अमारी गांव के रहने वाले लगभग 24 की संख्या में श्रद्धालु एक पिकअप में सवार होकर आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर जनपद की सीमा पर लगने वाले गोविंद साहब मेले में गए थे। देर रात वह पिकअप से वापस मऊ जा रहे थे कि कंधरापुर थाना के मंदुरी के समीप एक गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली आजमगढ़ की तरफ आ रही थी। तभी पीछे से आ रही तीव्र गति पिकअप ने गन्ना लदी ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में पिकअप सवार एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 22 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही कंधरापुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पाते ही जिले के स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पिकअप सवार मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अमारी गांव के रहने वाले हैं।


घटना की सूचना मिलते ही आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल और सीओ सिटी गौरव शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि घटना में कुल 22 लोग घायल हुए हैं जबकि एक महिला बचिया देवी निवासी अमारी थाना सरायलखंसी जनपद मऊ की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली में पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे हादसा हुआ है। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर, दरोगा घायल जर्मन मेड पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस, नगदी व जेवरात बरामद बदमाश पर विभिन्न थानों में दर्ज थे 20 अपराधिक मामले


 मुजफ्फरनगर पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर, दरोगा घायल


जर्मन मेड पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस, नगदी व जेवरात बरामद


बदमाश पर विभिन्न थानों में दर्ज थे 20 अपराधिक मामले




उत्तर प्रदेश में एक और एनकाउंटर हुआ है। मुजफ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया है। बुढ़ाना थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मारे गए बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम था। इस दौरान दो बदमाश जंगल में फरार हो गए। बदमाशों की गोली लगने से एक दरोगा भी जख्मी हो गया। मारे गए बदमाश से एक जर्मन मेड पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस, नगदी व जेवरात बरामद हुए हैं। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे।


पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि बदमाशों का एक गैंग डकैती डालने की फिराक में घूम रहा है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बुढ़ाना, शाहपुर व नईमंडी कोतवाली व क्राइम ब्रांच की टीम को बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगाया था। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस को गांव जौला के जंगल में बाइक सवार तीन बदमाशों के होने की सूचना मिली।


पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें गढ़ी चौकी इंचार्ज संदीप चौधरी बदमाशों की गोली लगने से जख्मी हो गए। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार मारा गया बदमाश अजयवीर उर्फ अजय उर्फ बादल निवासी गांव बसायज थाना जानसठ पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बदमाश पर विभिन्न थानों में 20 अपराधिक मामले दर्ज थे। उससे एक जर्मन मेड पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस, एक बाइक, नगदी व जेवरात बरामद हुए है। घायल दरोगा को उपचार के लिए भिजवा दिया गया। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम काम्बिंग कर रही है।

आजमगढ़ शहर कोतवाली शादी करने के बाद दूल्हा दुल्हन ही आपस में भिड़े मारपीट के बाद मौके से फरार हुआ दूल्हा, दुल्हन पहुंची ससुराल


 आजमगढ़ शहर कोतवाली शादी करने के बाद दूल्हा दुल्हन ही आपस में भिड़े



मारपीट के बाद मौके से फरार हुआ दूल्हा, दुल्हन पहुंची ससुराल



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली के निकट उस वक्त मजमा लग गया जब शादी करने के बाद दूल्हा दुल्हन ही आपस में भिड़ गए। यह पूरी घटना शहर कोतवाली स्थित बड़ादेव मंदिर पर घटित हुई है।


 मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि सिधारी थाना क्षेत्र के मकदुमपुर ग्रामसभा क्षेत्र के निवासी अनुपम और रवीना ने बगैर परिवार की रजामंदी से कोर्ट मैरेज कर ली थी। बाद में इसकी सूचना मिलने पर परिजन सहमत होकर हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने के लिए बड़ादेव मंदिर पहुंचे थे। जहां दोनों पक्षों की मौजूदगी में शादी संपन्न हुई। बताया जा रहा है कि शादी के बाद जब दुल्हन के भाई ने दूल्हे को मुंह मीठा करने के लिए लड्डू देने लगा तो वह मिठाई फेंककर अचानक से मारपीट पर उतारू हो गया। जिसके बाद दूल्हा दुल्हन भी आपस में भीड़ गए। यह पूरा तमाशा देखने के लिए बड़ादेव मंदिर के बाहर राहगीरो की भीड़ इकट्ठा होने लगी। वहीं सरायशादी निवासी दूल्हे के पिता सूबेदार ने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाते कि उनका लड़का वहां से भाग गया। फिलहाल वह अभी अपनी बहु को घर लेकर चले गए।

आजमगढ़ सिधारी वाहन चोरी के अंतरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश रेकी कर वाहन उड़ाने वाले 8 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे


 आजमगढ़ सिधारी वाहन चोरी के अंतरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश



रेकी कर वाहन उड़ाने वाले 8 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पुलिस ने मंगलवार को बाग लखरावं पुलिया के पास से अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह के आठ सदस्यों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी की सात बाइकें और बाइकों के कुल करीब 12 लाख रुपये कीमत के 118 पार्ट्स बरामद किए हैं। आरोपी चोरी की बाइकों के पार्ट्स अलग अलग कर बेच देते थे। मूसेपुर चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह व रोडवेज चौकी प्रभारी लाल बहादुर बिंद मंगलवार को बवाली मोड़ पर मौजूद थे। तभी जरिए मुखबीर सूचना मिली कि चोरी की बाइक के साथ बाग लखराव पुलिया के पास कुछ लोग खड़े हैं। पुलिस सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर जा धमकी।


पुलिस ने तीन बाइकों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अंतर्रजनपदीय चोरों में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महमौनी गांव निवासी मोनू चौहान, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुसड़ाइमा मोहल्ला निवासी बबलू चौहान, प्रमोद कुमार, मुनचुन चौहान, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दिघवनिया काजी गांव निवासी कमलेश चौहान, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। आरोपियों की निशानदेही पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुसड़ा आइमा गांव निवासी अवधेश चौहान व सठियांव निवासी संजय गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया।


वहीं, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोकिलपार गांव निवासी अर्जुन चौहान व जहानागंज थाना क्षेत्र के इदिलपुर गांव निवासी उग्रसेन चौहान शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों में आजमगढ़ के आठ आरोपी हैं। इसमें छह मुबारकपुर, एक जीयनपुर व एक कप्तानगंज का निवासी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोगों में प्रमोद व अर्जुन द्वारा गाड़ी की रेकी की जाती थी। इसके बाद बब्लू और माेनू को बताया जाता था जो चोरी कर मुनचुन अंकित व कमलेश के माध्यम से अवधेश चौहान के सठियांव बाजार स्थित गैराज पर लेकर जाकर उसके पार्ट्स को खोल लिया जाता था। इसके बाद उन पार्ट्स को संजय गुप्ता के संठियांव मार्केट के बाहर स्थित कबाड़ की दुकान पर ले जाकर बेच दिया जाता है। इंजन को संजय द्वारा कहीं और बेचकर हम लोगों को पैसा दिया जाता है। 


आरोपियों ने बताया कि अर्जुन, उग्रसेन चौहान व राज शर्मा द्वारा भी जीयनपुर, बिलरियागंज, मुबारकपुर व अन्य थानों में भी चोरियां की गई है। इसके बारे में अर्जुन को जानकारी है। वहीं इस गिरोह का मुखिया है। आरोपियों ने जिन बाइकों को चोरी किया था उन बाइकों का मुकदमा अलग-अलग थानों में दर्ज है। इसमें सात कोतवाली, एक मुबारकपुर, एक नई दिल्ली, एक जौनपुर, एक हरियाणा, एक अज्ञात स्थान से चोरी की गई थी। इसके अलावा बिलरियागंज, जीयनपुर में बाइक की चोरी की गई है।