Wednesday, 1 November 2023

आजमगढ़ सरायमीर मवेशीखाना बड़ी घटना होते होते बची


 आजमगढ़ सरायमीर मवेशीखाना बड़ी घटना होते होते बची 




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर मवेशी खाना स्थिति यूनियन बैक से सटी पूरानी जर्जर दीवार  के एका एक गिरने से आधा दर्जन बाइकें दब गयीं।कोई जानी नुकसान नही हुआ।


जानकारी के अनुसार सरायमीर कस्बा के पवई लाडपुर में स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया से सटी नौ इंच की पुरानी जर्जर दीवार लगभग साढ़े तीन बजे दिन में अचानक गिर गई। जिससे बैंक में कार्य के लिए आए ग्राहकों की छ: बाइक खड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उधर से जा रहे एक युवक के पैर में  हलकी चोट आ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर दीवार दस से दो बजे दिन में गिरी होती तो कन्या पाठशाला स्कूल में पढ़ने जाने वाली लड़कियों और कालोनी में जाने का रास्ता है ऐसे में बढी घटना होसकती थी।



आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट॥

सुल्तानपुर भाजपा विधायक की पत्नी हुईं लापता तलाश में लगीं पुलिस की कई टीमें


 सुल्तानपुर भाजपा विधायक की पत्नी हुईं लापता


तलाश में लगीं पुलिस की कई टीमें



उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर के लंभुआ से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी मंगलवार सुबह घर से अचानक गायब हो गईं। विधायक के बेटे ने गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में लगी हैं।


डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि विधायक सीताराम वर्मा का गाजीपुर सेक्टर-8 में घर है। जहां उनकी पत्नी पुष्पा वर्मा (65) परिवार संग रहती हैं। मंगलवार सुबह छह बजे पुष्पा बिना किसी को कुछ बताए ही घर से कहीं चली गईं। काफी तलाशने पर भी उनका पता न चलने पर बेटे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने पिता को खबर दी। इस पर सीताराम वर्मा सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे। इस बीच पंकज ने गाजीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।


दोपहर को विधायक ने डीसीपी से मिलकर पत्नी को तलाशने में मदद मांगी। डीसीपी ने गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस की टीमों को पुष्पा को तलाशने के लिए लगाया है। डीसीपी ने बताया कि सुबह नौ बजे के आसपास पुष्पा इंदिरानगर स्थित अरविंदो पार्क चौकी के पास देखी गई थीं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया की मदद से उनकी तलाश में लगी है। डीसीपी ने बताया कि पुष्पा वर्मा को भूलने की बीमारी है और उनका इलाज भी चल रहा है।