Sunday, 10 November 2024

आजमगढ़ मुबारकपुर अन्तर्जनपदीय पुरस्कार घोषित पशु चोर सहित 7 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने जनपद के 17 थानों से कुल 27 मुकदमों का किया अनावरण


 आजमगढ़ मुबारकपुर अन्तर्जनपदीय पुरस्कार घोषित पशु चोर सहित 7 अभियुक्त गिरफ्तार


पुलिस ने जनपद के 17 थानों से कुल 27 मुकदमों का किया अनावरण




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे मुबारकपुर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय पुरस्कार घोषित पशु चोर सहित कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की कुल 24 राशि भैंस व 9 राशि बकरी के साथ 2 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की माल की बिक्री के नगद 41700/- रुपए भी बरामद किये है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि इस गिरफ्तारी से पुलिस ने जनपद के 17 थानों से कुल 27 मुकदमों का अनावरण किया है।


पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि मुबारकपुर थाने में बीते 19 अक्टूबर, 7 नवम्बर को मवेशी चोरी की शिकायत दर्ज करायी गई थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लग गयी। रविवार को प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार एवं स्वाट टीम के प्रभारी, निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी की संयुक्त टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर कुल 6 अभियुक्तों मो0 वाकिफ पुत्र अब्दुल कलाम निवासी नियाउज थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ , मो0 साजिद पुत्र निजामुद्दीन निवासी नत्थुपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ , अबुजर उर्फ शब्बू पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम नत्थूपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ , अफरोज पुत्र दिलचैन निवासी ग्राम नत्थुपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ , मुस्ताक पुत्र मुस्तफा निवासी नत्थुपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ , शकील अहमद पुत्र शब्बीर निवासी फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ को गुजरपार पुल के पास से समय करीब 01.49 बजे गिरफ्तार किया गया।


 इस दौरान अन्य अभियुक्त स्कार्पियों व पिकप से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 6 भैंस, अभियुक्त मो0 वाकिफ के कब्जे से 1 तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा 10 हजार रुपए का इनामिया अभियुक्त मो0 साजिद पुत्र निजामुद्दीन के कब्जे से 1 तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं निशानदेही पर बिरादरी का हाता ग्राम पठानटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ से चोरी की अन्य 18 भैंसें व 9 बकरी की बरामदगी एवं एक अन्य अभियुक्त अलकमा उर्फ जुनैद पुत्र कमर उर्फ शफी अहमद निवासी पठानटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ की गिरफ्तारी समय करीब 03.40 बजे की गयी। अभियुक्तों से चोरी की भैंस के बिक्री के नगद 41700 रुपए भी बरामद किया गया।

आजमगढ़ मेंहनगर महिला की पोखरे में मिली लाश शनिवार की शाम शौच के लिए निकली थी घर से


 आजमगढ़ मेंहनगर महिला की पोखरे में मिली लाश


शनिवार की शाम शौच के लिए निकली थी घर से




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के मनिहा गांव निवासी स्व0 सिल्लू यादव की 85 वर्षीय पत्नी लाची देवी शनिवार की शाम शौच के लिए गांव के उत्तरी सिवान की तरफ गई थी, देर रात घर नहीं आई तो लाची देवी के पुत्र संजय यादव काफी खोजबीन किए कही पता नहीं चला, बहू मायके गई थी, घर पर माँ व वेटे ही थे।


 रविवार को सुबह ग्रामीणों ने पोखरे में उतराया शव को देखा और लाची देबी के रूप में पहचान की। ग्रामीणों ने मृतका के बेटे संजय यादव को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुँचकर बेटे ने शव को घर लाया। संजय यादव पुत्र स्व0 सिल्लू यादव ने मेंहनगर थाना पर लिखित सूचना दिया कि मेरी माता लाची देवी शनिवार को शौच के लिए गई थी, रविवार को पोखरे में शव उतराया देखा गया, जांच कर कार्यवाही करें, थाना प्रभारी अनुराग कुमार के निर्देशन में सिंहपुर चौकी इंचार्ज पवन कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर मर्चरी हाउस भेज दिया।

आजमगढ़ एक्सीडेंट नहीं, की गई हत्या भीम आर्मी ने जिला मुख्यालय पहुंच की सीबीआई जांच की मांग


 आजमगढ़ एक्सीडेंट नहीं, की गई हत्या


भीम आर्मी ने जिला मुख्यालय पहुंच की सीबीआई जांच की मांग



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष के परिजनों व पार्टी ने हत्या की आशंका जताई है। भीम आर्मी संग जिला मुख्यालय पहुंचे मृतक के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है। परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे है।


 तहबरपुर थाना क्षेत्र के खुटौली गांव के रहने वाले आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण उर्फ सूरज की कंधरापुर थाना क्षेत्र में पिकअप गाड़ी की टक्कर से रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। मामले में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शेषनाथ राव और मृत सूरज के भाई संजय कुमार गौतम ने निर्मम हत्या किए जाने की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप है कि घटना से दस दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें सूरज ने तहबरपुर थाने पर तहरीर दी थी। मामले में पुलिस ने जोर जबरदस्ती से समझौता करा दिया था। लेकिन इसके बाद भी विपक्षियों के द्वारा धमकी दी गई थी। सूरज की मौत को परिजन इसी मामले से जोड़कर सोची समझी साजिश के तहत हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे है। वही इस मामले में परिजन भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी कांशीराम के पदाधिकारियों संग अंबेडकर पार्क में धरना देकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशाशन को ज्ञापन सौप पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग कर रहे है।


 इस दौरान मृतक सूरज के पिता शिवचंद्र गौतम, माता सरस्वती, शेषनाथ राव, प्रेम चन्द्र प्रधान, शोभा प्रसाद, शुभम जाटव, जनार्दन एडवोकेट , धर्मवीर भारती, राहुल राव, अनुज कुमार, जिला मंत्री बादल, संजय, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।