फतेहपुर यूपी के पूर्व डीजीपी ने पत्रकार हत्याकांड में योगी सरकार को घेरा
एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा- धरातल पर शांति व्यवस्था कायम करने पर ध्यान दें
सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले पूर्व डीजीपी ने सोशल मीडिया पर लिखा हत्याकांड दर्दनाक और विचलित करने वाला
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या के मामले में पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए योगी सरकार को घेरा है। सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हत्याकांड दर्दनाक और विचलित करने वाला है। दिवंगत परिवार के प्रति शोक संतृप्त संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि एसपी से बातचीत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही धरातल पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए राज्य सरकार (यूपी की योगी सरकार) को ध्यान देने के लिए कहा। सदर कोतवाली क्षेत्र के चक बिसौली के रहने वाले दिलीप सैनी एक न्यूज एजेंसी के पत्रकार थे। बीते बुधवार की देर रात भिटौरा बाईपास स्थित यार्ड में शहर निवासी अपने दोस्त और भाजपा नेता के साथ खाना खा रहे थे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान पत्रकार के पूर्व परिचित करीब 15 लोग यार्ड पहुंचे और दिलीप पर चाकूओं से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। वहीं मौजूद भाजपा नेता बीच-बचाओ करने लगे। इस दौरान हमलावरों ने उसे भी मरणासन्न कर दिया। इस हादसे में दिलीप सैनी की मौत हो गई थी। भाजपा नेता का कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस में 9 नामजद समेत 15 लोगों पर केस दर्ज किया है। पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। वहीं समाज के लोग भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मामले का संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया पर यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का एक्स पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि फतेहपुर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या बहुत दर्दनाक एवं विचलित करने वाली घटना है। शोक संतृप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
वहीं एक दूसरे पोस्ट में लिखा कि मैंने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर से वार्ता करके तत्परता से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही लिखा कि राज्य सरकार से मेरी मांग है कि वह धरातल पर शांति व्यवस्था कायम करने पर ध्यान दें।
https://x.com/SulkhanSinghIPS/status/1852261060637557231?t=_pr7AhNrsNCJTOHV3AVi3w&s=19
https://x.com/SulkhanSinghIPS/status/1852260953611550803?t=HwS41l1EwVCQBA1lNniG_w&s=19