Saturday 2 November 2024

आजमगढ़ मेंहनगर पोखरे में डूबने से आईटीआई के छात्र की हुई मौत छठ पर्व के लिए बेदी बनाते समय पैर फिसलने से हुई घटना


 आजमगढ़ मेंहनगर पोखरे में डूबने से आईटीआई के छात्र की हुई मौत


छठ पर्व के लिए बेदी बनाते समय पैर फिसलने से हुई घटना




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे छठ पर्व के मद्देनजर वेदी बनाते समय पोखरे में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मेंहनगर थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव निवासी अवधेश कन्नौजिया का 18 वर्षीय पुत्र सूरज शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 बजे पड़ोसी गांव तिलसडा (मठिया ) के दक्षिणी भाग स्थित पोखरे में छठ पर्व के मद्देनजर गांव के बच्चों के साथ वेदी बना रहा था, इसी बीच पैर फिसलने से पोखरे में चला गया।


अन्य साथी सोचे कि डुबकी लगाकर नहा रहा है, कुछ देर बाद दिखाई नहीं दिया तो बच्चों ने शोर मचाया। ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँचे पोखरे में करीब दो दर्जन लोगों ने डुबकी लगाकर खोजबीन की करीब एक घन्टे बाद शव मिला। सूचना पाकर थाना प्रभारी मेंहनगर अनुराग कुमार, डायल 112 मौके पर पहुँची। मृतक की माँ अनीता देवी ने तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा व आईटीआई का छात्र था। स्वजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।

आजमगढ़ फूलपुर अधिवक्ता ने जहर खाकर दी जान पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप, सुसाइड नोट में लिखी मौत की वजह


 आजमगढ़ फूलपुर अधिवक्ता ने जहर खाकर दी जान


पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप, सुसाइड नोट में लिखी मौत की वजह



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अधिवक्ता ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर लिया। सुसाइट नोट में अधिवक्ता ने अपनी पत्नी को इसका जिम्मेदार बताया है। अधिवक्ता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुन्ना सिंह यादव 32 पुत्र नेमई यादव पेशे से अधिवक्ता थे। पत्नी रेनू से विवाद होने पर पत्नी ने महिला हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत किया। पति एवं पत्नी को 112 नम्बर पुलिस कोतवाली ले गयी। 


आत्मग्लानि में अधिवक्ता ने अम्बारी से सल्फास खरीदकर घर आकर पानी मे घोलकर पी लिया। परिजनों द्वारा फूलपुर के ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां से रिफर होने पर शाहगंज ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी। बड़े भाई हीरालाल यादव ने फूलपुर कोतवाली में पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। अधिवक्ता मुन्ना सिंह यादव ने सुसाइट नोट में लिखा है कि इसमें मेरे परिवार की कोई गलती नहीं है। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ मेरी पत्नी रेनू है। अधिवक्ता की शादी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मिया करीमपुर में दलसिंगार यादव की पुत्री रेनू यादव से हुई थी। अभी 12 अक्टूबर को उसका दोंगा आया था। घटना के बाद मृतक की पत्नी रेनू यादव अपने मायके वालों के साथ मायके चली गयी मृतक तीन भाइयों में बीच का था। छोटा भाई बच्चूलाल यादव है। आजमगढ़ दीवानी न्यायालय में मुन्ना सिंह यादव अधिवक्ता थे । अधिवक्ता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।


 कोतवाली प्रभारी फूलपुर शशी चंद चौधरी ने बताया कि बड़े भाई हीरालाल यादव द्वारा तहरीर मिली है। पत्नी द्वारा प्रताड़ित करने के कारण सल्फास खाने का आरोप परिजन लगा रहे है ।

आजमगढ़ मेंहनगर मार्ग दुर्घटना में शिक्षक व ठीकेदार की हुई मौत बाल-बाल बचा तीन वर्षीय बेटा राघव कार की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने के बाद हुआ हादसा


 आजमगढ़ मेंहनगर मार्ग दुर्घटना में शिक्षक व ठीकेदार की हुई मौत


बाल-बाल बचा तीन वर्षीय बेटा राघव


कार की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने के बाद हुआ हादसा




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे मेंहनगर थाना क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी सेवानिवृत्त लेखपाल इंद्रबहादुर सिंह के 38 वर्षीय पुत्र शिक्षक ध्रुवराज सिंह व पत्नी दिव्या सिंह सहायक अध्यापिका जनपद कौशांबी के अलग- अलग प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं, पति पत्नी अपने तीन वर्षीय बेटे राघव के साथ प्रयागराज में निवास करते थे।


 दीपावली पर्व पर देर शाम 24 वर्षीय ठीकेदार विवेक सिंह निवासी जीटीवी नगर प्रयागराज के कहने पर शिक्षक ध्रुवराज सिंह व वेटे राघव के साथ स्विफ्ट कार से दीपावली पर्व पर मजदूरों को त्यौहारी बॉटकर कुंडा से वापस लौट रहे थे कि रात्रि हथिगवां थाना क्षेत्र समसपुर गांव के समीप फोरलेन हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में आगे बैठे शिक्षक व ठीकेदार की मौत हो गई। पीछे बैठा तीन वर्षीय बेटा बाल-बाल बच गया। शुक्रवार को देरशाम शिक्षक का शव आते ही गांव में कोहराम मच गया। पत्नी दिव्या व सेवानिवृत्त लेखपाल रो-रोकर बेहोश हो जा रही हैं। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था, शनिवार को प्रयागराज के शिक्षकों व शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है।

फतेहपुर यूपी के पूर्व डीजीपी ने पत्रकार हत्याकांड में योगी सरकार को घेरा एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा- धरातल पर शांति व्यवस्था कायम करने पर ध्यान दें सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले पूर्व डीजीपी ने सोशल मीडिया पर लिखा हत्याकांड दर्दनाक और विचलित करने वाला


 फतेहपुर यूपी के पूर्व डीजीपी ने पत्रकार हत्याकांड में योगी सरकार को घेरा



एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा- धरातल पर शांति व्यवस्था कायम करने पर ध्यान दें


सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले पूर्व डीजीपी ने सोशल मीडिया पर लिखा हत्याकांड दर्दनाक और विचलित करने वाला




 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या के मामले में पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए योगी सरकार को घेरा है। सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हत्याकांड दर्दनाक और विचलित करने वाला है। दिवंगत परिवार के प्रति शोक संतृप्त संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि एसपी से बातचीत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही धरातल पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए राज्य सरकार (यूपी की योगी सरकार) को ध्यान देने के लिए कहा। सदर कोतवाली क्षेत्र के चक बिसौली के रहने वाले दिलीप सैनी एक न्यूज एजेंसी के पत्रकार थे। बीते बुधवार की देर रात भिटौरा बाईपास स्थित यार्ड में शहर निवासी अपने दोस्त और भाजपा नेता के साथ खाना खा रहे थे।


 बताया जा रहा है कि इस दौरान पत्रकार के पूर्व परिचित करीब 15 लोग यार्ड पहुंचे और दिलीप पर चाकूओं से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। वहीं मौजूद भाजपा नेता बीच-बचाओ करने लगे। इस दौरान हमलावरों ने उसे भी मरणासन्न कर दिया। इस हादसे में दिलीप सैनी की मौत हो गई थी। भाजपा नेता का कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस में 9 नामजद समेत 15 लोगों पर केस दर्ज किया है। पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। वहीं समाज के लोग भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


 मामले का संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया पर यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का एक्स पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि फतेहपुर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या बहुत दर्दनाक एवं विचलित करने वाली घटना है। शोक संतृप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।


वहीं एक दूसरे पोस्ट में लिखा कि मैंने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर से वार्ता करके तत्परता से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही लिखा कि राज्य सरकार से मेरी मांग है कि वह धरातल पर शांति व्यवस्था कायम करने पर ध्यान दें।



                               
https://x.com/SulkhanSinghIPS/status/1852261060637557231?t=_pr7AhNrsNCJTOHV3AVi3w&s=19




https://x.com/SulkhanSinghIPS/status/1852260953611550803?t=HwS41l1EwVCQBA1lNniG_w&s=19