Friday, 6 December 2024

आजमगढ़ जीयनपुर बाइक की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौत सड़क पार करते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा


 आजमगढ़ जीयनपुर बाइक की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौत 



सड़क पार करते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पकवा इनार बाजार में सड़क पार कर रहा वृद्ध तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गया। इस हादसे में घायल वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। 


मृतक वृद्ध मुबारकपुर के गढ़वाल गांव का निवासी था। वह पकवा इनार बाजार में सड़क की पटरी पर मसाला बेचने का काम करता था। गढ़वल गांव निवासी सूर्यबली (75) जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पकवा इनार बाजार में सड़क की पटरी पर मसाले की दुकान लगाते हैं। रात होने पर वह बाजार में ही डाॅ. सुबेदार की चौकी पर सो जाते हैं। प्रतिदिन की तरह वह गुरुवार की रात में भी सो गए। इसके बाद शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे उठे और सड़क पार कर रहे थे। इसी दाैरान जीयनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गए। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर टहल रहे लोग दौड़कर उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ही थे कि उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन पुत्री व एक पुत्र का पिता बताया गया है।

आजमगढ़ सिधारी जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर युवकों ने किया हमला वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ सिधारी जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर युवकों ने किया हमला



वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव में एक शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर युवकों ने हमला कर दिया। उनके द्वारा पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस द्वारा पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताते चलें कि 03 दिसंबर 2024 को छतवारा गांव की कलंदर बस्ती निवासिनी शेराजुल निशा पत्नी शमसुलदिन ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे पड़ोसी शहादत पुत्र शरीख, सगीर पुत्र शरीख, तसनुर पुत्र शरीख, अमीला पत्नी शहादत द्वारा 02 दिसंबर 2024 की शाम करीब सात बजे उसकी बाउंड्री को तोड़ दिया गया और उसमें लगा 10 हजार रुपये का गेट चोरी कर लिया गया शेराजुल निशा की तहरीर के अनुसार सिधारी थाने की पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 463/2024 अंतर्गत धारा 303(2),324(4) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023, पंजीकृत किया। इस घटना की जांच के लिए शाम को करीब पांच बजे एसआई राजबिहारी सिंह सिपाही सद्दाम हुसैन के साथ जांच करने के लिए आरोपी के घर पहुंचे। पुलिस वालों को देखते ही आरोपी कहने लगा कि मेरे दरवाजे पर पुलिस कैसे आ गयी। आरोपी मां, बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए पुलिस वालों पर हमलावर हो गए।


 हमराह आरक्षी सद्दाम हुसैन को पास में रखी चौकी पर गिरा कर मारने लगे तथा दुबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। वह लोग जान बचाकर किसी तरह वापस आए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस एसआई की तहरीर पर पांचों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव की कलंदर बस्ती में पुलिस टीम जांच के लिए गई थी। वहां उसके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया है। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। शेष तीन लोगों की तलाश की जा रही है।

अलीगढ़ पुलिसकर्मियों ने चौकी को बनाया दारू का अड्डा शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


 अलीगढ़ पुलिसकर्मियों ने चौकी को बनाया दारू का अड्डा



शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल




उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मे पुलिस को धूमिल करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जिस तरह से लगातार दारू पार्टी चल रही है, उसको लेकर लगता है जैसे किसी बार में पार्टी चल रही हो इस दारू पार्टी का वीडियो बनाकर किसी के द्वारा वायरल कर दिया गया है, फिलहाल ये वीडियो कई महीने पुराना होने का दावा किया जा रहा है. अलीगढ़ के थाना सासनी गेट थाने में खाकी वर्दी को बदनाम कर हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. जहां खिरनी गेट चौकी के अंदर जमकर शराब पार्टी किए जाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वर्दी पहने पुलिसकर्मी शराब की बोतल और बीयर की कैन लाने के बाद बियर की कैन हाथ में लेकर कुछ लोगों के साथ चौकी में बैठकर शराब पार्टी कर शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं।


जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो घमासान मच गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ही आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई। वहीं दूसरी ओर वायरल हुआ वीडियो आखिर कब का है और कितना पुराना है इस बात की पुष्टि न्यूज़9यू0पी0 नहीं करता, फिलहाल पूरे मामले में पुलिस की ओर से भी बयान जारी करते हुए मामले में जांच की बात की जा रही है।


इस पूरे मामले पर एसएसपी अलीगढ़ संजीव सुमन की ओर से जारी किए गए आधिकारिक वर्जन में कहा गया उक्त वीडियो करीब 5 माह पुराना है, राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, आगे क्या निकलकर आयेगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा फिलहाल अलीगढ पुलिस जांच में जुटी हुई है।

वाराणसी आधी रात तड़तड़ाईं गोलियां, वाहन चालक के सिर में गोली मार कर हत्या घर से लगभग 50 मीटर दूर की घटना


 वाराणसी आधी रात तड़तड़ाईं गोलियां, वाहन चालक के सिर में गोली मार कर हत्या



घर से लगभग 50 मीटर दूर की घटना



उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गुरुवार की आधी रात में बड़ी वारदात सामने आई। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामपुर खोजवां निवासी लोडर गाड़ी के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घर से चंद कदमों की दूरी पर खून से लथपथ चालक का शव देख घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।


चालक सुरेश राजभर (33) पुत्र राजनाथ निवासी सुदामपुर खोजवां को उसके घर से लगभग 50 मीटर दूर सिर में गोली मारी गई है। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम के साथ ही एसीपी भेलूपुर और भेलूपुर थानाध्यक्ष पहुंचे और पूछताछ शुरू की। वहीं घटना को लेकर मौके पर अफरा- तफरी का माहौल रहा। परिवार में चीख पुकार मच गई।