Monday, 9 December 2024

आजमगढ़ फूलपुर ओटीएस के प्रचार में लगी विद्युत विभाग की टीम बैनर पोस्टर लेकर क्षेत्र में पहुँच रहे अधिकारी


 आजमगढ़ फूलपुर ओटीएस के प्रचार में लगी विद्युत विभाग की टीम



बैनर पोस्टर लेकर क्षेत्र में पहुँच रहे अधिकारी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे उप खण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा अपने उपभोक्ताओं को ओटीएस के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए टीम पोस्टर और बैनर के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुँच रही है। फूलपुर नगर पंचायत में उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ नगर अध्यक्ष फूलपुर राम आशीष बरनवाल द्वारा प्रचार प्रसार की शुरूआत की गयी। विद्युत विभाग की टीम द्वारा नगर पंचायत में एक मुश्त समाधान योजना से संबंधित पोस्टर लगाया गया। उपभोक्ताओं को बताया गया कि सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है। इस योजना में पंजीकरण कराने पर ब्याज में छूट मिलेगी। उपभोक्ता सितंबर माह तक के बकाया का केवल 30 प्रतिशत भुगतान करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शेष धनराशि को आसान किश्तों में जमा करने की सहूलियत मिल जाएगी।


 एक मुश्त जमा करने पर ब्याज में ज्यादा छूट मिलेगी। यह योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक रहेगी। उप खण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपने निकटम एसडीओ आफिस, कलेक्शन सेंटर, जनसेवा केंद्र, सीएचसी आदि पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए विद्युत मीटर रीडर से भी संपर्क कर सकते हैं या फिर विभाग के हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।

आजमगढ़ फूलपुर कोर्ट के आदेश पर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में अवैध शराब को कराया गया नष्ट


 आजमगढ़ फूलपुर कोर्ट के आदेश पर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में अवैध शराब को कराया गया नष्ट




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे कोर्ट के आदेश पर फूलपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध जहरीली शराब को उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा की उपस्थिति में नष्ट करा दिया गया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नं0 11 आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह के द्वारा दिनांक 18.11.2024 को 33 आबकारी अधि0 के माल को निस्तारण हेतु आदेश जारी किया गया था।


 उक्त आदेश के अनुपालन में 9 दिसम्बर 2024 को फूलपुर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने उक्त शराब को क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार , कोतवाली प्रभारी फूलपुर निरीक्षक शाशि चन्द चौधरी व दीवान प्रदीप भारती की मौजूदगी नष्ट करा दिया।

मऊ मुहम्मदाबाद गोहना सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका पर किया खूनी हमला रास्ता रोक की शादी की बात..... मना करने पर हुआ आगबबूला


 मऊ मुहम्मदाबाद गोहना सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका पर किया खूनी हमला



रास्ता रोक की शादी की बात..... मना करने पर हुआ आगबबूला




उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के रेलवे फाटक पश्चिमी के पास सोमवार की दोपहर मनबढ़ एक युवक ने हिंदी की परीक्षा देने जा रही एमए की छात्रा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद भाग रहे आरोपी युवक को स्थानीय लोगों ने करीब दौ सौ मीटर पीछाकर उसे पकड़कर पुलिस को सुपर्द कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, पूछताछ में युवक ने खुद को युवती का प्रेमी होना स्वीकार करते हुए शादी से इंकार करने पर यह घटना को अंजाम देने की बात कही, पुलिस युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी पदमावति उर्फ रीतू (23) पुत्री श्रीराम मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के एक कॉलेज में एमए हिंदी की छात्रा है। सोमवार की दोपहर दो बजे की पाली में उसकी परीक्षा थी, जिसको लेकर वह घर से निकलकर कॉलेज जा रही थी।


वह मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के रेलवे फाटक पश्चिमी के पास पहुंची थी कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के अल्लूपुर गांव निवासी नीलेश ने उसका रास्ता रोककर उससे पहले तो उसका कुशलक्षेम पूछा, उसके बाद उससे शादी करने को बात करने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस बीच, युवती के इन्कार से नाराज होकर अपने पास रखा चाकू निकालकर उसके गले, सीने सहित छह जगहों पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन इस बीच युवती के चीख-पुकार सुन सक्रिय लोगों ने पीछाकर उसे पकड़ कर उसकी पिटाई कर पुलिस को सुपर्द कर दिया।


 सूचना मिलने पर सीओ मुहम्मदाबाद गोहना शीतला प्रसाद पांडेय और कोतवाल रविंद्रनाथ राय मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायल को मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। घटना के संबंध में सीओ ने बताया कि मामला प्रेम-प्रंसग का है, पकड़ा युवक ने बताया कि उसका और घायल युवती के बीच करीब पांच साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था। छह माह पूर्व तक सब सही था, इस बीच शादी की बात भी चल रही थी, लेकिन युवती और उसके परिजनों ने शादी से इन्कार कर दिया। बताया कि वह कई दिनों से युवती से बातचीत करने का प्रयास कर रहा था। बताया कि बात करने के लिए वह सोमवार को युवती से मिलने पहुंचा था। उसने पहले उसका हालचाल पूछा फिर शादी की बात कही, युवती के इंकार करने पर उसने हमला कर उसे घायल कर दिया।

पंजाब के होशियारपुर मे हिंदुस्तान बेक टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने लगाया कैंप


 

पंजाब के होशियारपुर मे हिंदुस्तान बेक टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने लगाया कैंप 




पंजाब के जिला होशियारपुर के नजदीक पड़ते गाँव गिल्जियान  और बैंस आवान मे हिंदुस्तान बेक टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने किसान सिख लाई कैप लगाया। जिसमे डा0 रमन कुमार और संजीव कुमार एवं अवतार सिंह ने किसान को आपनी कम्पनी की खाद के बारे मे जानकारी दी जिसमे कनक / गेहूं की फसल की भी जानकारी दि और केमिकल खाद उपयोग ना करने की सलाह दि जिसके कारण बीमारियो से बचा जा सके




पंजाब के होशियारपुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट।



https://youtu.be/5KRWjCb23ZI?si=O6ZaTCm3YF0LvGA5