Monday, 2 December 2024

मुरादाबाद महिला सिपाही से 5 युवकों ने की अभद्रता, धक्का देकर नीचे गिराया गलत नियत से छूने और गला दबाने की कोशिश


 मुरादाबाद महिला सिपाही से 5 युवकों ने की अभद्रता, धक्का देकर नीचे गिराया


गलत नियत से छूने और गला दबाने की कोशिश



उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में महिला सिपाही के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अधिकारियों को दी शिकायत में बताया कि घटना उस समय हुई जब वह मकान मालिक के घर जा रही थीं। रास्ते में चक्कर की मिलक तिराहे पर समोसे की दुकान के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका और दुर्व्यवहार किया। शिकायत के अनुसार, पांच से छह युवकों ने महिला सिपाही को रोककर उनकी मोटरसाइकिल स्टार्ट करने के लिए कहा। मना करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। शिकायत में इरफान, सालिम और अन्य को नामजद किया गया है। आरोप है कि इन युवकों ने उन्हें नाली में घसीटकर धक्का दिया और गाली-गलौज की। एक आरोपी ने उसे गलत नियत से छूने और गला दबाने की कोशिश की। हमले के दौरान पीड़िता के सिर को दीवार पर मारा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पेट में भी लात मारी गई।


 शिकायत में बताया गया कि स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और युवकों को रोका। पीड़िता के पुलिस में तैनात होने की जानकारी मिलने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा अपराध संख्या 1057/2024 अंतर्गत धारा 191(2),115(2),352,76, भारतीय न्याय सहिंता (BNS)2023 दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

आजमगढ़ रमाकान्त यादव व 15 अन्य गैंग के रूप में किए गए सूचीबद्ध हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने जैसे मामले में एडीजी वाराणसी जोन ने की कारवाई


 आजमगढ़ रमाकान्त यादव व 15 अन्य गैंग के रूप में किए गए सूचीबद्ध


हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने जैसे मामले में एडीजी वाराणसी जोन ने की कारवाई




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा अभियुक्त रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव निवासी चकगंज अलीशाह सरावां थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने के चलते इन पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु गैंग को आईआर (इन्टररेन्ज) स्तर पर सूचीबद्ध किया है। मिली जानकारी के अनुसार इसका कोड नं0- आई0 आर0- 42 होगा।


 इस गैंग में-


(1) रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर

(2) सूर्यभान पुत्र रामफेर निवासी गुवाई थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़

(3) पुनित कुमार यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 

(4) रामभोज पुत्र सुग्रिव निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

(5) अशोक यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी उदपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़

(6) मोहम्मद फहीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

(7) पंकज यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़

(8) मो0 नदीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

(9) मो0 कलीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 

(10) मो0 नईम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

(11) मो0 सलीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

(12) सहबाज पुत्र मो0 रियाज निवासी माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

(13) नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खाना निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

(14) रविकुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केशकुमार क्षत्रि निवासी सी0के0 61/8 काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी हाल पता खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी

(15) जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डा0 नील मोनी निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

गाज़ीपुर चाैथी बार शादी करने पहुंची लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार कई साथी भी पकड़ाए, ऐसे महाठगी की घटना को देते थे अंजाम


 गाज़ीपुर चाैथी बार शादी करने पहुंची लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार



कई साथी भी पकड़ाए, ऐसे महाठगी की घटना को देते थे अंजाम




उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले मे पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दुल्हन बनी युवती चौथी बार शादी करके रेलवे स्टेशन से दूल्हे को छो़ड़कर फरार हुई।


फर्जी ढंग से शादी रचाकर वर पक्ष को लूटने वाले गैंग को सदस्यों को गाजीपुर जिले की करीमुद्दीनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो स्थानों से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में पांच महिला, चार पुरुष सहित कुल नौ आरोपी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। इस संबंध में करीमुद्दीनपुर पुलिस ने बताया कि फर्जी ढंग से शादी रचा कर वर पक्ष को लूटने वाले गैंग को थाना क्षेत्र के बथोर और मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के परसा गांव से गिरफ्तार किया गया है। लड़की से शादी करने के लिए मैनपुरी जिले के थाना गन्नाहार क्षेत्र के ग्राम ईश्वरपुर के रहने वाले रूपेश शाक्य पुत्र अशोक सिंह शाक्य और उसके रिश्तेदारों को गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में इस गैंग की ओर से बुलाया गया। जहां इस गैंग की ओर से दुल्हन (लड़की) को राजभर बताते हुए फर्जी आधार कार्ड देकर दुल्हा रूपेश से तीस नवंबर को शादी की गई। इसके बदले में फर्जी ढंग से शादी रचाने वाले लुटेरी दुल्हन गैंग ने वर पक्ष से एक लाख रुपए नगद सहित सोने के मंगलसूत्र लिए। इन्होंने शादी के लिए कपड़े भी वर पक्ष से ख़रीदवाये। 


शादी रचाने के बाद रुपेश शाक्य अपने रिश्तेदारों के साथ लड़की (दुल्हन) को लेकर जब मैनपुरी जाने के लिए मुहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन गए। तब गैंग के लोगों ने इसपर कहा कि लड़की को ट्रेन से नहीं बस से वह ले जाए। इसके बाद वह लड़की सहित मुहम्मदाबाद बस अड्डा आए। जहां आते ही गैंग लड़की को लेकर फरार हो गया। लड़की के फरार हो जाने के बाद वर पक्ष ने इसकी सूचना 112 डायल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मुहम्मदाबाद थाने ले गई। जहां पूछताछ के दौरान पता चला कि मामला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र का है। जिस पर पुलिस ने उन्हें करीमुद्दीनपुर थाने भेज दिया। करीमुद्दीनपुर थाना पहुंचने के बाद पीड़ित पक्ष ने करीमुद्दीनपुर थाना में इस घटना के संबंध में तहरीर दी। मिली तहरीर के आधार पर थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या  197/2024 अंतर्गत धारा 316(2),319(2),318(4),338,336(3),340(2) भारतीय न्याय सहिंता ( BNS) 2023 दर्ज किया 


पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी शादी में लिप्त दुल्हन कुमारी कुसुम को ऊचांडीह (खिजिरपुर) थाना करीमुद्दीनपुर से पकड़ा। लड़की के पिता कृष्णकान्त राम, फर्जी भाई करन कुमार भीम राम,फर्जी बहन रंजना, सोनी उर्फ नजमुनीशा, गीता देवी, फर्जी चाची इंदू देवी को थाना क्षेत्र के ग्राम बथोर और मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम परसा से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया गया कि यह गैंग काफी दिनों से इसी कार्य में लिप्त है। गैंग का सरगना हरिश्चंद्र यादव उर्फ सोनी है। गैंग की ओर से शादी करने का झांसा देकर हरियाणा, राजस्थान, जयपुर, उत्तर प्रदेश आदि जगहों के लोगों को लूटा गया है। इनके पास से कुल 7 एंड्राइड फोन और दो कीपैड फोन बरामद किया गया। सभी का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।