Thursday, 5 December 2024

जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस टीम ने 02 मोबाइल चोर को चोरी की 05 मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस टीम ने 02 मोबाइल चोर को चोरी की 05 मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार




उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मे थाना खेतासराय पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय के नेतृत्तव में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-251/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना खेतासराय जनपद जौनपुर का सफल अनावरण करते हुये चोरी गयी मोबाइल व अन्य 04 चोरी की मोबाइल के साथ अभियुक्तिं 1.सकील पुत्र निजामुद्दीन 2.फैय्याज पुत्र धनी निवासीगण वार्ड नं0 10 कोहरौटी नगर पंचायत खेतासराय थाना खेतासराय जिला जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर एसबीआई बैक कस्बा खेतासराय से लगभग 100 मीटर आगे से गिरफ्तार कर चोरी गयी मोबाइलों को बरामद किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये अभियुक्तगण को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायलय भेजा गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-


(1) सकील पुत्र निजामुद्दीन निवासी वार्ड नं0 10 कोहरौटी नगर पंचायत खेतासराय थाना खेतासराय जिला जौनपुर।

(2) फैय्याज पुत्र धनी निवासी वार्ड नं0 10 कोहरौटी नगर पंचायत खेतासराय थाना खेतासराय जिला जौनपुर।


बरामदगी का विवरण-


05 चोरी की मोबाइल व 500 रु नगद बिक्री मोबाइल का


पंजीकृत अभियोग-


मु0अ0सं0-251/2024 धारा-303(2)/317(2) बीएनएस थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-


1.थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर।

2.उ0नि0 लल्लू सिंह, थाना खेतासराय,जनपद जौनपुर।

3.उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार राय, थाना खेतासराय जौनपुर।

4.हे0का0 संजय पाण्डेय, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर। 

5.का0 मनीष यादव, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर।

आजमगढ़ पवई बेड पर खून से लथपथ मिली लाश दुकान न खुलने पर बेटे को हुआ शक, रजाई हटाते ही रह गया सन्न


 आजमगढ़ पवई बेड पर खून से लथपथ मिली लाश



दुकान न खुलने पर बेटे को हुआ शक, रजाई हटाते ही रह गया सन्न


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के पुलसराय गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक का उसी के बिस्तर में रक्त रंजित शव मिला। सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।


 पुलसराय गांव निवासी रमाशंकर यादव (48) पुत्र स्व. वंशराज की गांव में ही किराने की दुकान थी। वह दुकान पर ही सोया करते थे। बुधवार को वह निमंत्रण में गए थे। निमंत्रण से आने के बाद वह रोज की तरह दुकान पर सो गए। वैसे तो उनकी दुकान प्रतिदिन सुबह छह बजे तक खुल जाती थी। लेकिन, गुरुवार की सुबह जब दुकान नहीं खुली तो उनके बेटे उन्हें जगाने के लिए पहुंचे। जब बिस्तर पर रखी रजाई को हटाया तो अंदर उनका रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था। बेटे के शोर मचाने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मृतक के पुत्र द्वारा घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

आजमगढ़ अल सुबह सड़क पर निकले जिले के कप्तान पैदल गस्त कर मिश्रित आबादी क्षेत्रों के मस्जिद, मंदिरों की चेकिंग के साथ महिलाओं, पुरुषों से बातचीत की गयी अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तथा प्रभारी महिला थाना सहित पुलिस बल रहा मौजूद


 आजमगढ़ अल सुबह सड़क पर निकले जिले के कप्तान



पैदल गस्त कर मिश्रित आबादी क्षेत्रों के मस्जिद, मंदिरों की चेकिंग के साथ महिलाओं, पुरुषों से बातचीत की गयी


अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तथा प्रभारी महिला थाना सहित पुलिस बल रहा मौजूद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे शासन के निर्देशानुसार समस्त जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को अल सुबह पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के बवाली मोड़ से बस अड्डा आजमगढ़ से घण्टाघर चौराहा से अग्रसेन चौराहा से कुँवर सिंह उद्यान तक पैदल गस्त किया गया। 


इस पैदल गस्त में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तथा प्रभारी महिला थाना व कोतवाली तथा महिला थाना के पुलिस बल शामिल रहें। इस अभियान में मिश्रित आबादी क्षेत्रों के मस्जिद, मंदिरों की चेकिंग की गयी व पैदल गस्त करने वाली महिलाओं/पुरुषों से बातचीत की गयी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गस्त कर शासन के निर्देशों का पालन किया गया।