Monday, 24 January 2022

आजमगढ़ B.S.F. जवानों का टीकाकरण हुआ सम्पन्न


 आजमगढ़ B.S.F. जवानों का टीकाकरण हुआ सम्पन्न 

 



 उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के फूलपुर दिनाँक 24/01/2022 को फरहान कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल फूलपुर आज़मगढ़ में BSF के जवानों ने चुनाव के मद्देनजर   सुरक्षा हेतु कैंप किए हुए हैं। बीएसएफ जवानों का  कोविड-19  सुरक्षा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर की तरफ से टीकाकरण का कैंप लगाया गया जिसमें जवानों ने टीकाकरण  के कार्यक्रम  में बढ़ चढ़ के भाग लिया । 


वैक्सीनेशन कैम्प के उद्घाटनकर्ता डॉ रामअशीष सिंह यादव अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर ने भी बीएसएफ जवानों का हौसला बढ़ाया  ।



डॉ मोहम्मद अज़ीम चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के नेतृत्व में एवं UNICEF मॉनिटर गज़ाला कमर के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ । 




वैक्सीनेशन कार्यक्रम  वैक्सीनेटर पूनम एवं वेरिफायर विवेक शर्मा द्वारा किया गया ।


फरहान कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के मैनेजर , प्रधानाचार्य , एवं अध्यापकों का भरपूर सहयोग मिला । 



आजमगढ़ फूलपुर से इन्द्रराज यादव की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश भाजपा प्रत्याशी के घर से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा


 भाजपा प्रत्याशी के घर से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा



एक कार्बाइन, एक राइफल, दो बंदूक, दो पिस्टल और 34 तलवारों के साथ-साथ विभिन्न हथियार शामिल



उत्तर प्रदेश लखनऊ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव को अपने में समेटे बाह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह के घर पर 132 हथियार रखे हुए हैं। इनमें एक कार्बाइन, एक राइफल, दो बंदूक, दो पिस्टल और 34 तलवारों के साथ-साथ आठ चाकू, 31 डैगर और 53 छुरे शामिल हैं। विधायक रानी पक्षालिका सिंह का कहना है कि उनके घर पर मौजूद ये सभी हथियार एंटीक हैं और उनके परिवार को विरासत में मिले हुए हैं। 61 साल की रानी पक्षालिका सिंह मौजूदा समय में बाह छेत्र से भारतीय जनता पार्टी की विधायक हैं। इस बार भी उन्हें बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।



 रानी ने जो चुनाव आयोग के समक्ष शपथ पत्र दाखिल किया है, उसमें एक एनबीपी राइफल, एक पिस्तौल और एक बंदूक का जिक्र किया है। उनका कहना है कि बाकी के 129 हथियार उनके पति राजा महेंद्र अरिदमन सिंह के नाम पर दर्ज हैं।बाह विधानसभा सीट पर ज्यादातर समय रानी के परिवार का ही कब्जा रहा है। पहले रानी पक्षालिका सिंह के पति राजा अरिदमन सिंह चुनाव जीतते रहे थे।



 अरिदमन सिंह ने 2013 सपा में शामिल होकर जीत दर्ज की थी। तब सपा ने उन्हें मंत्री भी बनाया था। उसके बाद 2017 के चुनाव के ठीक पहले अरिदमन सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। बीजेपी ने अरिदमन सिंह को टिकट नहीं दिया, बल्कि उनकी पत्नी रानी पक्षालिका सिंह को बाह विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया । रानी पक्षालिका सिंह ने जीत की परंपरा को कायम रखते हुए बड़ी जीत दर्ज की। इस बार 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में रानी पक्षालिका सिंह को एक बार फिर बाह विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है।



 आगरा में पहले चरण में ही चुनाव हैं। ऐसे में रानी पक्षालिका सिंह ने नामांकन भी कर दिया है। नामांकन पत्र के साथ जो शपथपत्र दिया गया है, उसमें जिस तरह से 132 हथियारों का ब्यौरा है, उसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।

उत्तर प्रदेश लखनऊ सपा मुखिया के सामने आत्मदाह की कोशिश, सपा नेता पर लगाया बेटी को बंधक बनाने का आरोप


 उत्तर प्रदेश लखनऊ सपा मुखिया के सामने आत्मदाह की कोशिश, सपा नेता पर लगाया बेटी को बंधक बनाने का आरोप




उत्तर प्रदेश लखनऊ समाजवादी पार्टी परिसर के बाहर आत्मदाह के प्रयास का दौर जारी है। 



पिछलेे दिनों अलीगढ़ के एक नेता ने टिकट ना मिलने पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह किया था तो सोमवार को शाम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ियों के काफिला के सामने एक महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। सपा मुखिया जब पार्टी ऑफिस से अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे तो उनकी गाड़ी के आगे उन्नाव की महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को रोक कर किनारे किया।




महिला का आरोप है कि दो महीने से उसकी बेटी को उन्नाव जिले के दबंग राजोल सिंह ने अपने घर पर बंधक बना रखा है। इस बात की शिकायत उसने थाने से लेकर पुलिस कप्तान तक कि थी लेकिन उसे कहीं से मदद नही मिली। राजोल का संबंध समाजवादी पार्टी से है। ऐसा ज्ञात होने पर आज वो सपा कार्यालय आई और सपा मुखिया से मिलने की कोशिश कर रही थी लेकिन उसे किसी ने मिलने नही दिया।

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ में टीईटी नकल गैंग का पर्दाफाश, स्कूल प्रबंधक, प्रिसिंपल व बाबू समेत 22 गिरफ्तार, 6 फरार, 48.5 लाख का चेक व 2.70 लाख कैश बरामद


 आजमगढ़ में टीईटी नकल गैंग का पर्दाफाश, स्कूल प्रबंधक, प्रिसिंपल व बाबू समेत 22 गिरफ्तार, 6 फरार, 48.5 लाख का चेक व 2.70 लाख कैश बरामद



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ थाना रानी की सराय पुलिस ने 23 जनवरी को आयोजित होने वाले शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 के दौरान नकल कराने के लिए गैंग बनाकर साजिश करके परीक्षार्थियों से अवैध धन वसूली करना व परीक्षा की सूचिता को भंग करने के लिए एक योजनावद्ध रूप से प्रयास करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 7 कालेज के प्रबंधक, प्रिसिंपल व बाबू समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया है।




 उनके निशानदेही पर 51 लाख 20 हजार रूपये (2,70,000/- रूपया नकद व 06 चेक 48,50,000 रूपये के), दो चार पहिया वाहन व एक डायरी बरामद किया है। 




पुसिल अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि टीईटी परीक्षा में कुछ गैंग नकल कराने के फिराक में है। रानी की सराय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 कालेज के प्रबंधकों, प्रिसिंपल व बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में जानकारी हुई की यह गैंग अभ्यर्थी से नकल करने के नाम पर 3 लाख रूपए लिए है।



गिरफ्तार किए  गऐ अभियुक्त 



1. बेदप्रकाश यादव पुत्र स्व0 बलिराम यादव निवासी भदुली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ 2. सूर्यप्रकाश यादव पुत्र हरिशचन्द यादव निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ 3. देवेन्द्र यादव पुत्र बृजभान यादव निवासी अराजी अजगरा मसरकी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 4. सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय पुत्र सुनील राय निवासी कुकुड़ीपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 5. धर्मेन्द्र यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ 6. हरेन्द्र यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी धर्शन थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ 7. धर्मेन्द्र कुमार राय उर्फ बब्लू राय पुत्र रामचेत राय निवासी देवड़ा दामोदरपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ 8. कमलेश कुमार पुत्र शंकर राम निवासी हरैया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 9. तारा सिंह पटेल पुत्र खुरचुन्द पटेल निवासी दाउदपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ 10. प्रशान्त राय पुत्र स्व0 संजय राय निवासी श्रीकान्तपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ 11. इन्द्रेश यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 12. हरेन्द्र यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी सेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ 13. अरविन्द कुमार यादव पुत्र सुबेदार यादव निवासी खलिलाबाद थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ 14. नीरज कुमार सकसेना पुत्र नरेश कुमार सकसेना निवासी ज्वाला नगर थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर 15. रविन्द्र यादव पुत्र किशन लाल निवासी पनवड़िया थाना सिविल लाईन जिला रामपुर 16. सारिक जावेद पुत्र नासिम जावेद निवासी सहबादगेट थाना कोतवाली रामपुर जनपद रामपुर 17. जितेन्द्र सिंह पुत्र बलिष्टर सिंह निवासी अहमदनगर थैगा थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर 18. अर्शी पत्नी सारिक जावेद निवासी सहबादगेट थाना कोतवाली रामपुर जनपद रामपुर 19.साजिदा पत्नी जफर खान निवासी सहबादगेट थाना कोतवाली रामपुर जनपद रामपुर 20.नाजिया पत्नी मुकर्रम अली निवासी बजरिया खान जनपद रामपुर, 21. जफर खान पुत्र आलम खान ग्राम साहबाद गेट थाना कोतवाली रामपुर जनपद रामपुर, 22. अरविन्द गुप्ता पुत्र जगअवतार गुप्ता निवासी राजद्वारा थाना कोतवाली रामपुर जनपद रामपुर



 


गिरफ्तार स्कूल के प्रबंधक/प्रिसिंपल/स्टाप व स्कूल का नाम 


 

हरिशचन्द्र इण्टर कालेज आजमपुर, कंधरापुर 1-सूर्यप्रकाश यादव पुत्र हरिशचन्द यादव निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक) 2-धर्मेन्द्र यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़(अध्यापक) 3- हरेन्द्र यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी धर्शन थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ (बाबू) स्कूल का नाम- मार्डन इण्टर कालेज भदुली, सिधारी आजमगढ़ ।’ 1-बेदप्रकाश यादव पुत्र स्व0 बलिराम यादव निवासी भदुली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ( प्रबंधक) ’स्कूल का नाम- क्रास वैली इण्टर कालेज, सठियावं’ 1-सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय पुत्र सुनील राय निवासी कुकुड़ीपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक) ’स्कूल का नाम- नारायण पब्लिक स्कूल लक्षिरामपुर’1-देवेन्द्र यादव पुत्र बृजभान यादव निवासी अराजी अजगरा मसरकी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक) ’स्कूल का नाम- महात्मा इण्टर कालेज सेठवल रानी की सराय’1-हरेन्द्र यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी सेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक) 2-अरविन्द कुमार यादव पुत्र सुबेदार यादव निवासी खलिलाबाद थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (बाबू) ’स्कूल का नाम- जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय आजमगढ़’ 1.धर्मेन्द्र कुमार राय उर्फ बब्लू राय पुत्र रामचेत राय निवासी देवड़ा दामोदरपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ (बाबू) ’स्कूल का नाम- जीयनपुर स्कूल’ 1-कमलेश कुमार पुत्र शंकर राम निवासी हरैया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक) ’स्कूल का नाम- आजाद इण्टर कालेज आहोपट्टी कोतवाली’ 1-इन्द्रेश यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक)




फरार आरोपी


1. मुकेश राय उर्फ रिंटू राय पुत्र हृदयनरायन राय निवासी मानपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 2. सुनील कुमार यादव पुत्र अज्ञात निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 3. तुसार सिंह पुत्र अज्ञात पता (देवदास इण्टर कालेज संवेदा थाना जहानागंज ), आजमगढ़ (प्रबंधक) 4. धीरज राय पुत्र अज्ञात पता (कर्मचारी विपलव विक्रम राय महिला महा विद्यालय हरैया जीयनपुर) , आजमगढ़ 5. धर्मेन्द्र पुत्र अज्ञात निवासी हाजीपुर बम्भौर थाना मुबारकपुर , आजमगढ़ 6. अनन्त कुमार पुत्र अज्ञात निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 7. सिकन्दर यादव पुत्र अज्ञात ( प्रबन्धक महात्मा इण्टर कालेज सेठवल) निवासी सेमरहा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ 8. जगजीवन पुत्र अज्ञात पता अज्ञात (अध्यापक , हरिश चन्द्र इण्टर कालेज कंधरापुर)



गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम


प्र0नि0 दिलीप कुमार सिंह मय हमराह का0 सुधांशू यादव, का0 राहुल यादव ,स्वाट टीम प्रभारी प्रथम उ0नि0 श्री संजय सिंह , हे0का0 सुरेन्द्र यादव, हे0का0 दीलिप पाठक, हे0का0 सत्येन्द्र यादव, का0 अमित सिंह, का0 अभिमीत तिवारी , का0 पवन यादव, का0 रणजीत सिंह, का0 यशवन्त सिंह, का0 उमेश यादव स्वाट टीम द्वितीय / सर्विलांस सेल प्रभारी उ0नि0 श्री राजकुमार सिंह, का0 प्रदीप पाण्डेय , का0 सनी नागर, का0 सुनील प्रजापति, का0 अवनीश सिंह पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के पीआरओ उ0नि0 श्री ज्ञानचन्द शुक्ला व0उ0नि0 नवल किशोर सिंह मय हे0का0 विनोद यादव, हे0का0 जयप्रकाश यादव, रि0का0 सन्दीप कुमार, म0का0 मीनू देवी , म0का0 पुजा पाण्डेय



नोट- पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम (उ0नि0 ज्ञान चन्द्र शुक्ला पीआरओ पुलिस अधीक्षक को 20 हजार रूपये तथा अन्य पुलिस टीम को 25 हजार रूपये ) को पुरस्कृत किया गया है।