आजमगढ़ निजामाबाद गैंगेस्टर एक्ट में वांछित महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे
अपहरण कर मांगी थी 25 लाख की फिरौती
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निजामाबाद पुलिस ने क्षेत्र के शेरपुर तिराहे के समीप गैंगस्टर एक्ट के मामले में आरोपित महिला को गिरफ्तार किया है। बिलरियागंज क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी मोहम्मद ताहिर विगत वर्ष 17 सितंबर को अपनी इनोवा कार भाड़े पर बुक कर अपने क्षेत्र के गुलवा गौरी ग्राम निवासी मोहम्मद हफीज की पत्नी शहनाज उर्फ सन्नो को लेकर निजामाबाद क्षेत्र चकिया गांव में गया था। आरोप है कि वाहन चालक व मालिक ताहिर को साजिश के तहत गायब कर दिया गया। साथ ही उसके परिवार वालों को फोन कर फिरौती के रूप में 25 लाख रुपए की मांग की गई। इस मामले में अगवा किए गए ताहिर के भाई हसन रजा ने संबंधित थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया।
पुलिस विवेचना में इस मामले में रामआशीष यादव ग्राम कुढ़वा थाना रौनापार,शिवम यादव ग्राम महुला डांड़ी थाना रौनापार, शाहकमर ग्राम निवासी वनारपुर थाना देवगांव , मोहम्मद फैसल ग्राम कजराकोल थाना फूलपुर,शहनाज उर्फ सन्नो ग्राम गुलवा गौरी व अलीशेर ग्राम नसीरपुर थाना बिलरियागंज तथा इशराक निवासी ग्राम कुजियारी थाना निजामाबाद के नाम प्रकाश में आए। पुलिस जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की संस्तुति कर दी। पुलिस ने बीते 29 जून 2024 को सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपित गुलवा गौरी ग्राम निवासी शहनाज उर्फ सन्नो को गिरफ्तार कर लिया।