Sunday, 8 December 2024

आगरा प्रेम विवाह का खौफनाक अंत घर वालों से जिद कर जिस प्रेमी से की शादी, उसी ने किया वह हश्र कि.....


 आगरा प्रेम विवाह का खौफनाक अंत


घर वालों से जिद कर जिस प्रेमी से की शादी, उसी ने किया वह हश्र कि.....



उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना जैतपुर की युवती ने पांच महीने पहले बाह के युवक से प्रेम विवाह किया था। मिली जानकारी के अनुसार 13 दिन पहले दोनों काम की तलाश में मुंबई में मौसी के घर गए थे। वहीं, विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। मायके वाले हत्या किए जाने का अंदेशा जता रहे हैं। परिजनों के मुताबिक रिश्तेदारी में आने-जाने के दौरान जैतपुर की शिवानी बाह के राहुल के संपर्क में आ गई थी।


 दोनों की जिद पर परिजन प्रेम विवाह पर राजी हुए थे। 11 जुलाई 2024 को दोनों की शादी हुई थी। जैतपुर के अशोक और ऊषा देवी ने बताया कि बेटी शिवानी को 13 दिन पहले राहुल अपनी मौसी के घर पर मुंबई ले गया था। कहा था कि वहां पर रह कर काम करेगा। लेकिन मुंबई पुलिस के फोन ने इनके होश उड़ा दिए। पुलिस ने बताया कि शिवानी का शव फंदे पर लटका मिला है। तीन दिन पहले मिली सूचना के बाद मायके वाले मुंबई पहुंचे। शिवानी के मायके वालों के मुताबिक मृतका का पति राहुल बार-बार बयान बदल रहा था। माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसको मारा गया है? उन्होंने पुलिस से जांच और कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को मुंबई से जैतपुर पहुंचे शव का अंतिम संस्कार किया गया।

गोरखपुर विवाद के बाद दरोगा को कमरे में किया बंद, हुई हाथापाई मारपीट और चाकूबाजी की घटना पर पहुंची थी पुलिस, 6 से अधिक हुए घायल


 गोरखपुर विवाद के बाद दरोगा को कमरे में किया बंद, हुई हाथापाई


मारपीट और चाकूबाजी की घटना पर पहुंची थी पुलिस, 6 से अधिक हुए घायल



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी की घटना शनिवार देर शाम को हुई। इसमें छह से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी हाथापाई हो गई। इसके बाद सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। चार घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजकर आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। शुक्रवार को जंगल रसूलपुर नंबर दो और हरपुर गांव के युवकों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर दुबौली चौराहे पर विवाद हो गया। उस समय बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया गया। शनिवार देर शाम को हरपुर गांव के युवक परिजनों के साथ जंगल रसूलपुर नंबर दो के चौहान टोला पहुंचे। वहां बातचीत के दौरान मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी में जंगल रसूलपुर नंबर दो निवासी संदीप चौहान, संजय भारती, अजय साहनी और सोनू चौहान घायल हो गए। घायलों को परिजन पहले नई बाजार के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां डॉक्टरों ने चाकूबाजी का मामला देखकर जवाब दे दिया। इसके बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। दूसरे पक्ष के भी दो से तीन लोगों को चोटें आई हैं, उनका भी एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।


 बताया जा रहा है कि घायलों के परिजनों ने हरपुर गांव के दो युवकों को पकड़ लिया और उन्हें कमरे में बंद कर पीटने लगे। तभी सूचना पर पहुंचे हलका दरोगा ज्योति नारायन तिवारी ने बचाव करने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ लोगों ने दरोगा से भी हाथापाई की है। इसमें उन्हें चोटें भी आई हैं। इसके बाद थाने की पुलिस फोर्स आ गई, जिसे देखकर मारपीट करने वाले भागने लगे। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है। झंगहा थाने में अभी किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी है। सुरक्षा के लिहाज से चौहान टोला में पुलिस लगा दी गई है। पुलिस सभी आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है।

आजमगढ़ शहर कोतवाली बेल्डिंग की चिंगारी से सीएमओ कार्यालय में लगी आग पुराने दस्तावेज, रिकार्ड आलमारी सहित अन्य सामान राख दो-दो दमकल गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मेहनत कर आग पर पाया काबू


 आजमगढ़ शहर कोतवाली बेल्डिंग की चिंगारी से सीएमओ कार्यालय में लगी आग


पुराने दस्तावेज, रिकार्ड आलमारी सहित अन्य सामान राख


दो-दो दमकल गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मेहनत कर आग पर पाया काबू



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी स्थित सीएमओ कार्यालय में दरवाजा लगाते समय वेल्डिंग मशीन की निकली चिंगारी से आग लग गई। आग की चपेट में आने से सामान और कुछ फाइलें जलकर राख हो गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रविवार की दोपहर सीएमओ कार्यालय में दरवाजा लगाने का कार्य चल रहा था। मजदूरों द्वारा वेल्डिंग के माध्यम से फ्रेम को जोड़ने का कार्य चल रहा था। इस दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से वहां पर रखे हुए सामान और फाइलों में आग लग गई। देखते ही देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से कमरे में रखे पुराने दस्तावेज और रिकार्ड जलकर राख हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने एक घंटे की मश्शकत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया।


 सीएमओ कार्यालय के तीसरे तल पर रिकार्ड रखने के लिए एक कमरा बनाया गया है। कमरें में विभाग के सभी दस्तावेज और रिकार्ड कुछ आलमारी में तो कुछ उसी तरह से खुले में रखे गए है। बन्दरों द्वारा दस्तावेज को क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। बंदरो के आतंक से बचने के लिए सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने कमरे में लोहे का दरवाजा लगवाने के लिए सामने के वेल्डिंग मिस्त्री से कहा था। रविवार को सुबह से ही वेल्डिंग मिस्त्री कार्यालय के छत पर कमरें में लोहे का दरवाजा लगाने के लिए वेल्डिंग का काम कर रहा था कि अचानक वेल्डिंग की चिंगारी कमरे में रखे कागजात पर पड़ी और आग लग गई। आग की भयावहता को देखते ही मिस्त्री मौके से फरार हो गया। उठती लपटों को देखकर राहगीरों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने हिम्मत कर मौके पर जाकर देखा और अग्निशमन विभाग को फोन कर सूचना दी। पलक झपकते ही अग्निशमन की दो गाड़िया पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया लेकिन तब तक आधे से ज्यादा कागजात, रिकार्ड और सामान जलकर राख हो चुके थे। सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि वेल्डिंग की चिंगारी से कमरे में आग लगी है। कमरे में पुराने दस्तावेज और रिकार्ड रखे गए थे वही जले है और कुछ आलमारी भी जल गई है।

आजमगढ़ अतरौलिया संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूली विवाहिता शव को नीचे उतार अस्पताल पहुंचे परिजन, नहीं बच सकी जान


 आजमगढ़ अतरौलिया संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूली विवाहिता


शव को नीचे उतार अस्पताल पहुंचे परिजन, नहीं बच सकी जान



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में बीती देर रात एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर अतरौलिया पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई। छितौनी गांव निवासी शर्मिला (35) पत्नी अजय कुमार शनिवार की शाम अपने घर के कमरे में लोहे की पाइप के सहारे फंदा लगाकर लटक गई। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन मे उसे फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना देते हुए नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल के बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मृतका के मायके वालों को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम बुलाकर घटना की जांच में जुट गए।


 शर्मिला की शादी 2003 में अजय कुमार के साथ हुई थी, जो रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतका के पास दो लड़की गुंजा (15), सिट्टू (5) और एक लड़का (12) है। मृतका का मायका अहरौला थाना क्षेत्र के परगासपुर में है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका के मायके की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आजमगढ़ गंभीरपुर एक-दूसरे के खून के प्यासे हुए चाचा-भतीजा महिलाओं को भी पीटा, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ गंभीरपुर एक-दूसरे के खून के प्यासे हुए चाचा-भतीजा



महिलाओं को भी पीटा, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में खेत का मेढ़ काटने को लेकर चाचा-भतीजा में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी अंकित मिश्रा पुत्र सुरेन्द्र मिश्रा ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दिया है तहरीर के आधार पर गंभीरपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 444/2024 अंतर्गत धारा 115(2),352,351(2),118(1),3(5) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 पंजीकृत किया है। अंकित मिश्रा का आरोप है कि उसके चाचा संजय मिश्रा से जमीन संबंधी मुकदमे बाजी चल रही है। मुकादमा में कमिश्नर न्यायालय में स्टे कायम है।


आरोप लगाया कि 5 दिसंबर 2024  की सुबह करीब सात बजे चाचा संजय मिश्रा व रामानुज मिश्रा फावड़े से खेत की मेढ़ काट रहे थे, जिसका विरोध अंकित मिश्रा ने किया तो संजय मिश्रा व रामानुज ने उसे गाली देते हुए मारने-पीटने लगे। उसी समय संजय की लड़किया जया, सोनम व अमृता भी आ गई और अंकित मिश्रा को पकड़कर मारने लगी। कई जगह दांत से काट भी लिया। शोर मचाने पर अंकित मिश्रा की मां शीला देवी व भाभी अरिता दुबे दौड़कर आईं और अंकित मिश्रा को बचाने का प्रयास किया तो मुलजिमान भाभी अरिता दुबे भी मारे।


 एसपी सिटी आजमगढ़ शैलेंद्र लाल ने बताया की गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में मेढ़ काटने को लेकर चाचा-भतीजा के बीच मारपीट हुई है। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।