Saturday, 23 November 2024

आज़मगढ़ गंभीरपुर पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत, एक घायल शुक्रवार की रात घर वापस लौटते समय हुई घटना


 आज़मगढ़ गंभीरपुर पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत, एक घायल



शुक्रवार की रात घर वापस लौटते समय हुई घटना




उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर स्टेट बैंक के पास शुक्रवार की देर रात्रि पिकअप वाहन की चपेट में आने से गंभीरपुर बाजार निवासी बाइक सवार रोहित गुप्ता 30 वर्ष पुत्र दीपचंद गुप्ता की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में घायल सूरज विश्वकर्मा 25 वर्ष पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा का इलाज चल रहा है। 


मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें की गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार निवासी रोहित गुप्ता 30 वर्ष पुत्र दीपचंद गुप्ता व सूरज विश्वकर्मा 25 वर्ष पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा शुक्रवार की शाम को आवश्यक कार्य से फरिहा गए थे और देर रात्रि वहां से वापस आ रहे थे उनकी बाइक जैसे ही आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर मुहम्मदपुर स्टेट बैंक के पास पहुंची थी कि पिकअप वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें रोहित गुप्ता व सूरज विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 


जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने रोहित गुप्ता पुत्र दीपचंद गुप्ता को मृत घोषित कर दिया व गंभीर रूप से घायल सूरज विश्वकर्मा पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा का इलाज चल रहा है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और पटना में रहकर भुजा की दुकान चलाता था एक सप्ताह पूर्व वह पटना से अपने घर आया था। मृतक एक पुत्री अन्वीका गुप्ता 4 वर्ष का पिता था पत्नी पूजा गुप्ता व माँ लीलावती देवी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता दीपचंद गुप्ता ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।

आजमगढ़ 27 नवम्बर को समस्याओं को सुनेंगी महिला आयोग की सदस्य डॉ0 प्रियंका मौर्या पुलिस लाइन सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहेंगी उपस्थित


 आजमगढ़ 27 नवम्बर को समस्याओं को सुनेंगी महिला आयोग की सदस्य डॉ0 प्रियंका मौर्या


पुलिस लाइन सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहेंगी उपस्थित



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ0 प्रियंका मौर्या 27 नवम्बर 2024 को सुबह 11 बजे पुलिस लाइन के सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समस्याओं को सुनेंगी। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी ने दी।


 उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की तरफ से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ महिला आयोग की सदस्यों द्वारा जन सुनवाई की जायेगी। किसी भी महिला को किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा या अन्य प्रकार की कोई भी समस्या है और उसकी सुनवाई कहीं भी नहीं हो रही है तो वह पुलिस लाइन के सभागार में 27 नवम्बर 2024 को प्रारम्भ होने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या बता सकती हैं, जिससे उसका उचित निराकरण किया जायेगा।

बलिया कलयुगी बेटे ने फावड़े से हमलाकर मां को उतारा मौत के घाट देखने गई पड़ोसी महिला की भी ले ली जान


 बलिया कलयुगी बेटे ने फावड़े से हमलाकर मां को उतारा मौत के घाट



देखने गई पड़ोसी महिला की भी ले ली जान



 उत्तर प्रदेश के बलिया जिले मे चिलकहर गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शनिवार दोपहर किसी विवाद में पुत्र ने अपनी मां पर फावड़े से हमला कर उनकी जान ले ली। किसी तरह जानकारी मिलने पर देखने पहुंची पड़ोस की महिला पर भी फावड़े से हमला कर उनकी जान ले ली। हत्या करने के बाद आरोपी घर से भाग निकला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़वार पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शनिवार दोपहर माला पांडे (55) पत्नी उमेश चंद्र पांडे उनके ही पुत्र प्रतीक पांडे (22) ने फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। इसी बीच किसी तरीके से मामले की जानकारी पाकर पड़ोस की महिला छाया देवी (55) पत्नी वीरेंद्र पांडे माला के घर में उसे देखने गई तो आरोपी प्रतीक ने उन पर भी फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी पाकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर गड़वार थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिले के आला अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए थे। मामले की जांच की जा रही है।

आजमगढ़ महराजगंज पुलिस ने जलती चिता से शव को लिया कब्जे में 10 दिसम्बर को होनी थी शादी, घर में फांसी पर लटकता मिला था शव


 आजमगढ़ महराजगंज पुलिस ने जलती चिता से शव को लिया कब्जे में



10 दिसम्बर को होनी थी शादी, घर में फांसी पर लटकता मिला था शव




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना की पुलिस ने शुक्रवार दोपहर अंबेडकर नगर जनपद के शमशान घाट पर चिता पर जल रहे शव को कब्जे में ले लिया। युवक का शव घर के भीतर लटकता मिला था। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर रहे थे। गांव के किसी व्यक्ति की सूचना पर पुलिस शमशान घाट पहुंच गई। महराजगंज थाना क्षेत्र के जियावन का पूरा गांव निवासी 21 वर्षीय राजन पांडेय कुवैत में एक निजी कंपनी में काम करते थे। तीन माह पूर्व परिवार से मिलने के लिए घर आए थे। इसी दौरान परिवार के लोगों ने राजन की शादी तय कर दी। 10 दिसंबर 2024 को शादी होनी थी। परिजनों ने बताया कि शादी का दिन नजदीक आने पर रुपये का इंतजाम न होने के कारण राजन परेशान हो रहा था। 


गुरुवार को परिवार के संग भोजन करने के बाद कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार सुबह छोटा भाई उपेंद्र पांडेय जगाने के लिए पहुंचा तो उसका शव घर में गमछे के सहारे लटकता मिला। इसके बाद परिवार में चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग भी आ गए। युवक को फंदे से नीचे उतारा। उसे लेकर महराजगंज सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार करने के लिए शव लेकर अंबेडकर नगर जनपद में घाघरा नदी के तट पर चले गए। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इस दौरान शव जल रहा था। पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

वाराणसी भीड़ ने की थानाध्यक्ष की पिटाई मार्ग दुर्घटना के बाद हुआ था बवाल, कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची


 वाराणसी भीड़ ने की थानाध्यक्ष की पिटाई


मार्ग दुर्घटना के बाद हुआ था बवाल, कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची



उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र के हरहुआ तिराहे पर शनिवार सुबह आठ बजे एक कार और आटो की टक्कर में आटो चालक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद जुटी भीड़ ने सादे ड्रेस में कार चला रहे थानाध्यक्ष राजातालाब को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट की जानकारी मिलने के बाद एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। उसके बाद स्थिति को नियंत्रण करते हुए घायल आटो चालक को उपचार हेतु दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय में भेजा गया।


थानाध्यक्ष राजातालाब अजीत कुमार वर्मा सादे ड्रेस में अपने परिवार के साथ कार चलाकर बाबतपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। वे हरहुआ तिराहे पर पहुंचे थे। उसी समय बड़ागांव थानाक्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवी शंकर राय (55) तिराहे पर आटो लेकर अचानक बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगा। इसी दौरान कार से आटो में पीछे से टक्कर लग गई और आटो चालक घायल हो गया। कार चला रहे थानाध्यक्ष अपनी गाड़ी किनारे खड़ी कर आटो चालक को उपचार के लिए भेजने के लिए उतरे तो वहां एकत्रित भीड़ ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया।


 जानकारी मिलने के बाद बड़ागांव थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। भीड़ से घिरे थानाध्यक्ष को बाहर निकालने के बाद घायल आटो चालक को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ ले गई। हरहुआ सीएचसी पर प्राथमिक उपचार करने के बाद आटो चालक को पंडित दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। घायल आटो चालक की हालत चिंता जनक बताई जा रही है। इस मामले में घायल आटो चालक के परिजनों द्वारा कार चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया। वहीं, थानाध्यक्ष ने भी अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया।

आजमगढ़ कप्तानगंज दुष्कर्म का आरोपी सिपाही गिरफ्तार युवती ने 30 अक्तूबर को कप्तानगंज थाने में दर्ज कराया था मुकदमा


 आजमगढ़ कप्तानगंज दुष्कर्म का आरोपी सिपाही गिरफ्तार



युवती ने 30 अक्तूबर को कप्तानगंज थाने में दर्ज कराया था मुकदमा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी सिपाही विष्णुदेव को कोइनहां मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने कप्तानगंज थाने में केस दर्ज कराया था। आरोपी वाराणसी में पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर तैनात है। कप्तानगंज की रहने वाली युवती ने 30 अक्तूबर 2024 को कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। 


पीड़िता ने बताया कि कप्तानगंज के छाता का पूरा गांव का रहने वाला विष्णुदेव वाराणसी जनपद में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात है। आरोप है कि विष्णुदेव ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाया। जब शादी के लिए दबाव बनाया तो विष्णुदेव ने शादी करने से इन्कार कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विष्णुदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को कोइनहां मोड़ छाता का पूरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। कप्तानगंज थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। पकड़ा गया आरोपी विष्णुदेव वाराणसी जनपद के पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात है।

लखनऊ फंदे पर लटकी मिली दरोगा की लाश हाईकोर्ट सुरक्षा में थी तैनाती, की थी 2 शादियां


 लखनऊ फंदे पर लटकी मिली दरोगा की लाश


हाईकोर्ट सुरक्षा में थी तैनाती, की थी 2 शादियां



उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में शनिवार को दरोगा ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात थे। दरोगा थान सिंह चौहान (58) का शव घर पर फंदे से लटका मिला। खबर मिलने पर घरवाले रोने-बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घटना अलीगंज के शिवलोक कॉलोनी की है।


 बताया गया कि दरोगा थान सिंह चौहान ने दो शादियां की थीं। उनको सात बच्चे हैं। वह परिवार के साथ लखनऊ में रहते थे। दो वर्ष पूर्व ही पदोन्नत होने के बाद दरोगा बने थे। अब उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह तो पुलिस जांच के बाद ही साफ हो सकेगा।

गोरखपुर प्रशिक्षु महिला दरोगा घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम की घेराबंदी पर चकमा देकर फरार हुए 2 सिपाही


 गोरखपुर प्रशिक्षु महिला दरोगा घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार



एंटी करप्शन टीम की घेराबंदी पर चकमा देकर फरार हुए 2 सिपाही




उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पिपराइच थाने में तैनात प्रशिक्षु महिला दरोगा अंकिता पांडेय को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। थाने में दर्ज एक केस से नाम निकालने के लिए मां व बेटे से वह रुपये मांग रही थी। पीड़ितों ने एंटी करप्शन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। रुपये लेने के दौरान महिला दरोगा के साथ दो सिपाही भी मौजूद थे, जो टीम की घेराबंदी पर चकमा देकर फरार हो गए। पिपराइच के बेला कांटा गांव की रहने वाली उर्मिला देवी पत्नी गोरख निषाद व उनके परिजनों के खिलाफ 27 सितंबर 2024 को पटीदारों ने मारपीट का केस दर्ज कराया था।


 पिपराइच थाने में तैनात बिहार के भाेजपुर जिले की रहने वाली प्रशिक्षु महिला दारोगा अंकिता पांडेय को इसकी विवेचना मिली थी। उर्मिला का आरोप है कि पति गोरख, बेटे तूफानी व बेटी घटना में शामिल नहीं थे। इसका प्रमाण देने के बाद भी महिला दरोगा अंकिता पांडेय उनका नाम निकालने के लिए 10 हजार रुपये मांग रही थी। इसकी शिकायत उन्होंने अपने अधिवक्ता के साथ एंटी करप्शन थाने में जाकर की। टीम ने छानबीन की तो मामला सही पाया गया। 


शुक्रवार शाम लगभग चार बजे उर्मिला व उनके बेटे तूफानी ने महिला दरोगा से मोबाइल पर बातचीत कर केस के संबंध में मिलने के लिए समय मांगा तो उन्होंने बेलाकांटा पिकेट पर बुलाया। यहां पहुंचने पर उन्होंने जैसे ही 10 हजार रुपये का पैकेट दिया, पहले से खड़ी एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को दबोच लिया। यह सब देखकर महिला दारोगा के साथ पिकेट के पास खड़े सिपाही भाग निकले। एंटी करप्शन की टीम ने महिला दारोगा के खिलाफ कैंट थाने में भ्रष्टाचार का केस दर्ज कराया है।


https://www.news9up.com/2024/11/blog-post_82.html