Sunday, 12 November 2023

आजमगढ़ एसपी ने 3 आरक्षियों को किया निलम्बित। पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर धनउगाही का लगा था आरोप।


 आजमगढ़ एसपी ने 3 आरक्षियों को किया निलम्बित।


पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर धनउगाही का लगा था आरोप।




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन आरक्षियों के खिलाफ मामला संज्ञान में आने के 24 घंटे के अंदर ही निलम्बित कर दिया। उक्त आरक्षियों पर पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर 2200 रूपये लेने का पीड़ित द्वारा आरोप लगाया गया था। जिसकी खबर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो गयी। एसपी ने इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपा है।


गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के अंबरपुर ग्राम निवासी अभय चौहान ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। बीते आठ नवंबर को अभय चौहान वाराणसी स्थित पासपोर्ट कार्यालय पर अपने आवेदन का सत्यापन कराकर घर लौट आया। इस बात की जानकारी पाकर बीते शनिवार को गम्भीरपुर थाने पर तैनात आरक्षी अतुल मिश्रा पासपोर्ट आवेदक अभय चौहान के घर पहुंच गया। आरक्षी ने अभय से पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर 2200 रुपए मांगे। इस बावत आवेदक अभय द्वारा पूछे जाने पर आरक्षी अतुल ने बताया कि पासपोर्ट सत्यापन हेतु उपर के अधिकारियों तक पैसा पहुंचाना पड़ता है। इसके बाद आरक्षी ने अभय से 2200 रुपए वसूल लिए। पीड़ित ने यह जानकारी मीडिया को दी। सोशल मीडिया पर यह खबर प्रसारित होते ही थाना प्रभारी गम्भीरपुर विनय कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त आरक्षी को तलब किया और उसे कड़ी फटकार लगाते हुए पीड़ित को पैसे वापस कराए।


 मामला एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तेवर कड़े करते हुए थाना प्रभारी से इस मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया। उनकी जांच रिपोर्ट मिलने पर एसपी ने इस मामले में संलिप्त पाए गए कंप्यूटर आपरेटर आरक्षी ज्ञान यादव, आरक्षी अतुल मिश्रा एवं विजय यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपी है। इस संबंध में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषी पाए गए आरक्षियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ मुबारकपुर रूपया डबल करने के नाम पर की धोखाधड़ी पुलिस ने वापस कराया पैसा, पीड़िता ने व्यक्त किया आभार


 आजमगढ़ मुबारकपुर रूपया डबल करने के नाम पर की धोखाधड़ी


पुलिस ने वापस कराया पैसा, पीड़िता ने व्यक्त किया आभार



उत्तर प्रदेश मुबारकपुर पुलिस ने आज साइबर क्राइम की शिकार एक महिला का पैसा उसको वापस करा दिया। पीड़िता ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।


बीते 14 अगस्त 2022 को आवेदिका आयशा परवीन पत्नी मो0 सरफराज निवासी मोहल्ला कटरा थाना मुबारकपुर के खाते से साइबर फ्राड करके पैसा डबल करने के नाम पर कुल 53551/- रूपया साइबर ठगों द्वारा काट लिया गया था। कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम द्वारा आवेदिका से तत्काल साइबर हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर 1930 पर कॉल कराकर कम्पलेन्ट नं0 33108220066480 दर्ज कराया गया था। 


पीड़िता के प्रार्थना पत्र की जाँच के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम द्वारा बैंक व साइबर सेल की मदद से आवेदिका आयशा परवीन के खाते मे कुल 23750/- रूपया वापस कराया गया है। आवेदिका फ्रॉड के माध्यम से कटा हुआ अपना रूपया वापस पाकर पुलिस का आभार व्यक्ति किया है।

फिरोजाबाद आधी रात स्कूल के पीछे खंडहर में हो रही थी हलचल अचानक पहुंची पुलिस; दृश्य देखकर खिसक गई पैरों तले जमीन


 फिरोजाबाद आधी रात स्कूल के पीछे खंडहर में हो रही थी हलचल


अचानक पहुंची पुलिस; दृश्य देखकर खिसक गई पैरों तले जमीन



उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्कूल के पीछे खंडहर में अवैध शस्त्र बनाए जा रहे थे। पुलिस ने शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से चार पिस्टल, छह तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। आगामी चुनाव में खपाने के लिए अवैध शस्त्र तैयार किए जा रहे थे। इसमें 40 हजार की पिस्टल और तमंचे की बिक्री चार हजार में होती थी। एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आने वाले चुनाव में खपाने के लिए उत्तर थाना क्षेत्र में एक स्कूल के पीछे खंडहर में शस्त्र बनाने की फैक्टरी संचालित की जा रही थी।


 थाना पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस की टीम के साथ मौके पर छापामार कार्रवाई की। यहां से जैन नगर निवासी मोनू, करीमगंज निवासी अलताफ, हिमांयुपुर निवासी सनी और आगरा के चंदरनगर निवासी मानपाल को गिरफ्तार किया है। मौके से बने और अधबने शस्त्र के अलावा उपकरण बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि इनका सरगना मानपाल है। जो पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से चार देसी पिस्टल, पांच कारतूस, छह तमंचा, छह अधबने तमंचे के अलावा उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी अनूप भारती, थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित, एसएसआई अनुज चौहान, सागर सरोहा, सत्यवीर चौधरी, लवप्रकाश मौजूद रहे।