Sunday 3 November 2024

आजमगढ़ शहर कोतवाली डा0 अनूप, पियूष सहित 5 लोगों पर आधा दर्जन से अधिक धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा कोर्ट के आदेश के बाद शहर कोतवाल ने की कार्रवाई, निरीक्षक रफी आलम को मिली जांच


 आजमगढ़ शहर कोतवाली डा0 अनूप, पियूष सहित 5 लोगों पर आधा दर्जन से अधिक धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा


कोर्ट के आदेश के बाद शहर कोतवाल ने की कार्रवाई, निरीक्षक रफी आलम को मिली जांच



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के चर्चित डाक्टर अनूप कुमार सिंह, पियूष कुमार सिंह सहित पांच लोगों पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा एक जमीन के फर्जी तरीके से बैनामे किये जाने के आरोप पर कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली में दर्ज किया गया है।


बता दें कि विगत दिनों जमीन को फर्जी तरीके से बैनामा किए जाने के मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत द्वारा अनूप कुमार सिंह समेत पाँच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया गया था।


 इस मामले में पीड़ित शिविम सिंह पुत्र स्व0 गौरीशंकर सिंह निवासी भीमलपुर थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ ने अपने अधिवक्ता विंध्यवासिनी प्रसाद तथा प्रेम प्रकाश सिंह के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके अनुसार आजमगढ़ जनपद के सदर तहसील के मड़या मोहल्ले में आराजी नम्बर 1108 रकबा 140 कड़ी उनकी पुश्तैनी जमीन थी। पिता के मरने के बाद जमीन का मालिक शिविम सिंह हो गया। इस जमीन के बगल में हॉस्पिटल लाइफ लाइन के मालिकों ने जमीन को खरीदने का प्रस्ताव रखा। जब हम लोगों ने बेचने से इनकार कर दिया। तब इस जमीन को लाइफ लाइन अस्पताल के मालिकों आलोक सिंह, अनूप सिंह, पीयूष कुमार सिंह तथा इंदु बाला ने एक फर्जी बैनामा 2012 में किसी अशोक कुमार से करा लिया।


 जबकि रेवेन्यू रिकॉर्ड में कहीं भी अशोक कुमार का नाम बतौर मालिक नहीं दर्ज था। इस मामले के तथ्यों के अवलोकन के बाद कोर्ट ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आरोपियों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने आलोक कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह, पियूष कुमार सिंह पुत्रगण भरतलाल, इन्दुबाला यादव पत्नी भरतलाल निवासी रैदोपुर नई बस्ती, कोतवाली आजमगढ़ तथा अशोक कुमार पुत्र स्व0 इन्द्रबहादुर निवासी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 610/2024 अंतर्गत धारा 120बी, 406, 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0स0 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त मामले की जांच की जिम्मेदारी निरीक्षक रफी आलम को सौंपी गयी है।

आजमगढ़ सिधारी कच्छा-बनियान गिरोह का तांडव महिलाओं को पीटा, बच्चों को बनाया बंधक, बेखौफ होकर किया लूटपाट


 आजमगढ़ सिधारी कच्छा-बनियान गिरोह का तांडव


महिलाओं को पीटा, बच्चों को बनाया बंधक, बेखौफ होकर किया लूटपाट




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव में बीती रात घर के पिछले हिस्से में चैनल गेट का ताला काटकर कच्छा-बनियान गिरोह घर के अंदर दाखिल हुए। घर के सदस्यों को मार-पीट कर पहले घायल किया। इसके बाद घर में जमकर लूटपाट की। नकदी समेत आभूषणों को उठा ले गए। यही नहीं, मासूम दो बच्चों को घर के अंदर बंधक बनाकर रखें रहे। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।


जानकारी के अनुसार, सिधारी के शाहगढ़ गांव निवासी प्रभावित (65) पत्नी स्व. खुरचून गोंड, सुधा देवी (32) पत्नी उमेश गोंड, इंद्रेश (25) पुत्र महेश व दो मासूम बच्चों के साथ घर पर रहते हैं। जबकि बेटा उमेश विदेश में रहता है। घर पर कोई पुरुष न होने के कारण नाती इंद्रेश यहां रहकर पढ़ाई के साथ-साथ परिवार की देखभाल करता है। बीती रात कच्छा बनियान गिरोह के लोग घर के पिछले हिस्से में चैनल का ताला काटकर घर में दाखिल हुए। आहट पाकर जगे लोगों ने जब इनका विरोध किया तो सरिया और डंडे से मारकर तीनों सदस्यों को घायल कर दिए।


 

मासूम सृष्टि (9) और आयुष (6) को बंधक बना लिया। इसके बाद घर के अंदर रखे नकदी और जेवरात को उठा ले गए। इसके पहले परिजनों ने मोबाइल जूते के अंदर छिपा कर रख दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित परिजनों ने जूते में छिपा कर रखे मोबाइल को निकाला और 112 पर घटना की सूचना दी। सूचना पाकर रात में ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उनका उपचार चल रहा है। रविवार की सुबह घर से लगभग तीन सौ मीटर दूरी पर चोरी का टूटा बॉक्स, अटैची और बिखरे हुए कपड़े आदि मिले। जानकारी होने पर सुबह में सिधारी थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा, सीओ सिटी गौरव शर्मा, फोरेंसिक टीम, एसओजी टीम भी घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण की। लेकिन किसी निष्कर्ष पर खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंची थी।